Elleen News

Hot News

जालंधर में 78 लाख की ठगी, एक प्लॉट का तीन लोगों के साथ किया सौदा, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

जालंधर: जालंधर में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां एक ठग ने एक ही प्लाट का तीन जगह पर सौदा कर 78 लाख की ठगी कर ली। थाना 8 की पुलिस ने आरोपी शौलेंद्र कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। पुलिस उसकी तलाश में संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

पुलिस को दी शिकायत में जवाहर नगर के रहने वाले इंद्रजीत सिंह ने बताया कि कैलाश नगर निवासी शैलेन्द्र कुमार ने उन्हें जालंधर-पठानकोट बाईपास चौक के पास स्थित एक प्लॉट दिखाया और सौदा किया। उन्होंने लाखों रुपए डिपॉजिट के तौर पर दिए थे।

बयाना देने के बाद जब उसने तय तिथि पर प्लॉट की रजिस्ट्री कराने के लिए फोन किया तो शैलेंद्र कुमार उसे बार-बार टालता रहा।

इतना ही नहीं उन्होंने रजिस्ट्रेशन कराने से भी इनकार कर दिया। इसके बाद पीड़ित इंदरजीत सिंह ने आरोपियों के खिलाफ थाना 8 में शिकायत दर्ज कराई। जांच करने पर पता चला कि उक्त प्लॉट का मालिक शैलेन्द्र कुमार पहले ही तीन लोगों से 78 लाख रुपए ले चुका है। लंबी जांच के बाद आखिरकार पुलिस ने आरोपी शैलेन्द्र कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। थाना 8 के एसएचओ इंस्पेक्टर संजीव कुमार का कहना है कि आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Translate »