अमेरिका से दुखद खबर, पंजाबी नौजवान की दिल का दौरा पड़ने से हुई मौत
गुरदासपुर: रोजी-रोटी कमाने के लिए विदेश गए पंजाबियों की मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है। हर दिन कोई ना कोई ऐसी दुखद खबर सामने आ ही जाती है। ऐसी ही एक दुखद खबर अमेरिका से सामने आई है। अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक पंजाबी युवक की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई है। मृतक की पहचान 30 वर्षीय अजयपाल सिंह के रूप में हुई है। वह गुरदासपुर जिले के डेरा बाबा नानक थाने के अलावलवाल गांव का रहने वाला था। जवान बेटे की मौत से परिवार को बड़ा सदमा लगा है। वहीं, गांव के युवक की अचानक मौत से पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई है। गांव के सरपंच जगजीवन सिंह ने बताया कि बिजली बोर्ड में एसडीओ समाजसेवी सिंह गिल का बेटा अजयपाल सिंह गिल आठ साल पहले अमेरिका गया था। वह वहां कैलिफोर्निया में रहता था। वह अभी भी अकेला था। कैलिफोर्निया में उनके दोस्तों ने फोन पर बताया कि रोज की तरह वे एक साथ सोए थे, लेकिन अजयपाल सिंह सुबह नहीं उठे। उन्हें पता चला कि रात में दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई।
अमेरिका से दुखद खबर, पंजाबी नौजवान की दिल का दौरा पड़ने से हुई मौत Read More »