जालंधर: जालंधर के पठानकोट चौक में भीषण हादसे की खबर सामने आई है। फ्लाई ओवर के नजदीक तेज रफ्तार दूध के टैंकर ने रेड लाईट पर खड़ी एक के बाद एक करीब 12 वाहनों को टक्कर मार दी। दुर्घटना में लगभग आधा दर्जन गाड़ियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई हैं।
इस हादसे में लगभग 15 लोगों के घायल होने की सूचना है। घायलों को निकट ही पठानकोट चौक के निकट स्थित कपूर बॉन अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। अस्पताल के डॉक्टर जश्नीव कपूर व उनकी टीम द्वारा घायलों का इलाज किया जा रहा है। इस हादसे के बाद सड़क पर भारी जाम लग गया। लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने तुरंत क्रेन की मदद से गाड़ियों को सड़क से हटाने का काम शुरू किया।