Elleen News

Hot News

जालंधर में नाकेबंदी के दौरान पुलिस ने फगवाड़ा गेट के व्यापारी से बरामद किया 5 लाख से ज्यादा कैश

जालंधर 16 मई (ब्यूरो) : एक जून को पंजाब में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस पूरी मुस्तैद है। कोड ऑफ कंडक्ट लगने के बाद से ही जगह जगह नाकेबंदी की हुई है। जिस दौरान आने जाने वाले वाहनों की जांच की जा रही है। जिसके चलते आज स्काईलार्क चौक के नजदीक नाकाबंदी की हुई थी। कि जिस दौरान पुलिस द्वारा एक गाड़ी को रोक चेकिंग की गई तो उसमें से एक बैग मिला।

जिसको जब खोला गया तो उसमें पांच लाख से अधिक का कैश था। जिसके दस्तावेज पूरे न होने के चलते पुलिस द्वारा उक्त कैश को जब्त कर लिया गया है।

थाना चार के प्रभारी का कहना है कि इन्होंने जो दस्तावेज दिखाए है। वह संतोषपूर्ण नहीं है। जिसके चलते इनके पैसों को जब्त कर लिया है।

वहीं दूसरी और फगवाड़ा गेट के व्यापारी जंग बहादुर व उनके बेटे का कहना है कि पुलिस की और से जनता को हरासमेंट किया जा रहा है। आए दिन शहर में इतनी वारदाते हो रही उसकी और ध्यान नहीं दिया जा रहा। लेकिन ऐसे जनता को परेशान किया जा रहा है

Translate »