जालंधर: NHS अस्पताल के डॉक्टर संदीप गोयल के पिता, अमरजीत गोयल का बीते दिन शाम 5 बजे निधन हो गया। अमरजीत गोयल (गोयल क्लिनिक) काफी समय से बीमार चल रहे थे। डॉक्टर अमरजीत गोयल का अंतिम संस्कार आज सुबह 11:00 बजे हरनामदासपुर शमशान घाट में किया गया। परिवार और परिजनों ने इस दुखद समय में संदीप गोयल को अपनी संवेदनाएँ प्रकट की हैं।
NHS अस्पताल के डॉक्टर संदीप गोयल को सदमा, पिता अमरजीत गोयल का हुआ निधन
