Elleen News

Hot News

accidentinludhiana

लुधियाना में खूनी झड़प, दो गुटों में जमकर हुई मारपीट; 5 घायल- जानें विवाद के पीछे का कारण

लुधियाना: लुधियाना में देर रात काकोवाल रोड पर दो गुटों ने खूनी झड़प की खबर सामने आई है जिसमें पांच लोग घायल हो गए है। वहीं पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई है। इस संबंधित शिकायत थाना बस्ती जोधेवाल पुलिस को दे दी गई है। पहले पक्ष के मोहम्मद शहजाद का कहना है कि कुछ युवक उसके घर के बाहर शराब पी रहे थे। उसने उन युवकों से कहा कि घर के बाहर शराब न पिए। यदि पीनी है तो घर का दरवाजा छोड़ दे। शहजाद ने कहा कि गुस्से में आए युवक ने उसे गालियां दी। उसने जब उसका विरोध किया तो उसके थप्पड़ एक युवक ने जड़ दिया। शोर शराबा सुन उसका भाई इरशाद उसे उसे बचाने लेकिन बदमाशों ने उससे मारपीट। उसके सिर पर ईंट से हमला किया। बड़ा भाई शाहबाद ने बदमाशों को रोकने की कोशिश की तो उसके सिर पर कड़े मारे। शहजाद ने कहा कि उन लोगों ने युवकों के साथ मारपीट नहीं की। उन लोगों ने खुद ही अपने चोटें लगाई है। घायल शाहबाद ने कहा कि जब वह सिविल अस्पताल मैडिकल करवाने आया तो सरेआम युवक उसे गोली मारने की धमकी दे रहे है। इसी कारण वह डर के मारे अस्पताल से बाहर नहीं निकल रहा। देर रात सिविल अस्पताल की पुलिस ने सुरक्षा देकर उन्हें अस्पताल से बाहर निकाला। शाहबाद ने कहा कि वह थाना बस्ती जोधेवाल पुलिस को शिकायत दर्ज करवाएगा। उधर, दूसरे पक्ष के दो लोग घायल हुए है लेकिन उन्होंने अपना पक्ष देने से मना कर दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

लुधियाना में खूनी झड़प, दो गुटों में जमकर हुई मारपीट; 5 घायल- जानें विवाद के पीछे का कारण Read More »

पंजाब में दर्दनाक सड़क हादसा, स्कॉर्पियो और फॉर्च्यूनर की टक्कर में पंजाब पुलिस के ACP और गनमैन की जिंदा जलकर मौत।

लुधियाना: लुधियाना में समराला के पास दयालपुरा गांव के पास फ्लाईओवर पर रात करीब 1 बजे एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें लुधियाना ईस्ट के एसीपी और उनके गनमैन की मौत हो गई और ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल ड्राइवर को लुधियाना के डीएमसी अस्पताल रेफर कर दिया गया। मृतकों की पहचान एसीपी संदीप सिंह और गनमैन परमजोत सिंह के रूप में हुई। जानकारी के मुताबिक, लुधियाना ईस्ट के एसीपी संदीप सिंह अपने गनमैन और ड्राइवर के साथ फॉर्च्यूनर गाड़ी में सवार होकर चंडीगढ़ से आ रहे थे, तभी समराला के पास दयालपुरा गांव के पास फ्लाई ओवर पर ओवरटेक कर रही स्कॉर्पियो गाड़ी से भयानक टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि फॉर्च्यूनर गाड़ी में मौके पर ही आग लग गई और कुछ ही मिनटों में गाड़ी पूरी तरह से जलकर खाक हो गई, जब गाड़ी में आग लगी तो घटना के वक्त एसीपी, गनमैन और ड्राइवर गाड़ी के अंदर थे और आसपास मौजूद लोग वाहन से बाहर निकाला गया। खबर मिलते ही लुधियाना जिले की पुलिस समराला सिविल अस्पताल पहुंच गई। डीएमसी अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने दोनों को मृतक करार दे दिया। संदीप लुधियाना से पहले संगरूर में तैनात थे। संदीप 2016 बैच के PPS अफसर थे। 4 अप्रैल को ही उन्होंने अपना बर्थडे बनाया था। उनका ढाई साल का बेटा है। वह मोहाली के रहने वाले थे।

पंजाब में दर्दनाक सड़क हादसा, स्कॉर्पियो और फॉर्च्यूनर की टक्कर में पंजाब पुलिस के ACP और गनमैन की जिंदा जलकर मौत। Read More »

Translate »