Elleen News

Hot News

गृह मंत्रालय ने बनाया IPS सदानंद वसंत को NIA का DG, दिनकर गुप्ता की लेंगे जगह, आईपीएस पीयूष आनंद को मिली ये जिम्मेदारी

नई दिल्ली: गृह मंत्रालय ने आईपीएस सदानंद वसंत को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) का महानिदेशक नियुक्त किया है। आईपीएस पीयूष आनंद को एनडीआरएफ का नया डीजी और आईपीएस राजीव कुमार शर्मा को पुलिस अनुसंधान और विकास ब्यूरो का महानिदेशक बनाया गया है। गृह मंत्रालय के प्रस्ताव को केंद्र सरकार की कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने भी मंजूरी दे दी है।

केंद्रीय गृह मंत्रालय के द्वारा जारी आदेश के मुताबिक आईपीएस सदानंद वसंत को 31 दिसंबर 2026 तक राष्ट्रीय जांच एजेंसी के महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है। सदानंद वसंत मौजूदा NIA महानिदेशक दिनकर गुप्ता की जगह लेंगे। बता दें कि दिनकर गुप्ता 31 मार्च 2024 को सेवानिवृत्त होंगे।

पुलिस अनुसंधान और विकास ब्यूरो पद के लिए राजीव शर्मा, बालाजी श्रीवास्तव की जगह लेंगे। राजीव शर्मा को 30 जून 2026 तक के लिए नियुक्त किया गया है। मौजूदा बालाजी श्रीवास्तव भी अपने पद से 31 मार्च 2024 को रिटायर हो रहे हैं जबकि एनडीआरएफ के लिए आईपीएस पीयूष आनंद को अगला डायरेक्टर जनरल नियुक्त किया गया है। पीयूष आनंद वर्तमान महानिदेशक अतुल करवाल की जगह लेंगे

Translate »