Elleen News

Hot News

newcandidatelist

मोहिंदर भगत को हल्का जालंधर वेस्ट का इंचार्ज लगाने पर वर्करों में खुशी की लहर

आम आदमी पार्टी की हाईकमान का दिल से धन्यवाद , पार्टी ने जो जिम्मेदारी सौंपी उसे पूरी लगन और मेहनत से निभाऊंगा : मोहिंदर भगत आम आदमी पार्टी की हाईकमान ने मोहिंदर भगत को बड़ी जिम्मेदारी सौंपते हुए जालंधर वेस्ट का हलका इंचार्ज लगाया गया है । मोहिंदर भगत के इंचार्ज लगने पर आम आदमी पार्टी के सभी वर्करों में भारी उत्साह एवं खुशी की लहर दौड़ गई है । मोहिंदर भगत जैसे कर्मठ, ईमानदार व साफ छवि वाले नेता को यह जिम्मेदारी देने से वेस्ट हलके के लोगों में जोश और खुशी की लहर है । मोहिंदर भगत ने कहा कि वह हाईकमान में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय कनवीनर अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान, राष्ट्रीय महासचिव संगठन एवं राज्यसभा सांसद संदीप पाठक,कार्यकारी प्रधान बुध राम,जनरल सेक्रेटरी जगरूप सिंह सेखवां और सेक्रेटरी राजविंदर कौर थिआड़ा का दिल की गहराई से धन्यवाद करते है । आम आदमी पार्टी की हाईकमान ने जो हलका इंचार्ज की जिम्मेदारी सौंपी है, उसे पूरी लगन और मेहनत से निभाऊंगा और पार्टी की मजबूती के लिए दिन रात मेहनत करूंगा । मोहिंदर भगत ने कहा कि वह आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार पवन कुमार टीनू को जिताने के लिए जालंधर वेस्ट में लोगों से जनसंपर्क कर, बैठकें कर बड़ी लीड से जिताएंगे । आम आदमी पार्टी के सभी वर्करों का धन्यवाद करता हूं। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष महिला विंग गुरप्रीत कौर,चेयरमैन अल्पसंख्यक आयोग पंजाब बारी सलमानी गुरनाम सिंह,वरुण सज्जन,अजय बब्बल,बलबीर सिंह,अनिल मीनिया,संजीव भगत,राजेश कुमार,कीमती लाल, बंसी लाल,प्रधान राकेश कुमार, सतीश बिल्ला,राजिंदर कुमार, संदीप बिल्ला,विक्की भगत,पी एस पम्मा,हरचरण सिंह संधू, मुकेश दत्ता,आई एस बग्गा,एचएस सभरवाल,संदीप पावा,नरेश भगत,बिशन लाल,कश्मीर सिंह, रमन बंटी,दीपक,सुखदेव,सनी कंगोत्रा,राहुल कश्यप उपस्थित थे।

मोहिंदर भगत को हल्का जालंधर वेस्ट का इंचार्ज लगाने पर वर्करों में खुशी की लहर Read More »

अकाली दल ने खडूर साहिब से घोषित किया उम्मीदवार, विरसा सिंह वलटोहा को दी टिकट

खडूर साहिब: पंजाब में अकाली दल ने खडूर साहिब सीट से अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। यहां से पार्टी प्रवक्ता विरसा सिंह वल्टोहा को उम्मीदवार बनाया गया है। विरसा सिंह वल्टोहा खडूर साहिब से विधायक भी रह चुके हैं। अकाली दल ने सभी 13 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। अकाली दल ने गुरदासपुर से डॉ. दलजीत चीमा, अमृतसर से अनिल जोशी, आनंदपुर साहिब से प्रेम सिंह चंदूमाजरा, फतेहगढ़ साहिब से बिक्रमजीत खालसा, फरीदकोट से राजविंदर सिंह, संगरूर से इकबाल सिंह, पटियाला सीट से एनके शर्मा, बठिंडा से हरसिमरत कौर बादल को मैदान में उतारा है। जालंधर से महेंद्र सिंह केपी, लुधियाना से रणजीत सिंह ढिल्लों, होशियारपुर से सोहन सिंह ठंडल, फिरोजपुर से नरदेव सिंह (बॉबी मान) और चंडीगढ़ से हरदीप सिंह सैनी को टिकट दिया गया है।

अकाली दल ने खडूर साहिब से घोषित किया उम्मीदवार, विरसा सिंह वलटोहा को दी टिकट Read More »

BJP Candidates List: BJP की 8वीं लिस्ट जारी, हंसराज हंस को फरीद कोट से मिला टिकट,गुरदासपुर से सनी देओल का कटा पत्ता

चंडीगढ़: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शनिवार को अपने लोकसभा उम्मीदवारों की 8वीं सूची जारी कर दी। इसमें पंजाब के गुरदासपुर से दिनेश सिंह ‘बब्बू’ को टिकट दिया गया है। वहीं सनी देओल का नाम कट गया है। इसके अलावा अमृतसर से तरणजीत सिंह संधू, जालंधर से सुशील कुमार रिंकू, लुधियाना से रवनीत सिंह बिट्टू को उम्मीदवार बनाया गया है। इसके अलावा फरीदकोट से हंस राज हंस को मौका दिया गया है। वहीं पटियाला से परनीत कौर चुनावी मैदान में उतरेंगी। जालंधर से सुशील कुमार रिंकू को टिकट बीजेपी ने जालंधर से सुशील कुमार रिंकू को टिकट दिया है। जो कुछ दिन पहले ही आम आदमी पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए हैं। लुधियाना से रवनीत सिंह बिट्टू को उम्मीदवार बनाया गया है। बिट्टू भी कांग्रेस में थे और कुछ दिन पहले ही कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए हैं।

BJP Candidates List: BJP की 8वीं लिस्ट जारी, हंसराज हंस को फरीद कोट से मिला टिकट,गुरदासपुर से सनी देओल का कटा पत्ता Read More »

Translate »