अमृतसर में गोलियां चलने से मचा हड़ंकप, कैश रिकवरी कर्मियों से लुटेरे 1 लाख रुपए लूटकर फरार
अमृतसर: अमृतसर में गोलियां चलने से हड़कंप मच गया है। देर रात मोटरसाइकिल सवार तीन लुटेरों ने कैश रिकवरी कर्मियों से करीब एक लाख रुपए की लूट को अंजाम दिया। मकबूलपुरा इलाके में इस वारदात को अंजाम देकर लूटेरे फरार हो गए। इस मौके पर जानकारी देते हुए हरविंदर सिंह ने बताया कि राजवीर ट्रांसपोर्ट की गाड़ी अपना सामान छोड़कर रिकवरी करके वापस आ रही थी। वहीं, पीछे पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवकों ने लूट के इरादे से गोलियां चलाईं लेकिन उन्हें गोली नहीं लगी। गोली ऑटो के शीशे को भेदते हुए निकल गई और तीनों लुटेरे ऑटो चालक से रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए। जिसके बाद इस मौके पर पुलिस अधिकारियों को भी सूचना दी गई। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।