Elleen News

Hot News

Punjab

अनूठी पहलः लोकसभा मतदान 2024 से जुड़े सवालों के मिलेंगे जवाब, 19 अप्रैल को FB पर LIVE होंगे पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी

चंडीगढ़: लोक सभा मतदान- 2024 के सम्बन्ध में पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी द्वारा अनूठी पहल करते हुये 19 अप्रैल दिन शुक्रवार को सुबह 11.00 से 11.30 बजे तक सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर लाइव होकर लोगों/ वोटरों की तरफ से पूछे सवालों के जवाब दिए जाएंगे। इस लाइव प्रोग्राम का नाम ‘टॉक टू योर सीईओ पंजाब’ रखा गया है। इस संबंधी जानकारी देते हुये सिबिन सी ने बताया कि ‘ इस बार 70 पार’ के लक्ष्य को हासिल करने के लिए और लोगों को वोट डालने सम्बन्धी जागरूक करने के लिए अलग- अलग तरह के प्रोग्राम चलाए जा रहे हैं। फेसबुक लाइव से पहले मुख्य निर्वाचन अधिकारी के दफ़्तर की तरफ से एक नियमित पोडकास्ट की शुरुआत भी की गई है जिसमें चुनाव प्रक्रियाओं के मुख्य पहलूओं, जैसे कि वोटर रजिस्ट्रेशन, वोटिंग प्रक्रियाएं और नागरिकों की वोटिंग में भागीदारी की महत्ता पर रौशनी डाली जाती है जिससे वोटर जागरूकता और लोगों की भाागीदारी को बढ़ाया जा सके। सिबिन सी ने बताया कि उनकी तरफ से फेसबुक पर @TheCeoPunjab के अधिकारित पेज पर लाइव होकर 19 अप्रैल दिन शुक्रवार को सुबह 11.00 बजे से 11.30 बजे तक लोक सभा मतदान से जुड़े लोगों के सवालों के जवाब दिए जाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि कोई भी व्यक्ति इस आधे घंटे के लाइव सैशन के दौरान उनको कूमैंट करके सवाल पूछने के इलावा अपनी शिकायतें और सुझाव भी दे सकता है। सवाल या सुझाव लाइव के दौरान भी पूछे जा सकते हैं या सुबह 11 बजे से पहले फेसबुक, इंस्टाग्राम या एक्स पर भी भेजे जा सकते हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने आगे बताया कि इस लाइव का मकसद मतदान के बारे लोगों की शंकाओं को दूर करना और उनको वोटिंग में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करना है। सिबिन सी ने कहा उनके दफ़्तर द्वारा पहले ही सोशल मीडिया हैंडलों (फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स और यूट्यूब) पर लोक सभा मतदान 2024 से सम्बन्धित हिदायतें और विवरणों को लगातार अप्पडेट किया जाता है और हाल में ही उनके दफ़्तर ने सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर सक्रिय भूमिका निभाने के लिए देश भर में दूसरा स्थान प्राप्त किया है।

अनूठी पहलः लोकसभा मतदान 2024 से जुड़े सवालों के मिलेंगे जवाब, 19 अप्रैल को FB पर LIVE होंगे पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी Read More »

PSEB 10th Result 2024 DECLARED: पंजाब बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, इस Direct Link से करें चेक

PSEB 10th Result 2024 DECLARED: पंजाब बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, इस Direct Link से करें चेक PSEB 10th Result 2024 DECLARED: पंजाब स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (PSEB) ने कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. जो भी छात्र इस परीक्षा के लिए शामिल हुए हैं, वे पंजाब बोर्ड (Punjab Board) की आधिकारिक वेबसाइटों pseb.ac.in और indiaresults.com पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. रिजल्ट की घोषणा एक आधिकारिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में की गई है. हालांकि, स्कोरकार्ड 19 अप्रैल को उपलब्ध कराए जाएंगे. इसके अलावा छात्र सीधे इस लिंक https://pseb.ac.in/ के जरिए भी कक्षा 10वीं का रिजल्ट चेक कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम से भी रिजल्ट देख सकते हैं. यह स्कोरकार्ड प्रोविजनल होगा और छात्र अपने संबंधित स्कूलों से अपनी फाइनल मार्कशीट एकत्र करनी होगी. पंजाब बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट अपने रोल नंबर, जन्म तिथि, आवेदन संख्या और पंजीकरण संख्या सहित अपने लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करके चेक कर सकते हैं. पीएसईबी द्वारा उपलब्ध कराए गए आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार कुल 2,97,048 से अधिक छात्र कक्षा 10वीं की परीक्षा के लिए शामिल हुए थे. इसके लिए 3,808 से अधिक परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई थी. PSEB 10th Result 2024 ऐसे करें चेक पंजाब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटों pseb.ac.in, indiaresults.com पर जाएं.मुखपृष्ठ पर रिजल्ट सेक्शन पर क्लिक करें.इसके बाद उस लिंक पर क्लिक करें, जहां PSEB 10th Result 2024 लिखा हो.अपना क्रेडेंशियल जैसे रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.आपका PSEB 10th Result 2024 स्क्रीन पर दिखाई देगा.रिजल्ट चेक करें और भविष्य के संदर्भ के लिए सेव करें. PSEB 10th Result 2024 SMS के जरिए भी करें चेक फ़ोन पर मैसेज एप्लिकेशन खोलें.“PB10” टाइप करें और उसके बाद अपना “रोल नंबर” टाइप करें.टेक्स्ट संदेश 56767650 पर भेजें.आपका रिजल्ट SMS के जरिए मिल जाएगा.

PSEB 10th Result 2024 DECLARED: पंजाब बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, इस Direct Link से करें चेक Read More »

BJP ने होशियारपुर से काटा केंद्रीय राज्य मंत्री सोमनाथ का टिकट, इस नेत्री को चुनावी मैदान में उतारा, देखें भाजपा की दूसरी लिस्ट…

चंडीगढ़: भाजपा ने लोकसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इसमें बठिंडा से पूर्व अकाली मंत्री सिकंदर सिंह मलूका की सेवामुक्त IAS अफसर बहू परमपाल कौर सिद्धू को टिकट दी गई है। यहां उनका मुकाबला अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल की 3 बार की सांसद पत्नी हरसिमरत कौर बादल से हो सकता है। होशियारपुर से केंद्रीय राज्य मंत्री सोमप्रकाश की पत्नी अनिता सोमप्रकाश को टिकट दी गई है। अभी इस सीट से सोमप्रकाश सांसद हैं। हालांकि उनकी सेहत ठीक न होने की वजह से उनकी पत्नी को कैंडिडेट बनाया गया है। खडूर साहिब से भाजपा ने मनजीत सिंह मन्ना मियाविंड को टिकट दिया गया है। इससे पहले 30 मार्च को भाजपा ने लोकसभा उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी। इसमें 6 उम्मीदवारों का ऐलान किया गया था।

BJP ने होशियारपुर से काटा केंद्रीय राज्य मंत्री सोमनाथ का टिकट, इस नेत्री को चुनावी मैदान में उतारा, देखें भाजपा की दूसरी लिस्ट… Read More »

लुधियाना में डेढ़ फुट लंबे सांप ने बच्चे को काटा, मार्केट से सामान लेकर लौट रहा था घर; अस्पताल में भर्ती

लुधियाना: लुधियाना के राम नगर में मार्केट से सामान लेने गए एक बच्चे को सांप ने काट लिया। इस घटना के बाद परिवार तुरंत बच्चे को लेकर सिविल अस्पताल पहुंचा। बच्चे की पहचान आशुतोष के रूप में हुई है। डॉक्टरों ने आशुतोष के ब्लड टेस्ट किए है। फिलहाल अभी उसकी हालत ठीक है। इस संबंध में उसके दादा कुमार गोस्वामी ने कहा कि वह राम नगर इलाके से आए है। उनके भांजे का बेटा आशुतोष बाजार से सामान खरीद कर घर आ रहा था। अचानक रास्ते में करीब डेढ़ फूट लंबे सांप ने उसे काट लिया। घबराहट के मारे बच्चे ने परिवार को घटना की जानकारी दी। प्राथमिक उपचार देकर उसे तुरंत सिविल अस्पताल लाया गया है।

लुधियाना में डेढ़ फुट लंबे सांप ने बच्चे को काटा, मार्केट से सामान लेकर लौट रहा था घर; अस्पताल में भर्ती Read More »

सोने के गहने बनाने वाला कारीगर 50 लाख का सोना लेकर फरार, पंजाब पुलिस तलाश में जुटी

मोगा: सर्राफा बाजार में सोने के आभूषण बनाने वाला एक कारीगर 50 लाख रुपये का सोना लेकर फरार हो गया। पुलिस ने फरार व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। थाना सिटी साउथ के सहायक अधीक्षक लखवीर सिंह ने बताया कि मोगा के प्रेम नगर निवासी राज हलदर के बेटे आब हलदर ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि अब्दुल अजीम मलिक पुत्र अब्दुल हकीम मलिक ग्राम रूद्राणी, जिला हुगली, थाना धनियाखाली, पश्चिम बंगाल, हाल निवासी आबाद अहाता बदन सिंह को सोने के आभूषण बनाने के लिए 162 ग्राम सोना और अन्य दुकानदारों से कुल 73 तोला 4 ग्राम सोना दिया गया था। लेकिन अब्दुल अजीम उसका और दुकानदार का सोना लेकर फरार हो गया, उसने बताया कि सोने की कीमत करीब 50 लाख रुपए थी। जब उसे इस बारे में पता चला तो उसने इसकी सूचना पुलिस को दी और पुलिस ने पीड़ित अब हलदर की शिकायत पर अब्दुल अजीम के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और उसकी तलाश शुरू कर दी।

सोने के गहने बनाने वाला कारीगर 50 लाख का सोना लेकर फरार, पंजाब पुलिस तलाश में जुटी Read More »

पंजाब में प्रेम प्रसंग के चलते लड़की घर छोड़कर प्रेमी संग फरार, आहत पिता ने उठाया खौफनाक कदम

जगराओं: जगराओं के गांव बरसाल में प्रेम प्रसंग के चलते एक लड़की पड़ोस के लड़के संग फरार हो गई। इस आहत होकर पिता ने लोकलाज के चलते फांसी लगाकर जान दे दी। मृतक की पहचान गुरअवतार सिंह निवासी गांव बरसाल जगराओं के रूप में हुई है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी लड़के समेत उसकी मां, बहन व जीजा पर थाना सदर में मामला दर्ज कर लिया। आरोपियों की पहचान जश्नप्रीत सिंह, ऊषा रानी निवासी गांव बरसाल सनमप्रीत कौर उर्फ सिम्मी व मनोहर सिंह निवासी तुगल के रूप में हुई है। जानकारी देते हुए चौकीमान पुलिस चौकी के इंचार्ज रणधीर सिंह ने बताया कि मृतक गुरअवतार की पत्नी दविंदर कौर ने बताया कि उसका पति ड्राइवर था। वह खुद बुटिक की दुकीन पर काम करती है। जबकि उनकी बेटी यूनिवर्सिटी में कॉल सेंटर में नौकरी करती है। वहीं पर आरोपी युवक जश्नप्रीत सुरक्षागार्ड की नौकरी करता है। उन्होंने बताया दो दिन पहले उनकी बेटी काम पर गई, लेकिन शाम तक वापस नहीं लौटी तो उन्होंने बेटी की तलाश शुरू की। यूनिवर्सिटी में पता चला कि लड़की 3 बजे ही छुट्‌टी लेकर चली गई। जिसके बाद पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई तो पुलिस ने अपने स्तर पर पता करने की बात कह कर मामले की जांच शुरू कर दी। इसी दौरान उन्हें पता चला कि आरोपी लड़का भी अपने घर पर नहीं है। जिसके बाद उन्हें यकीन हो गया कि आरोपी लड़का ही अपनी मां, बहन व जीजा के साथ मिलकर उनकी बेटी को शादी का झांसा देकर भगा कर ले गया। इस दौरान बेटी की तलाश में अपने देवर के घर चली गई। जबकि उसका पति गांव बरसाल में अकेला था। इस दौरान उसके पति का फोन आया कि वह आत्महत्या करने लगा है। वह लोगों के ताने नहीं सुन सकता है। आरोपियों ने उसकी बेटी को भगाकर उसे बेज्जत करने की कोशिश की है। इसी से दुखी होकर वह यह कदम उठा रहा है। अपने पति का फोन सुनकर वह तुरंत देवर के साथ अपने घर गांव बरसाल पहुंची। तो उसका पति चुनरी के सहारे फंदे से लटक रहा था। पुलिस ने पीड़ित महिला के बयानों पर आरोपी लड़के जश्नप्रीत, उसकी मां बहन व जीजा पर थाना सदर में मामला दर्ज कर लिया। पुलिस के मुताबिक चारों आरोपी अभी फरार है।

पंजाब में प्रेम प्रसंग के चलते लड़की घर छोड़कर प्रेमी संग फरार, आहत पिता ने उठाया खौफनाक कदम Read More »

सुप्रसिद्ध Education Consultant Vinay Hari के इमिग्रेशन दफ्तर में लगी भयानक आग, Passports समेत जरूरी दस्तावेज जलकर राख, करोड़ रुपए का हुआ नुकसान; देखें VIDEO

जालंधर: सुप्रसिद्ध Education Consultant Vinay Hari के इमिग्रेशन दफ्तर में देर रात भयानक आग लग गई। इस आग के कारण दफ्तर में रखे पासपोर्ट सहित अन्य जरूरी दस्तावेज जलकर राख हो गए। रात 11 बजकर 40 मिनट पर आग की सूचना पाकर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाने के लिए करीब 30 गाड़ियों का इस्तेमाल किया। प्राथमिक जांच में आग लगने का कारण शॉट सर्किट बताया जा रहा है। देखें VIDEO- जानकारी के अनुसार आग विनय हैरी के मेन ऑफिस में लगी थी। आग इतनी भयानक थी कि एक-एक कर सारे फ्लोर आग की चपेट में आ गए। एजेंट विनय हैरी ने बताया कि उन्हें रविवार की रात को 11:30 बजे सारे घटनाक्रम की सूचना मिली थी। बताया जा रहा है कि फायर ब्रिगेड ने सुबह चार बजे कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। विनय हैरान के अनुसार, इस आग के चलते उन्हें करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है।

सुप्रसिद्ध Education Consultant Vinay Hari के इमिग्रेशन दफ्तर में लगी भयानक आग, Passports समेत जरूरी दस्तावेज जलकर राख, करोड़ रुपए का हुआ नुकसान; देखें VIDEO Read More »

ड्यूटी पर जा रहे पंजाब पुलिस मुलाजिम की मौत, पीछे छोड़ गए दो बेटियां; गाड़ी के आगे आवारा पशू आने से हुआ हादसा

मोगा: मोगा के बाघापुराना के ठट्ठी भाई गांव के पास ड्यूटी पर जा रहा पंजाब पुलिस का एक मुलाजिम हादसे का शिकार हो गया। ड्यूटी पर जा रहे एक पुलिसकर्मी की कार पेड़ से टकरा गई, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान 30 वर्षीय बूटा सिंह निवासी गांव ठट्ठी भाई के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार ठट्ठी भाई निवासी 33 वर्षीय बूटा सिंह हर रोज की तरह आज सुबह करीब 5 बजे अपनी वर्ना कार में निहाल सिंह वाला ड्यूटी पर जा रहा था। इसी दौरान उनकी कार के सामने एक आवारा जानवर आ गया और उसे बचाने के चक्कर में ये दर्दनाक हादसा हो गया। बूटा सिंह की अनियंत्रित कार पेड़ से जा टकराई और कर्मचारी की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक बूटा सिंह दो बेटियों का पिता था।

ड्यूटी पर जा रहे पंजाब पुलिस मुलाजिम की मौत, पीछे छोड़ गए दो बेटियां; गाड़ी के आगे आवारा पशू आने से हुआ हादसा Read More »

पंजाब में विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष की हत्या, बाइक पर आए अपराधियों ने तेजधार हथियारों से बोला हमला; किसी को नहीं लगी कोई खबर

  नंगल: विश्व हिंदू परिषद के नंगल के अध्यक्ष विकास प्रभाकर की दो अज्ञात लोगों ने तेजधार हथियारों से हमला कर उनकी हत्या कर दी। इस मर्डर के बारे में किसी आस पड़ोस के लोगों को कानों कान खबर नहीं हुई। हालांकि, पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। जानकारी के अनुसार विकास प्रभाकर अपनी दुकानपर बैठे थे। तभी अज्ञात लोगों ने तेजधार हथियारों से हमला किया और आराम से फरार हो गए। पड़ोस के दुकान का एक कर्मचारी विकास की दुकान से सामान लेने गया तो उसने विकास को जख्मी हालात में देखा और अपने मालिक को जाकर बताया तो दुकानदार मनीष न अन्य दुकानदारों के साथ विकास को गंभीर हालात में सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया लेकिन अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस को सीसीटीवी कैमरों में दो संदिग्ध लोग नजर आए हैं, जो एक्टिवा पर सवार थे और हैल्मेट पहने हुए थे। इधर, वारदात की जानकारी मिलते ही डीएसपी अजय सिंह, थाना प्रभारी इंसपेक्टर रजनीश चौधरी भी मौके पर पहुंचे और क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की। डीएसपी अजय सिंह ने कहा कि बैसाखी के मौके पर इस तरह की वारदात होना बहुत दुर्भाग्य पूर्ण है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने के लिए टीमों का गठन किया गया है।

पंजाब में विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष की हत्या, बाइक पर आए अपराधियों ने तेजधार हथियारों से बोला हमला; किसी को नहीं लगी कोई खबर Read More »

लुधियाना: स्क्रैप गोदाम में कंप्रेसर खोलते समय जबरदस्त धमाका, एक युवक गंभीर रूप से घायल; इलाके में अफरा-तफरी

लुधियाना: लुधियाना के बसंत नगर में आज सुबह एक स्कैप गोदाम में कंप्रेसर फटने से धमाका हो गया। इस धमाके में एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसें डीएमसी में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है। लोगों के मुताबिक आज जब मजदूर कंप्रेसर खोल रहे थे तो अचानक विस्फोट हो गया। इस घटना से इलाके के लोग सहम गए। अफरा-तफरी का माहौल बन गया। जानकारी के अनुसार, दीपक ट्रेडर करीब 35 साल से बसंत नगर में कारोबार कर रहा है। हादसे में राजन नाम का युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल को डीएमसी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

लुधियाना: स्क्रैप गोदाम में कंप्रेसर खोलते समय जबरदस्त धमाका, एक युवक गंभीर रूप से घायल; इलाके में अफरा-तफरी Read More »

Translate »