पुलिस के शिकंजे में पापा की परियां : होली पर अश्लीलता फैलाने वाला स्कूटी गैंग पर FIR दर्ज, दो लड़कियां और एक युवक गिरफ्तार
Noida News : होली के दिन नोएडा की सड़कों पर अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने वाली 2 लड़कियों और एक युवक को सेक्टर-113 पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनको कोर्ट में पुलिस के द्वारा पेश किया गया, जहां से जमानत मिल गई है। आपको बता दें कि वेदवन पार्क के पास होली वाले दिन स्कूटी पर सवार एक युवक और दो युवतियों ने अश्लील वीडियो बनाई। उसके बाद सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद कई यूजर्स ने यूपी पुलिस और नोएडा पुलिस को टैग करते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी। इन धाराओं में हुआ मुकदमा दर्ज थाना सेक्टर-113 में तैनात उपनिरीक्षक ओमवीर सिंह ने इनके खिलाफ धारा 279, 290, 294, 336 और 337 के तहत मुकदमा दर्ज करवाया। मामले की जांच कर रही थाना सेक्टर-113 पुलिस ने अश्लील वीडियो बनाने वाली प्रीति, विनीता और पीयूष को गिरफ्तार कर लिया है। घटना में प्रयुक्त स्कूटी को भी पुलिस ने जप्त कर लिया है। उक्त स्कूटी का 33 हजार रुपये का चालान ट्रैफिक पुलिस द्वारा किया गया है। लड़कियों ने कहा- हम गरीब है साहब