विदेश में पंजाबियों की मौत का सिलसिला जारी, फ्रांस में काम करते समय बिल्डिंग से गिरकर युवक ने गंवाई जान

होशियारपुर: फ्रांस से दुखद खबर सामने आई है। यहां एक पंजाबी युवक की मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान होशियारपुर के दसूहा ब्लॉक के टेरकियाना गांव के कमलजीत सिंह के रूप में हुई है। काम करते समय बिल्डिंग से गिरने पर कमलजीत सिंह की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, कमलजीत पिछले 17 साल से फ्रांस में रह रहा था और वहां कंस्ट्रक्शन का काम करता था। कमलजीत एक बिल्डिंग में काम कर रहा था तभी अचानक उसका पैर फिसल गया। जिसके चलते वह बहुमंजिला इमारत से नीचे गिर गया और उसकी मौत हो गई। फिलहाल इस पूरे मामले को लेकर मृतक के परिजन कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं।

विदेश में पंजाबियों की मौत का सिलसिला जारी, फ्रांस में काम करते समय बिल्डिंग से गिरकर युवक ने गंवाई जान Read More »