Elleen News

Hot News

Sports

Jalandhar Police को बड़ी सफलता, करीब 3 करोड़ रुपए और विदेशी करंसी के साथ आरोपी काबू

जालंधर: जालंधर में संत नगर के पास नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने शक के आधार पर एक काले रंग की क्रेटा कार को रोका और उसकी तलाशी ली तो उसमें से भारी मात्रा में नकदी बरामद हुई। देर रात तक आरोपी पुलिस को कोई ठोस दस्तावेज नहीं दिखा पाया था, जिसके बाद आरोपी की गिरफ्तार किया गया। आरोपी से पुलिस ने करीब 3100 अमेरिकी डॉलर और करीब 3 करोड़ भारतीय रुपए बरामद किए हैं। जॉइंट कमिश्नर संदीप शर्मा ने बताया कि थाना नवी बारादरी की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त आरोपी भारी मात्रा में कैश लेकर आ रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस पार्टी ने टी-प्वाइंट बशीरपुरा के पास चेकिंग के लिए नाकाबंदी कर दी। पुलिस के साथ काले रंग की क्रेटा कार के आने की सूचना दी थी। इस दौरान सामने से उक्त गाड़ी आती देखी गई, गाड़ी को रोक कर चैकिंग शुरू की गई। आरोपी ने मौके पर अपना नाम पुनीत सूद उर्फ ​​गांधी निवासी कटरा मोहल्ला नजदीक दशहरा ग्राउंड होशियारपुर बताया। भारतीय रुपए कुल 2,93,05,800 बरामद किए गए। साथ ही आरोपी के पास से करीब 3100 रुपए अमेरिकी डॉलर भी थे। पुलिस ने केस में नशा तस्कर, शराब तस्करी, आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराए जोड़ी है। ऐसे में पुलिस मान कर चल रही है कि उक्त पैसा नशा तस्करी की कमाई और 2 नंबर का है। पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा ने बताया कि पता लगाया जा रहा है कि आरोपी ने हवाला का पैसा कहां से इकट्ठा किया और कहां पहुंचाया। उन्होंने बताया कि कमिश्नरेट पुलिस जालंधर को अपराध मुक्त शहर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है और इस नेक काम के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी। स्वपन शर्मा ने कहा कि कानून का उल्लंघन करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वे कितने भी खतरनाक क्यों न हों और ऐसे मामलों में कानून अपना काम करेगा।

Jalandhar Police को बड़ी सफलता, करीब 3 करोड़ रुपए और विदेशी करंसी के साथ आरोपी काबू Read More »

AFG vs BAN: अफगानिस्तान ने रचा इतिहास, बांग्लादेश को हराकर पहुंची सेमीफाइनल में; ऑस्ट्रेलिया को किया बाहर

किंग्सटाउन: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अफगानिस्तान ने इतिहास रच दिया है। अफगानिस्तान ने सुपर-8 की रोमांचक जंग में बांग्लादेश को मात दे दी है। बांग्लादेश के बाहर होने के साथ ऑस्ट्रेलिया के मंसूबों पर भी पानी फिर चुका है। अफगानिस्तान ग्रुप-1 में सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली दूसरी टीम बनी। मुकाबला अंत तक तराजू पर रखा नजर आया, लेकिन अंत में अफगानिस्तान की टीम ने 8 रन से रोमांचक जीत दर्ज की। इस मैच में अफगानिस्तान के प्रदर्शन के साथ ही टीम का भरपूर ड्रामा भी देखने को मिला। जिसका अफगानी टीम को फायदा मिल गया। मुकाबले में अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। लेकिन टीम की बैटिंग नाजुक नजर आई। गुरबाज ने एक छोर संभाले रखा और 43 रन की बहुमूल्य पारी खेली। अंत में राशिद खान ने भी 3 छक्कों की बदौलत 19 रन ठोके। इन पारियों की बदौलत अफगानिस्तान ने बांग्लादेश के सामने 116 रन का मामूली लक्ष्य रख दिया। जवाबी कार्यवाही में बांग्लादेश ने भी शानदार अंदाज में टक्कर दी। लिटन दास की बल्लेबाजी की बदौलत बांग्लादेश की टीम आगे निकलती नजर आ रही थी। साथ ही मुकाबले पर बारिश का साया था। बारिश को वरदान बनाने के लिए मैदान के बाहर से कोच जोनाथन ट्रॉट ने प्लेयर्स की तरफ मैच डिले करने का इशारा कर दिया। जिसके बाद गुलबदिन ने सरेआम हैमिस्ट्रिंग की एक्टिग कर दी। मैच में देरी हुई और फिर बारिश आ गई। जिसके चलते डकवर्थ लुईस नियम के मुताबिक अफगानिस्तान 2 रन से आगे रही। बांग्लादेश की टीम ने मैच में पूरी तरह से पकड़ बना ली थी। लेकिन राशिद खान और गुलबदिन नायब ने बाजी पलट दी। दोनों गेंदबाजों ने 4-4 विकेट अपने नाम किए। वहीं, गुलबदिन नायब ने भी टीम को एक विकेट दिलाया। जीत के बाद अफगानिस्तान टीम खुशी के आंसुओं में डूबी नजर आई। वहीं, इस जीत के साथ इस टीम ने ऑस्ट्रेलिया को भी वर्ल्ड कप से विदाई दे दी है। इतिहास में पहली बार अफगानिस्तान की टीम ने टी20 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया है।

AFG vs BAN: अफगानिस्तान ने रचा इतिहास, बांग्लादेश को हराकर पहुंची सेमीफाइनल में; ऑस्ट्रेलिया को किया बाहर Read More »

चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज ने तोड़ा फैन का iPhone, फिर खिलाड़ी ने दिया खास तोहफा! VIDEO वायरल

नई दिल्ली: चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज डैरेल मिचेल का एक नया वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में डैरेल मिचेल की दरियादिली दिखाई दे रही है। वीडियो धर्मशाला में खेले गए पंजाब और चेन्नई के मैच से पहले का है। प्रैक्टिस सेशन के दौरान डैरेल मिचेल के बल्ले से लगी एक गेंद वहां मौजूद एक फैन को लग गई। गेंद लगने से उस फैन का मोबाइल टूट गया। इसके बाद डैरेल मिचेल ने उसे एक स्पेशल तोहफा दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग डैरेल मिचेल की दरियादिली की जमकर तारीफ कर रहे हैं। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि डैरेल मिचेल छोटे नेट के पास पुल शॉट्स की प्रैक्टिस कर रहे हैं। कुछ शॉट्स नेट पर लगते हैं। इसी दौरान मिचेल के बल्ले से लगी एक गेंद नेट्स के ऊपर से वहां मौजूद एक युवा दर्शक को जाकर लगती है। यह दर्शक आईफोन से मिचेल का वीडियो बना रहा था। लेकिन शॉट लगने से उसका मोबाइल तो टूटता ही है, उसे भी चोट लग जाती है।  

चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज ने तोड़ा फैन का iPhone, फिर खिलाड़ी ने दिया खास तोहफा! VIDEO वायरल Read More »

Translate »