तरनतारन: तरनतारन से एक बेहद दुर्भाग्यपूर्ण खबर आई है जहां एक युवा खिलाड़ी की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई है। मृतक की पहचान मुख्तियार सिंह के बेटे तेजबीर सिंह के रूप में हुई है और वह तरनतारन के संगतपुरा गांव का रहने वाला था। मृतक की उम्र 20 साल बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक तेजबीर सिंह वॉलीबॉल का बहुत अच्छा खिलाड़ी था और वह रोजाना ग्राउंड में प्रैक्टिस करता था और आज भी जब वह ग्राउंड से एक्सरसाइज करके घर लौटा तो उसने घर आकर रोटी खाई लेकिन उसके बाद अचानक उसकी हार्ट अटैक से मौत हो गई।
जवान बेटे की इस असामयिक मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है और परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।