मंदिर में पूजा के दौरान युवक ने सिर से फोड़ा नारियल और फिर बेहोश होकर गिर पड़ा; महंगा पड़ा स्टंट
नई दिल्ली: मंदिर में भगवान की पूजा के दौरान एक शख्स को स्टंट भारी पड़ गया। उसने पूजा के बीच नारियल अपने सिर से फोड़ दिया। हालांकि अगले ही पल उसकी हालत पतली हो गई। वह बेहोश होकर जमीन पर गिर जाता है। सोशल मीडिया पर शख्स का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रही क्लिप में आदमी को अपने माथे से नारियल फोड़ते हुए देखा जा सकता है। कारनामा करने के तुरंत बाद वह बेहोश हो गय़ा। वीडियो में दिख रहा है कि एक जगह पर पूजा हो रही है। एक शख्स हाथ में नारियल लेकर भजन कीर्तन कर रहा था। तभी आगे आते हुए वह उसे नारियल को अपने सिर पर पटककर फोड़ देता है। मंदिर में पूजा के दौरान युवक ने सिर से फोड़ा नारियल और फिर बेहोश होकर गिर पड़ा!#elleennews #topnews #latestnewstoday #smilingfriends pic.twitter.com/9NCx7158Mt — elleen news (@ElleenNews) April 1, 2024 हालांकि नारियल तुरंत फूट जाता है कि लेकिन, इसके बाद चौंकाने वाली घटना होती है। वीडियो में दिख रहा है कि उस आदमी की तबीयत ठीक नहीं लगती और कुछ ही सेकंड में गिर जाता है। उस आदमी की स्थिति अभी तक अज्ञात है।