Elleen News

Hot News

भाखड़ा नहर में दरार पड़ने से डरे लोग, स्वास्थ्य मंत्री ने किसी भी तरह के नुकसान न होने का दिलाया भरोसा

पटियाला: पटियाला के जस्सोवाल गांव के पास रोंगला हेड के पास भाखड़ा नहर में दरार आ गई है। अगर समय रहते इस अंतर को नहीं भरा गया तो स्थिति और भी गंभीर हो सकती है। अगर यह दरार बढ़ी तो पटियाला भी खतरे में पड़ सकता है। भाखड़ा नहर में दरार का मैसेज वायरल होते ही स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह ने देर रात घटना स्थल का दौरा किया।

डॉ. बलबीर सिंह ने नहर विभाग के अधिकारियों से बात की तो उन्होंने बताया कि दरार भरने का काम शुरू कर दिया गया है। मंत्री बलबीर ने आसपास के दर्जनों गांव के लोगों को आश्वासन दिया है कि वह किसी भी तरह का नुकसान नहीं होने देंगे। ‌

मौके पर मौजूद नहरी विवाह के अधिकारियों ने सेहत मंत्री को बताया कि दरार के बारे में पता चलते ही नहर से 3 फीट पानी कम कर दिया गया है। दरार भरने के लिए टेंपरेरी व्यवस्था तुरंत कर दी थी और अब सीमेंट के बोरे लगाकर इसे पक्का किया जाएगा। जरूरत पड़ने पर भाखड़ा नहर से वाटर लेवल और भी कम किया जा सकता है।

Translate »