अमेरिका से दुखद खबर: पंजाबी नौजवान की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, 2 बच्चों के सिर से उठा बाप का साया
गुरदासपुर: अमेरिका से एक दुखद खबर सामने आई है। यहां सड़क हादसे में गुरदासपुर के श्री हरगोबिंदपुर साहिब के एक युवक की मौत की खबर मिली है। मृतक की पहचान मलकीत सिंह पुत्र सुलखन सिंह के रूप में हुई है। मलकीत सिंह शादीशुदा था और 2 बच्चों का पिता था, जिसके पिता की अब मौत हो चुकी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री हरगोबिंदपुर साहिब निवासी सचिव सिंह का बेटा मलकीत सिंह कुछ समय पहले घर-बार बेचकर रोजी रोटी कमाने और अच्छे दिनों की उम्मीद में अमेरिका गया था, लेकिन भगवान को कुछ और ही मंजूर था। कल मलकीत सिंह की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। खबर सुनते ही इलाके में सनसनी फैल गई। मलकीत सिंह के दो छोटे बच्चे और बुजुर्ग माता-पिता हैं। मलकीत सिंह पूरे परिवार का एकमात्र सहारा था। बुजुर्ग माता-पिता ने एनआरआई भाइयों और एनजीओ संगठनों से परिवार की मदद की अपील की है\