कपूरथला: रोजी-रोटी कमाने के लिए विदेश गए पंजाबियों की मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है। हर दिन कोई ना कोई ऐसी दुखध खबर सामने आ ही जाती है। ऐसी ही एक दुखद खबर अमेरिका से सामने आई है। नडाला के नजदीक गांव बुलेवाल (कपूरथला) के युवक सिमरनजीत सिंह (31) पुत्र जसपाल सिंह की अमेरिका के न्यू जर्सी में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई है।
पिता जसपाल सिंह ने बताया कि करीब 10 साल पहले सिमरनजीत सिंह को सुनहरे भविष्य के लिए कर्ज लेकर अमेरिका भेजा गया था। सिमरनजीत जॉर्जिया में ट्रेलर चलाता था। कल भी वह ट्रेलर लेकर कैलिफोर्निया से न्यू जर्सी तक गये थे। पिता जसपाल ने बताया कि ट्रक से सामान उतारने के बाद सिमरनजीत सिंह सो गया और फिर नहीं उठा। उन्होंने बताया कि मेरी बेटी कमलदीप कौर, जो वहां अमेरिका (जॉर्जिया) में रहती है, ने देर रात फोन किया। उन्होंने बताया कि भाई सिमर अब इस दुनिया में नहीं है।