सुप्रसिद्ध Education Consultant Vinay Hari के इमिग्रेशन दफ्तर में लगी भयानक आग, Passports समेत जरूरी दस्तावेज जलकर राख, करोड़ रुपए का हुआ नुकसान; देखें VIDEO
जालंधर: सुप्रसिद्ध Education Consultant Vinay Hari के इमिग्रेशन दफ्तर में देर रात भयानक आग लग गई। इस आग के कारण दफ्तर में रखे पासपोर्ट सहित अन्य जरूरी दस्तावेज जलकर राख हो गए। रात 11 बजकर 40 मिनट पर आग की सूचना पाकर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाने के लिए करीब 30 गाड़ियों का इस्तेमाल किया। प्राथमिक जांच में आग लगने का कारण शॉट सर्किट बताया जा रहा है। देखें VIDEO- जानकारी के अनुसार आग विनय हैरी के मेन ऑफिस में लगी थी। आग इतनी भयानक थी कि एक-एक कर सारे फ्लोर आग की चपेट में आ गए। एजेंट विनय हैरी ने बताया कि उन्हें रविवार की रात को 11:30 बजे सारे घटनाक्रम की सूचना मिली थी। बताया जा रहा है कि फायर ब्रिगेड ने सुबह चार बजे कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। विनय हैरान के अनुसार, इस आग के चलते उन्हें करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है।