लद्दाख: लद्दाख में भारतीय जवानों के साथ बड़ा हादसा हो गया। लद्दाख के दौलत बेग ओल्डी में सेना के जवानों का टैंक अभ्यास चल रहा था। इस दौरान सेना का टैंक टी-72 श्योक नदी को पार करने का अभ्यास कर रहा था, तभी जल स्तर बढ़ने के कारण टैंक नदी में फंसा गया। इस हादसे में JCO समेत 5 जवान शहीद हो गए। घटनास्थल से सेना के पांचों जवानों के शव बरामद कर लिए गए है।
दरअसल शुक्रवार को दौलत बेग ओल्डी में टैंक अभ्यास चल रहा था और सेना के कई टैंक यहां मौजूद थे। अभ्यास के तहत जब एक टैंक नदी को पार करने की कोशिश करने लगा तो अचानक से नदीं का प्रवाह तेज हो गया और टैंक बह गया। बताया जा रहा है कि इस दौरान टैंक में कुल 5 जवान सवार थे, जो शहीद हो गए।