Elleen News

Hot News

पंजाबी व्यापारी ने कंगना रनौत को थप्पड़ जड़ने वाली CISF महिला जवान के लिए किया बड़ा ऐलान

चंडीगढ़: एक्ट्रेस कंगना रनौत को थप्पड़ मारने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। कुछ लोग सीआईएसएफ महिला जवान को गलत बता रहे हैं तो कुछ महिला कर्मचारी कुलविंदर कौर के समर्थन में बयान दे रही हैं। ऐसा ही एक ऐलान पंजाबी बिजनेसमैन ने किया है। उन्होंने कहा कि मैं सीआईएसएफ की महिला जवान कुलविंदर कौर को दिल से सलाम करता हूं, जिन्होंने चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कंगना रनौत को थप्पड़ मारकर पंजाबी और पंजाबियत को बचाने के लिए मैं उन्हें 1 लाख रुपये का इनाम दूंगा।

आपको बता दें कि इससे पहले सोनिया मान भी सीआईएसएफ महिला जवान के समर्थन में उतर चुकी हैं। उन्होंने यह भी कहा कि कुलविंदर कौर ने जो किया वह सही है और अगर मैं उनकी जगह होती तो यही करती। इतना ही नहीं कुलविंदर कौर को किसान संगठनों का भी समर्थन मिल रहा है। किसान नेता मांग कर रहे हैं कि कंगना का डोप टेस्ट कराया जाए।

बता दें कि सीआईएसएफ की महिला कांस्टेबल कुलविंदर कौर को हिरासत में ले लिया गया है और उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है। सीआईएसएफ के कमांडेंट ने आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस को बुलाया है।

Translate »