Elleen News

Hot News

PSEB 10th Result 2024 DECLARED: पंजाब बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, इस Direct Link से करें चेक

PSEB 10th Result 2024 DECLARED: पंजाब बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, इस Direct Link से करें चेक

PSEB 10th Result 2024 DECLARED: पंजाब स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (PSEB) ने कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. जो भी छात्र इस परीक्षा के लिए शामिल हुए हैं, वे पंजाब बोर्ड (Punjab Board) की आधिकारिक वेबसाइटों pseb.ac.in और indiaresults.com पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

रिजल्ट की घोषणा एक आधिकारिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में की गई है. हालांकि, स्कोरकार्ड 19 अप्रैल को उपलब्ध कराए जाएंगे.

इसके अलावा छात्र सीधे इस लिंक https://pseb.ac.in/ के जरिए भी कक्षा 10वीं का रिजल्ट चेक कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम से भी रिजल्ट देख सकते हैं. यह स्कोरकार्ड प्रोविजनल होगा और छात्र अपने संबंधित स्कूलों से अपनी फाइनल मार्कशीट एकत्र करनी होगी. पंजाब बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट अपने रोल नंबर, जन्म तिथि, आवेदन संख्या और पंजीकरण संख्या सहित अपने लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करके चेक कर सकते हैं.

पीएसईबी द्वारा उपलब्ध कराए गए आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार कुल 2,97,048 से अधिक छात्र कक्षा 10वीं की परीक्षा के लिए शामिल हुए थे. इसके लिए 3,808 से अधिक परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई थी.

PSEB 10th Result 2024 ऐसे करें चेक

पंजाब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटों pseb.ac.in, indiaresults.com पर जाएं.मुखपृष्ठ पर रिजल्ट सेक्शन पर क्लिक करें.इसके बाद उस लिंक पर क्लिक करें, जहां PSEB 10th Result 2024 लिखा हो.अपना क्रेडेंशियल जैसे रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.आपका PSEB 10th Result 2024 स्क्रीन पर दिखाई देगा.रिजल्ट चेक करें और भविष्य के संदर्भ के लिए सेव करें.

PSEB 10th Result 2024 SMS के जरिए भी करें चेक
फ़ोन पर मैसेज एप्लिकेशन खोलें.“PB10” टाइप करें और उसके बाद अपना “रोल नंबर” टाइप करें.टेक्स्ट संदेश 56767650 पर भेजें.आपका रिजल्ट SMS के जरिए मिल जाएगा.

Translate »