चंडीगढ़: पंजाब में 22 दिन पहले चुनाव आयोग द्वारा हटाए गए पठानकोट, फाजिल्का, जालंधर ग्रामीण, मलेरकोटला और बठिंडा के SSP को नियुक्ति मिल गई है। सरकार की तरफ से आदेश जारी किए गए हैं। जालंधर रूरल SSP पद से हटाए गए मुखविंदर सिंह भुल्लर को अब AIG एजीटीएफ जालंधर लगाया गया है। नीचे देखें पूरी लिस्ट-
पंजाब में 1 IPS और 5 PPS अधिकारियों की हुई नियुक्ति, जालंधर AGTF में मुखविंदर भुल्लर को AIG लगाया; देखें पूरी लिस्ट
