नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी आम आदमी पार्टी के लिए सबसे बड़ा झटका है> ऐसे में पार्टी के बड़े चेहरों भगवंत मान, आतिशी, सौरभ भारद्वाज पर लोकसभा चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी आएगी।
आप सांसद राघव चड्ढा आंख की सर्जरी के लिए यूके गए हैं। ऐसे में इस बार वे भी पंजाब में चुनाव प्रचार में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। विधानसभा चुनाव में राघव चड्ढा ने पंजाब में प्रचार की कमान संभाली और पार्टी को शानदार जीत दिलाई। ऐसे में अगर पंजाब में आम आदमी पार्टी के बड़े चेहरे की बात करें तो मुख्यमंत्री भगवंत मान ही एकमात्र बचे हैं।