Elleen News

Hot News

Public Interest

पंजाब में झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहावना, लोगों को गर्मी से मिली राहत; अगले दिन भी बारिश की संभावना

चंडीगढ़: पश्चिमी विक्षोभ का असर पंजाब में साफ दिख रहा है। आसमान में बादल छाए हुए हैं, कई जिलों में बारिश भी शुरू हो गई है। मौसम विभाग ने 8 जिलों के लिए ऑरेंज और 15 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक आज इन इलाकों में 30 से 40 किमी की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। इसके साथ ही गरज और बिजली गिरने की भी संभावना है। अगले दिन भी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार सरदूलगढ़, बुढलाडा, लहरा, मानसा, सुनाम, संगरूर, बरनाला, तपा, धुरी, मालेरकोटला, मुनक, पथरा, समाना, लुधियाना, नाभा, राजपुरा, फतेहगढ़ साहिब, अमलोह, तलवंडी साबो, मलोट, बठिंडा, गिद्दड़बाहा, राजपुरा, फूल, जैतो, श्री मुक्तसर साहिब, खन्ना, पायल, लुधियाना पूर्व, बाघा पुराना, फरीदकोट, मोगा, फिरोजपुर, जीरा, निहाल सिहलवाला, रायकोट, जगराओ, लुधियाना पश्चिम में मौसम बदलने की उम्मीद है। यहां तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया गया है। बदलते मौसम का असर तापमान पर भी साफ नजर आ रहा है। तापमान में गिरावट शुरू हो गई है। जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। अमृतसर में अधिकतम तापमान 35.8 डिग्री और न्यूनतम 18.8 डिग्री, लुधियाना में 35.4 डिग्री और न्यूनतम 19.2 डिग्री और जालंधर में 35.9 डिग्री दर्ज किया गया।

पंजाब में झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहावना, लोगों को गर्मी से मिली राहत; अगले दिन भी बारिश की संभावना Read More »

अनोखी शिकायत! छोले-भटूरे की प्लेट का रेट 40 रुपए करने पर DC के पास पहुंचा शख्स, कार्रवाई की मांग

संगरूर: संगरूर में एक व्यक्ति ने छोले भटूरे की प्लेट के रेट बढ़ने पर DC को शिकायत कर डाली। व्यक्ति का आरोप है कि पहले प्लेट 20 रुपए की थी। रेहड़ी संचालक ने प्लेट का रेट 10 रुपए बढ़ाकर 30 कर दिया। अब उसने रेट 40 रुपए रखा है। व्यक्ति ने ओवरचार्जिंग का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। 2 हफ्ते बाद DC जतिंदर जोरवाल ने SDM को जांच करने को कहा है। बिंदर सिंह ने बताया कि 16 अप्रैल को वह कोला पार्क के पीछे स्थित छोले भटूरे की दुकान पर गया। भटूरे खाने के बाद रेहड़ी वाले ने उससे 40 रुपए मांगे। उसकी जेब में सिर्फ 50 रुपए ही थे। पहले उसने यहां छोटू भटूरे खाए हुए थे। उस दौरान उसने 30 रुपए दिए थे। इससे पहले प्लेट का रेट 20 रुपए था।व्यक्ति ने कहा कि दुकानदार मनमाने ढंग से दाम बढ़ाए जा रहा है। यह गरीबों की जेब पर डाका है। SDM चरणजोत सिंह वालिया ने कहा कि बिंदर सिंह ने भटूरे वाले दुकानदार के खिलाफ DC को शिकायत दी थी। वह DC साहब से मार्क होकर उनके पास पहुंची है। वह जांच कर रहे हैं।

अनोखी शिकायत! छोले-भटूरे की प्लेट का रेट 40 रुपए करने पर DC के पास पहुंचा शख्स, कार्रवाई की मांग Read More »

जल्द से जल्द निपटा लें बैंक से जुड़े जरूरी काम, मई महीने में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक; देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

नई दिल्ली: अप्रैल का महीना खत्म होने में कुछ ही दिन बचे हैं। इसके बाद मई महीने की शुरुआत हो जाएगी। हर बार की तरह इस बार भी बैंकों की छुट्टियां रहेंगी। ऐसे में जाहिर है कि आपको अपने बैंक से जुड़े काम बैंकों की छुट्टियों के हिसाब से प्लान कर लेना चाहिए। RBI ने मई 2024 के लिए बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है। मई में कुल 14 दिन बैंक बंद रहेंगे। आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई छुट्टियों की लिस्ट के मुताबिक, ये छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में हैं। ये सभी छुट्टियां सभी राज्यो में लागू नहीं होंगी। इसके अलावा लोकसभा चुनाव के चलते भी चुनावी क्षेत्रों में पोलिंग वाले दिन बैंक बंद रहेंगे। कब-कब है बैंकों में छुट्टी? 1 मईः महाराष्ट्र दिवस के मौके पर पूरे महारष्ट्र में बैंक बंद रहेंगे 5 मई: रविवार 7 मईः लोकसभा चुनाव के कारण अलग-अलग राज्यों में बैंक बंद रहेंगे 8 मई: रवीन्द्रनाथ टैगोर की जयंती 10 मई: बसव जयंती/अक्षय तृतीया 11 मई: दूसरा शनिवार 12 मई: रविवार 13 मईः लोकसभा चुनाव के कारण अलग-अलग राज्यों में बैंक बंद रहेंगे 16 मई: राज्य दिवस की छुट्टी के कारण गंगटोक के सभी बैंक बंद रहेंगे 19 मई: रविवार 20 मई: लोकसभा आम चुनाव 2024, बेलापुर और मुंबई के सभी बैंक बंद रहेंगे 23 मई: बुद्ध पूर्णिमा 25 मई: चौथा शनिवार 26 मई: रविवार ऑनलाइन सेवाएं जारी रहेंगी बैंकों की छुट्टियों के दिन ब्रांच तो बेशक बंद रहेगी लेकिन ऑनलाइन सेवाएं जारी रहेंगी। इसके अलावा एटीएम पर मिलने वाली सेवाएं भी यथावत रहेंगी। आप आसानी से एटीएम पर जाकर इन सुविधाओं का लाभ छुट्टी के दिन भी उठा सकते हैं।

जल्द से जल्द निपटा लें बैंक से जुड़े जरूरी काम, मई महीने में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक; देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट Read More »

किसान आंदोलन के चलते करीब 150 ट्रेनें प्रभावित, शेड्यूल देखकर ही प्‍लान करें यात्रा; देखें प्रभावित ट्रेनों की पूरी List

नई दिल्‍ली: हरियाणा और पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन की वजह से देशभर के तमाम शहरों की ओर संचालित होने वाली करीब 150 ट्रेनें प्रभावित हैं। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए पूर्व में सूचना दे दी है, जिससे शेड्यूल देखकर ही यात्रा प्‍लान करें। किसान आंदोलन के चलते रोजाना ट्रेनें प्रभावित हो रही हैं। इस वजह से यात्रियों को परशानी हो रही है। उत्‍तर और उत्तर रेलवे पश्चिमी रेलवे प्रभावित देनों की सूची जा रही कर दी है। इनमें ज्‍यादातर ट्रेनें पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्‍ली की आने-जाने ओर आने वाली ट्रेनें हैं। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त आंदोलन के कारण प्रारंभिक स्‍टेशन से ट्रेन रद्द रहेंगी। ट्रेन नंबर 04745, चूरू-लुधियाना रेलसेवा और ट्रेन नंबर 04744, लुधियाना-चूरू रेलसेवा 22 अप्रैल और ट्रेन नंबर 04745, चूरू-लुधियाना रेलसेवा 23 अप्रैल को रद्द रहेगी।

किसान आंदोलन के चलते करीब 150 ट्रेनें प्रभावित, शेड्यूल देखकर ही प्‍लान करें यात्रा; देखें प्रभावित ट्रेनों की पूरी List Read More »

बाबा रामदेव को सुप्रीम कोर्ट से एक और झटका, अब योग शिविर के लिए चुकाना होगा 4.5 करोड़ का सर्विस टैक्स

नई दिल्ली: योग गुरु बाबा रामदेव पतंजलि भ्रामक विज्ञापन मामले में पहले ही फंसे हुए हैं। सुप्रीम कोर्ट से उन्हें राहत नहीं मिल पा रही है। अब कोर्ट ने रामदेव को एक और झटका दे दिया हैा पतंजलि योगपीठ ट्रस्ट को अब सुप्रीम कोर्ट ने सर्विस टैक्स चुकाने का आदेश दिया है। बाबा रामदेव का पतंजलि योगपीठ अब सर्विस टैक्स के दायरे में आ गया है। योग गुरु बाबा रामदेव के पतंजलि योग पीठ की ओर से देश भर में योग शिविर का आयोजन किया जाता है। सर्विस टैक्स अपीलेट ट्रिब्यूनल ने अपने फैसले में पतंजलि पीठ को योग शिविरों के लिए सर्विस टैक्स चुकाने का आदेश दिया था। रामदेव ने इस आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। सुप्रीम कोर्ट ने आज मामले की सुनवाई के दौरान आदेश देते हुए कहा कि योग शिविरों के लिए सर्विस टैक्स चुकाना पड़ेगा। सुप्रीम कोर्ट जस्टिस अभय एम ओक और न्यायाधीश उज्ज्वल भुइयां की बेंच ने सर्विस टैक्स अपीलेट ट्रिब्यूनल के आदेश को बरकरार रखा है। योग शिविर में एंट्री फीस लेते हैं तो सर्विस टैक्स का भी भुगतान करना होगा। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस मामले में हस्तक्षेप करने क मतलब नहीं बनता है। सुप्रीम कोर्ट ने रामदेव की अपील खारिज कर दी। योग शिविर को हेल्थ एंड फिटनेस सर्विस की कैटेगरी में रखा गया है। कोर्ट ने यह साफ शब्दों में कहा है कि आप जहां भी शिविर लगाते हैं वह लोगों से एंट्री फीस भी लेते हैं तो सर्विस टैक्स देना ही चाहिए। कस्टम और गुड्स एंड सेल्स टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से बाबा रामदेव को 2006 से लेकर 2011 तक लगाए गए योग शिविरों के लिए कुल 4.5 करोड़ रुपये सर्विस टैक्स चुकाना होगा।

बाबा रामदेव को सुप्रीम कोर्ट से एक और झटका, अब योग शिविर के लिए चुकाना होगा 4.5 करोड़ का सर्विस टैक्स Read More »

किसानों ने देशभर में रेल रोको आंदोलन को लेकर लिया बड़ा फैसला, आज चंडीगढ़ में सरकार संग होने जा रही मीटिंग

चंडीगढ़: संयुक्त किसान मोर्चा गैरराजनीतिक और किसान मजदूर मोर्चा ने आज 9 अप्रैल को देशभर में रेल रोको आंदोलन शुरू करने का ऐलान किया था, जिसे फिलहाल टाल दिया गया है। यह जानकारी किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने दी है। पंधेर ने कहा कि अब सरकार के साथ बैठक के बाद आज नया फैसला लिया जाएगा। किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने एक वीडियो के जरिए कहा कि आज चंडीगढ़ में सरकार और अधिकारियों के साथ बैठक के बाद नया फैसला लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि 9 अप्रैल को किसानों द्वारा रेको आंदोलन शुरू किया जाना था, लेकिन इसे एक दिन के लिए स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि शंभू बॉर्डर पर किसानों को बिजली और पानी की समस्या न हो और दूसरी ओर, हरियाणा में जिन युवाओं को हरियाणा पुलिस ने गिरफ्तार किया है, उनके लिए हरियाणा सरकार से बातचीत शुरू करनी चाहिए, जिसके चलते 9 अप्रैल को ट्रेन रोको आंदोलन एक दिन के लिए स्थगित कर दिया गया है।

किसानों ने देशभर में रेल रोको आंदोलन को लेकर लिया बड़ा फैसला, आज चंडीगढ़ में सरकार संग होने जा रही मीटिंग Read More »

जेल में बंद विदेशी कैदियों को वीडियो कॉल करने की सुविधा दें सरकारें, हाईकोर्ट का आदेश

चंडीगढ़: पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने जेल में बंद विदेशी कैदियों को लेकर हरियाणा, पंजाब व चंडीगढ़ तीनों को नोटिस जारी किया है। हाईकोर्ट ने महीने में एक बार उनके परिजनों से कॉल या वीडियो कॉल की सुविधा को लेकर 2 मई तक नीति बनाने पर जवाब दाखिल करने का आदेश भी दिया है। हाईकोर्ट ने कहा कि विदेशी लोग जो जेल में हैं, उनके भी मानवाधिकार हैं। उन्हें भी उनके परिजनों से संपर्क करने का अधिकार है। फोन कॉल या वीडियो कॉल के माध्यम से वे अपने परिजनों से बात कर सकें। ऐसे में इस प्रकार की व्यवस्था की जरूरत है कि कम से कम महीने में एक बार उनको इसका अवसर दिया जाए। हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश जस्टिस जीएस संधावालिया बीते दिनों लुधियाना सेंट्रल जेल के दौरे पर थे। इस दौरान उन्हें वहां एक केन्या का नागरिक मिला, उसने बताया कि वह गिरफ्तारी के बाद अब तक अपने परिजनों से बात नहीं कर पाया है। जस्टिस संधावालिया ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए इसे जनहित याचिका के तौर पर सुनने का निर्णय लिया।

जेल में बंद विदेशी कैदियों को वीडियो कॉल करने की सुविधा दें सरकारें, हाईकोर्ट का आदेश Read More »

cm

पंजाब में बंद हो सकती है मुफ्त बिजली की स्कीम, केंद्रीय मंत्री ने जारी की चेतावनी!

चंडीगढ़: केंद्र सरकार ने मुफ्त बिजली देने को लेकर राज्यों को सख्त चेतावनी जारी की है। इस संबंध में बिजली मंत्री आर.के. सिंह ने पंजाब जैसे राज्यों को आगाह किया है, जो मुफ्त बिजली देने के लिए कर्ज लेते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी लोकप्रिय योजनाएं तभी अच्छी होती हैं जब किसी राज्य के पास पर्याप्त पैसा हो। उन्होंने कहा कि किसी भी अन्य चीज की तरह, बिजली उत्पादन की भी लागत होती है और यदि कोई राज्य उपभोक्ताओं के एक वर्ग को इसे मुफ्त प्रदान करता है, तो उसे यह भी विचार करना चाहिए कि बिजली उत्पादन संयंत्र को भी भुगतान करना होगा। यदि उत्पादन संयंत्र को भुगतान नहीं किया गया तो बिजली का उत्पादन नहीं किया जाएगा। आरके सिंह ने एक इंटरव्यू में कहा कि वह राज्यों से कहते रहे हैं कि बिजली मुफ्त नहीं है। यदि कोई राज्य किसी भी वर्ग के लोगों को मुफ्त बिजली प्रदान करना चाहता है, तो वह ऐसा कर सकता है, लेकिन उन्हें इसके लिए भुगतान करना होगा। उन्होंने कहा कि जो राज्य पहले से ही भारी कर्ज में डूबे हुए हैं, वे भी ऐसे लोकलुभावन योजनाओं का सहारा ले रहे हैं और उन्हें बिजली संयंत्रों के भुगतान के लिए और अधिक कर्ज लेना पड़ रहा है। इससे वे कर्ज में फंस गये हैं। जब उनसे ऐसा करने वाले राज्यों का नाम पूछा गया तो उन्होंने पंजाब का नाम लिया। उन्होंने कहा कि पंजाब की ‘आप’ सरकार ने पहले दो साल में 47,000 करोड़ रुपये का कर्ज लिया, जिससे राज्य पर कर्ज का बोझ और बढ़ गया। उन्होंने कहा कि अगर स्थिति को नहीं संभाला गया तो आने वाली पीढ़ियों के लिए सड़क, अस्पताल और स्कूल बनाने के लिए पैसा नहीं बचेगा क्योंकि जो भी राजस्व आएगा वह कर्ज चुकाने में चला जाएगा।

पंजाब में बंद हो सकती है मुफ्त बिजली की स्कीम, केंद्रीय मंत्री ने जारी की चेतावनी! Read More »

पति पर अत्याचार के बराबर है पत्नी का बार-बार मायके जाना, हाईकोर्ट ने पुरुषों को दिया बड़ा अधिकार।

नई दिल्ली: दिल्ली हाई कोर्ट ने अपने एक फैसले में कहा कि एक महिला का अपने पति की गलती के बिना बार-बार वैवाहिक घर को छोड़कर जाना मानसिक क्रूरता है। जस्टिस सुरेश कुमार कैत और जस्टिस नीना बंसल कृष्णा की बेंच ने कहा कि विवाह आपसी साथ, समर्पण और निष्ठा से फलने-फूलने वाला रिश्ता है। दूरी और परित्याग इस बंधन को सुधार की गुंजाइश से परे तक तोड़ देता है। कोर्ट की यह टिप्पणी एक अलग रह रहे जोड़े को क्रूरता और पत्नी द्वारा छोड़े जाने के आधार पर तलाक देते समय आई। तलाक की मांग करते हुए व्यक्ति ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी असहिष्णु और अस्थिर स्वभाव की है और वह कम से कम सात बार उसे छोड़कर जा चुकी है। तलाक देने से इनकार करने वाले फैमिली कोर्ट के आदेश को चुनौती देते हुए इस व्यक्ति ने अपील दायर की थी। इसे मंजूर करते हुए कोर्ट ने कहा कि लगभग 19 सालों की अवधि के दौरान अलगाव की सात कोशिशें हुईं और हर बार तीन से 10 महीने का समय लगा। कोर्ट ने कहा कि लंबे समय तक अलग रहने से वैवाहिक बंधन में अपूरणीय क्षति हो सकती है, जो मानसिक क्रूरता है। सहवास और वैवाहिक संबंधों को खत्म करना या उससे वंचित करना भी अत्यधिक क्रूरता का काम है। बेंच ने कहा, यह अपीलकर्ता को जहनी तौर पर परेशान करने का मामला है। जिससे वह तलाक पाने का हकदार है।

पति पर अत्याचार के बराबर है पत्नी का बार-बार मायके जाना, हाईकोर्ट ने पुरुषों को दिया बड़ा अधिकार। Read More »

पंजाब में सोमवार को बंद रहेंगे सभी स्कूल-कॉलेज और सरकारी दफ्तर, मान सरकार ने किया छुट्टी का ऐलान।

चंडीगढ़: पंजाब में सोमवार यानी 8 अप्रैल को पूरे राज्य में सार्वजनिक अवकाश रहेगा। इस दिन पूरे राज्य में स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक संस्थान और दफ्तरों में में छुट्टी रहेगी। दरअसल, इस दिन पूरे प्रदेश में श्री गुरु नाभा दास जी की जयंती मनाई जाएगी। जिसको देखते हुए पंजाब में छुट्टी का ऐलान किया गया है। सरकार ने इस दिन को साल 2024 की सरकारी छुट्टियों की सूची में शामिल किया है। सरकार ने ‘श्री गुरु नाभा दास जी के जन्मदिन’ पर छुट्टी की घोषणा की है। इस दिन सरकारी स्कूल, कॉलेज और अन्य सरकारी संस्थान बंद रहेंगे।

पंजाब में सोमवार को बंद रहेंगे सभी स्कूल-कॉलेज और सरकारी दफ्तर, मान सरकार ने किया छुट्टी का ऐलान। Read More »

Translate »