Elleen News

Hot News

Jalandhar

जालंधर में बस ड्राइवर की लापरवाही से बुजुर्ग महिला की मौत, दवाई लेकर लौट रही थी घर; चालक के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मामला

जालंधर: जालंधर में मिनी बस चालक की लापरवाही के चलते बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। मृतक महिला की पहचान बलवीर कौर के रूप में हुई है। झटका लगने से बुजुर्ग महिला मिनी बस से नीचे गिर गई थी। हादसे के बाद ड्राइवर करीब 2 किलोमीटर तक बस को दौड़ाता रहा। बस के अंदर मौजूद लोगों ने किसी तरह दो किलोमीटर बाद बस रुकवाई। महिला की रात को इलाज के दौरान मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार, बुजुर्ग महिला बलबीर कौर गोराया के गांव काहना ढेसियां में स्थित सरकारी अस्पताल से दवा लेने आई थी। दवा लेने के बाद वह मिनी बस पर सवार होकर अपने गांव लौट रही थी। इस दौरान बस चालक द्वारा तेज गति और लापरवाही से बस चलाई गई। गांव के पास ही जब बस चालक ने झटके से मोड़ काटा तो बलवीर कौर बस के दरवाजे से बाहर गिर गई। जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई। यात्रियों ने बस चालक को बताया लेकिन उसने बस नहीं रोकी। करीब दो किलोमीटर जाने के बाद बस रुकी। घटना में जख्मी हुई बुजुर्ग को जालंधर के निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। इस मामले में पुलिस ने उक्त बस चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया और उसकी बस अपने कब्जे में ले ली थी।

जालंधर में बस ड्राइवर की लापरवाही से बुजुर्ग महिला की मौत, दवाई लेकर लौट रही थी घर; चालक के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मामला Read More »

जालंधर में आम आदमी पार्टी को झटका, कई पार्षद और आप नेता भाजपा में शामिल, MLA शीतल अंगुराल ने जॉइन करवाई पार्टी

Lok Sabha Election 2024– पंजाब (Punjab) की राजनीति में चल रही हलचल के बीच आम आदमी पार्टी (AAP) से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि जालंधर में आप को बड़ा झटका लगा है। मिली जानकारी के मुताबिक आप के नेता ने पार्टी से इस्तीफा से दिया है। कई पार्षद और नेता BJP मे शामिल हुए है । पंजाब में लोकसभा चुनाव से पहले सियासत गरमायी हुई है। वहीं अब आम आदमी पार्टी को जालंधर में झटका मिलता दिख रहा है। आप लीडर विनीत धीर समेत 12 पार्षदों ने भाजपा जॉइन कर ली है।   ये पार्षद भाजपा में हुए शामिल- विनीत धीर (वार्ड नंबर 62)(आप) विकास गुप्ता (वार्ड नंबर 32) अमित लूथरा (वार्ड नंबर 55) धीरज भगत (वार्ड नंबर 75) अयूब दुग्गल (वार्ड नंबर 34) कुलवंत सिंह निहंग (SAD) रोजी अरोड़ा (आप) नीता बेहल (ट्रेड विंग) राकेश बोहला (आप) ऋषि कपूर (आप) मनोज वढेरा (आप) राजेश अरोड़ा(आप)

जालंधर में आम आदमी पार्टी को झटका, कई पार्षद और आप नेता भाजपा में शामिल, MLA शीतल अंगुराल ने जॉइन करवाई पार्टी Read More »

मोदी जी से प्यार है मोदी जी हमारा परिवार है सुशील रिंकू को जताना है जालंधर स्मार्ट सिटी बनाना है के नारों से गुजा किशनपुरा क्षेत्र।

जालंधर 1 मई ( ):किशनपुरा रॉयल हैल्थ क्लब में हरविंदर सिंह गोरा की अध्यक्षता में भाजपा प्रत्याशी सुशील कुमार रिंकू के पक्ष में भाजपा नेता हरविंदर सिंह गोरा की अध्यक्षता में सैकड़ो नौजवानों ने नारे लगाए मोदी जी से प्यार है मोदी जी हमारा परिवार है और जालंधर से सुशील रिंकू को जताना है स्मार्ट सिटी बनाना है के नारो से किशनपुरा गूंज उठा। इस अवसर पर भाजपा नेता किशन लाल शर्मा ने कहा कि मोदी जी के 10 साल विकास कार्य के तूफान के आगे कोई भी टिक नहीं सकता और देश की जनता जान चुकी है कि देश का चौमुखी विकास नरेंद्र मोदी जी ही करवा सकते हैं इसलिए पूरे भारत देश में यह नारा गूंज रहा है इस बार 400 पार इसलिए जालंधर की जनता ने भी मन बना लिया है कि भाजपा उम्मीदवार सुशील रिंकू को भारी बहुमत से इसलिए जताना है की रिंकू जी को पता है कि समाज व देश की सेवा कैसे करनी है।रिंकू जी की निस्वार्थ सेवा को देखकर मोदी जी भाजपा की टिकट दी इसलिए जालंधर की जनता को चाहिए कि पूरे भारत देश में भाजपा का परचम लहरा रहा है इसलिए अगर सुशील रिंकू जी जालंधर से जीतेंगे तो जालंधर स्मार्ट सिटी बन जाएगा।इस अवसर पर युवाओं को मोदी जी की हम हैं मोदी जी का परिवार की टी-शर्ट पहनी गई।इस अवसर पर राहुल गुगलानी,साहिल थापा,सुमित,बंटी,दिनेश कुमार, सुमिल कुमार,रंजीत सिंह,गुरमीत सिंह आदि भारी संख्या में युवा उपस्थित थे। केप्शन:हम हैं मोदी जी का परिवार की टी-शर्ट पहने युवाओं के साथ किशन लाल शर्मा, हरविंदर सिंह गोरा व अन्य।  

मोदी जी से प्यार है मोदी जी हमारा परिवार है सुशील रिंकू को जताना है जालंधर स्मार्ट सिटी बनाना है के नारों से गुजा किशनपुरा क्षेत्र। Read More »

जालंधर के PIMS अस्पताल को कंज्यूमर कोर्ट ने ठोका 4 लाख का जुर्माना, जानें क्या है पूरा मामला

जालंधर: जालंधर के PIMS अस्पताल के डॉक्टर को कंज्यूमर कोर्ट ने 4 लाख का जुर्माना लगाया है। कोर्ट में मरीज के वकील ने ये साबित किया है कि डॉक्टरों ने मरीज के हिप ट्रांसप्लांट करने में कोहाती बरती। जिससे महिला मरीज को काफी परेशानियों का सामान करना पड़ा। कोर्ट ने इलाज में लगे पैसे सहित जुर्माना देने के आदेश दिए हैं। कोर्ट में जमा किए गए दस्तावेजों के अनुसार, एक महिला द्वारा जालंधर के पीआईएमएस मैडीकल एंड एजुकेशन चैरिटेबल सोसायटी के डॉक्टरों ने 32 वर्षीय महिला की हिप सर्जरी सही नहीं की थी। महिला ने अस्पताल से टोटल हिप ट्रांसप्लांट सर्जरी करवाई थी। कोर्ट में पीड़िता के वकील ने साबित किया है कि पीड़िता महिला के पांव की एक उंगली में नस दब जाने के कारण काम करना ही बंद कर दिया था। जिससे उसके काफी परेशानी हुई थी। सर्जरी गलत होने के बाद जब महिला को आराम नहीं आया तो वह चंडीगढ़ के पीजीआई में इलाज करवाने के लिए चली गई। जहां डॉक्टरों ने बताया कि, महिला के इलाज में कोताही बरती गई। हैड सही नाप का नहीं लगाया गया। न ही सही जगह हिप फिट किया गया था। जिस कारण महिला को कई दिनों तक मानसिक व शारीरिक पीड़ा झेलनी पड़ी। जिसके बाद पीड़ित महिला द्वारा मामले की शिकायत कंज्यूमर कोर्ट में की गई थी। कोर्ट ने एविडेंस देखते हुए उक्त संस्थान को चार लाख रुपए का जुर्माना ठका। बता दें कि कोर्ट के आदेशों को लेकर संस्थान द्वारा पंजाब स्टेट कंज्यूमर कमीशन में चुनौती दी गई थी। मगर वहां से उक्त याचिका का खारिज कर दिया गया था। जस्टिस दया चौधरी और सिमरजीत कौर ने 11 मार्च 2020 को आए कंज्यूमर कोर्ट जालंधर के आदेशों को बरकरार रखा। वहीं, अगर समय से भुगतान नहीं किया गया तो जुर्माना राशि पर ब्याज भी देना होगा।

जालंधर के PIMS अस्पताल को कंज्यूमर कोर्ट ने ठोका 4 लाख का जुर्माना, जानें क्या है पूरा मामला Read More »

मोहिंदर भगत को हल्का जालंधर वेस्ट का इंचार्ज लगाने पर वर्करों में खुशी की लहर

आम आदमी पार्टी की हाईकमान का दिल से धन्यवाद , पार्टी ने जो जिम्मेदारी सौंपी उसे पूरी लगन और मेहनत से निभाऊंगा : मोहिंदर भगत आम आदमी पार्टी की हाईकमान ने मोहिंदर भगत को बड़ी जिम्मेदारी सौंपते हुए जालंधर वेस्ट का हलका इंचार्ज लगाया गया है । मोहिंदर भगत के इंचार्ज लगने पर आम आदमी पार्टी के सभी वर्करों में भारी उत्साह एवं खुशी की लहर दौड़ गई है । मोहिंदर भगत जैसे कर्मठ, ईमानदार व साफ छवि वाले नेता को यह जिम्मेदारी देने से वेस्ट हलके के लोगों में जोश और खुशी की लहर है । मोहिंदर भगत ने कहा कि वह हाईकमान में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय कनवीनर अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान, राष्ट्रीय महासचिव संगठन एवं राज्यसभा सांसद संदीप पाठक,कार्यकारी प्रधान बुध राम,जनरल सेक्रेटरी जगरूप सिंह सेखवां और सेक्रेटरी राजविंदर कौर थिआड़ा का दिल की गहराई से धन्यवाद करते है । आम आदमी पार्टी की हाईकमान ने जो हलका इंचार्ज की जिम्मेदारी सौंपी है, उसे पूरी लगन और मेहनत से निभाऊंगा और पार्टी की मजबूती के लिए दिन रात मेहनत करूंगा । मोहिंदर भगत ने कहा कि वह आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार पवन कुमार टीनू को जिताने के लिए जालंधर वेस्ट में लोगों से जनसंपर्क कर, बैठकें कर बड़ी लीड से जिताएंगे । आम आदमी पार्टी के सभी वर्करों का धन्यवाद करता हूं। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष महिला विंग गुरप्रीत कौर,चेयरमैन अल्पसंख्यक आयोग पंजाब बारी सलमानी गुरनाम सिंह,वरुण सज्जन,अजय बब्बल,बलबीर सिंह,अनिल मीनिया,संजीव भगत,राजेश कुमार,कीमती लाल, बंसी लाल,प्रधान राकेश कुमार, सतीश बिल्ला,राजिंदर कुमार, संदीप बिल्ला,विक्की भगत,पी एस पम्मा,हरचरण सिंह संधू, मुकेश दत्ता,आई एस बग्गा,एचएस सभरवाल,संदीप पावा,नरेश भगत,बिशन लाल,कश्मीर सिंह, रमन बंटी,दीपक,सुखदेव,सनी कंगोत्रा,राहुल कश्यप उपस्थित थे।

मोहिंदर भगत को हल्का जालंधर वेस्ट का इंचार्ज लगाने पर वर्करों में खुशी की लहर Read More »

जालंधर पुलिस को बड़ी सफलता, गैंगस्टर विक्की गोंडर का गुर्गा गिरफ्तार; 3 अवैध हथियार और 5 कारतूस बरामद

जालंधर: जालंधर पुलिस को रविवार को बड़ी सफलता मिली है। दरअसल, जालंधर पुलिस ने गैंगस्टर विक्की गोंडर के एक गुर्गे को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी के पास से 3 अवैध हथियार और 5 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। आरोपी के खिलाफ थाना डिवीजन नंबर-6 में आर्म्स एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, उक्त आरोपी को पुलिस ने थाना डिवीजन नंबर-6 के एरिया से गिरफ्तार किया है। जल्द आरोपी को पुलिस कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। जिससे पता चल सके कि उक्त आरोपी द्वारा वेपन कहां इस्तेमाल किए जाने थे। आरोपी से बरामद हथियार के अगले पिछले लिंक को लेकर पूछताछ जारी है। गिरफ्तार किए गए आरोपी के खिलाफ नशा तस्करी, हत्या की कोशिश, जबरन वसूली सहित अन्य कई केस दर्ज हैं। आरोपी गोंडर गैंग का खास गुर्गा था। लगातार गोंडर गैंग के गुर्गों के टच में था। वहीं, अभी तक की जांच में पता चला है कि उक्त आरोपी बरामद किए गए वेपनों के साथ वारदात करनी थी।

जालंधर पुलिस को बड़ी सफलता, गैंगस्टर विक्की गोंडर का गुर्गा गिरफ्तार; 3 अवैध हथियार और 5 कारतूस बरामद Read More »

जालंधर के इस इलाके में 9वीं कक्षा के छात्र पर तेजधार हथियारों से हमला, सिर पर आई गंभीर चोटें; अस्पताल में भर्ती

जालंधर: जालंधर में देर रात एक 9वीं कक्षा के छात्र पर अज्ञात हमलावरों ने तेजधार हथियार से हमला कर दिया। घटना गढ़ा के फगवाड़ी मोहल्ला से सामने आई है। 17 वर्षीय अमन को देर रात इलाज के लिए जालंधर से सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। देर रात अस्पताल पहुंचे परिवार ने मामले की शिकायत थाना डिवीजन नंबर-7 की पुलिस को दे दी है। छात्र की हालत फिलहाल गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने एरिया के सीसीटीवी खंगालने शुरू कर दिए हैं। परिवार ने पुलिस को बताया कि उनके बेटे की पहले कभी लड़ाई नहीं। बेटा रात में घर से मंदिर जाने के लिए निकला था। दस मिनट बाद परिवार को पुलिस का फोन आया कि उनके बच्चे को कुछ हमलावरों द्वारा बुरी तरह से जख्मी कर दिया गया और उसके अस्पताल लेकर जा रहे हैं। परिवार आनन फानन में छात्र को तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचा। डॉक्टरों ने बच्चे को प्राथमिक इलाज के बाद आईसीयू में रेफर कर दिया था। परिवार ने बताया कि 17 वर्षीय अमन 9वीं का छात्र है। घायल छात्र अमन ने पुलिस को तीन आरोपियों के नाम बता दिए थे। परिवार ने कहा- डॉक्टरों ने बताया है कि बेटे के सिर पर काफी गंभीर जख्म हैं। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

जालंधर के इस इलाके में 9वीं कक्षा के छात्र पर तेजधार हथियारों से हमला, सिर पर आई गंभीर चोटें; अस्पताल में भर्ती Read More »

जालंधर में गंदे नाले से सिर कटी लाश मिलने से सनसनी, हत्या के बाद शव को जलाया; एक आरोपी हिरासत में

जालंधर: जालंधर में गंदे नाले से सिर कटी लाश मिलने से हड़कंप मच गया है। मामला थाना आदमपुर की चौकी अलावलपुर से सामने आया है। मृतक की पहचान आदमपुर के रहने रहने वाले कुलविंदर सिंह उर्फ रिंका के रूप में हुई है, जो कि मेहनत मजदूरी करता था। पुलिस की प्राथमिक जांच में आया कि हत्या के बाद शव को जलाया गया और फिर उसके नाले में फेंक दिया गया। हत्या करने वाला उसके गांव का ही रहने वाला है। जांच के लिए क्राइम सीन पर पुलिस पार्टी पहुंच गई थी। सूत्रों के अनुसार पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है। हालांकि, डीएसपी आदमपुर सुमित सूद ने कहा- आरोपी के काफी करीब पहुंच गए हैं। जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया है कि पैसे के लेनदेन को लेकर रिंका की हत्या की गई है। क्राइम सीन के आसपास मौजूद लोगों से भी पुलिस ने पूछताछ की है। जिसके बाद सोनू का नाम सामने आया। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

जालंधर में गंदे नाले से सिर कटी लाश मिलने से सनसनी, हत्या के बाद शव को जलाया; एक आरोपी हिरासत में Read More »

जालंधर में ट्रैक्टर-ट्राली के साथ टक्कर में बाइक सवार की मौत, आरोपी चालक मौके से फरार होने में कामयाब

जालंधर: जालंधर में बीती रात काला सिंघा रोड पर ट्रैक्टर ट्रॉली की बाइक के साथ टक्कर होने की वजह से बाइक चालक की मौके पर ही मौत होगी। मृतक की पहचान विकास के रूप में हुई है जो कि जालंधर के देओल नगर का रहने वाला था। मौके पर लोगों ने ट्रैक्टर चालक को रोकने की कोशिश की लेकिन उसने कुछ देर तक अपना ट्रैक्टर बताया और उसके बाद ट्रैक्टर छोड़कर वहां मौके से फरार हो गया। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने सबको सिविल अस्पताल पहुंचा दिया और ट्रैक्टर को अपने कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई शुरू कर दी। मौके पर पहुंचे पुलिस मुलाज़िम ने कहा कि ट्राली कैसे टक्कर होने की वजह से बाइक सवार का नौजवान की मौके पर ही मौत हो गई है। मृतक की पहचान विकास के रूप में हुई है। ट्रॉली पर लिखो नंबर हमने मिलने की कोशिश की है लेकिन कोई फोन नहीं उठा रहा है। फिलहाल ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया है और आगे की कार्रवाई संबंधित थाना अधिकारी आ रहे हैं वह जांच करेंगे।

जालंधर में ट्रैक्टर-ट्राली के साथ टक्कर में बाइक सवार की मौत, आरोपी चालक मौके से फरार होने में कामयाब Read More »

जालंधर में बेकाबू तेज रफ्तार दूध टैंकर ने एक के बाद एक कई वाहनों को रौंदा, 15 घायल; यातायात बुरी तरह प्रभावित

जालंधर: जालंधर के पठानकोट चौक में भीषण हादसे की खबर सामने आई है। फ्लाई ओवर के नजदीक तेज रफ्तार दूध के टैंकर ने रेड लाईट पर खड़ी एक के बाद एक करीब 12 वाहनों को टक्कर मार दी। दुर्घटना में लगभग आधा दर्जन गाड़ियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई हैं। इस हादसे में लगभग 15 लोगों के घायल होने की सूचना है। घायलों को निकट ही पठानकोट चौक के निकट स्थित कपूर बॉन अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। अस्पताल के डॉक्टर जश्नीव कपूर व उनकी टीम द्वारा घायलों का इलाज किया जा रहा है। इस हादसे के बाद सड़क पर भारी जाम लग गया। लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने तुरंत क्रेन की मदद से गाड़ियों को सड़क से हटाने का काम शुरू किया।

जालंधर में बेकाबू तेज रफ्तार दूध टैंकर ने एक के बाद एक कई वाहनों को रौंदा, 15 घायल; यातायात बुरी तरह प्रभावित Read More »

Translate »