Elleen News

Hot News

मोदी जी से प्यार है मोदी जी हमारा परिवार है सुशील रिंकू को जताना है जालंधर स्मार्ट सिटी बनाना है के नारों से गुजा किशनपुरा क्षेत्र।

जालंधर 1 मई ( ):किशनपुरा रॉयल हैल्थ क्लब में हरविंदर सिंह गोरा की अध्यक्षता में भाजपा प्रत्याशी सुशील कुमार रिंकू के पक्ष में भाजपा नेता हरविंदर सिंह गोरा की अध्यक्षता में सैकड़ो नौजवानों ने नारे लगाए मोदी जी से प्यार है मोदी जी हमारा परिवार है और जालंधर से सुशील रिंकू को जताना है स्मार्ट सिटी बनाना है के नारो से किशनपुरा गूंज उठा। इस अवसर पर भाजपा नेता किशन लाल शर्मा ने कहा कि मोदी जी के 10 साल विकास कार्य के तूफान के आगे कोई भी टिक नहीं सकता और देश की जनता जान चुकी है कि देश का चौमुखी विकास नरेंद्र मोदी जी ही करवा सकते हैं इसलिए पूरे भारत देश में यह नारा गूंज रहा है इस बार 400 पार इसलिए जालंधर की जनता ने भी मन बना लिया है कि भाजपा उम्मीदवार सुशील रिंकू को भारी बहुमत से इसलिए जताना है की रिंकू जी को पता है कि समाज व देश की सेवा कैसे करनी है।रिंकू जी की निस्वार्थ सेवा को देखकर मोदी जी भाजपा की टिकट दी इसलिए जालंधर की जनता को चाहिए कि पूरे भारत देश में भाजपा का परचम लहरा रहा है इसलिए अगर सुशील रिंकू जी जालंधर से जीतेंगे तो जालंधर स्मार्ट सिटी बन जाएगा।इस अवसर पर युवाओं को मोदी जी की हम हैं मोदी जी का परिवार की टी-शर्ट पहनी गई।इस अवसर पर राहुल गुगलानी,साहिल थापा,सुमित,बंटी,दिनेश कुमार, सुमिल कुमार,रंजीत सिंह,गुरमीत सिंह आदि भारी संख्या में युवा उपस्थित थे।

केप्शन:हम हैं मोदी जी का परिवार की टी-शर्ट पहने युवाओं के साथ किशन लाल शर्मा, हरविंदर सिंह गोरा व अन्य।

 

Translate »