Elleen News

Hot News

National

अदालत कानून से चलती है, सियासी दबाव से नहीं’, केजरीवाल को हाईकोर्ट ने लगाई फटकार

नई दिल्ली: दिल्ली शराब घोटाला मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने केजरीवाल को फटकार लगाते हुए कई सख्त टिप्पणियां की हैं। दिल्ली हाई कोर्ट ने साफ तौर पर कहा है कि जांच और पूछताछ के मामले में कोई व्यक्ति भले ही सीएम क्यों न हो उसे विशेष छूट नहीं दी जा सकती है। हाई कोर्ट ने केजरीवाल को झटका देते हुए और भी कई सख्त टिप्पणियां की हैं। दिल्ली हाईकोर्ट ने केजरीवाल की गिरफ्तारी-रिमांड को सही ठहराया। हाईकोर्ट ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने हमारे सामने पर्याप्त सबूत पेश किए। हमने बयानों को देखा, जो बताते हैं कि गोवा के चुनाव के लिए पैसा भेजा गया था। दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा है कि ये याचिका जमानत के लिए नही बल्कि हिरासत को चुनौती दी गई है। याचिकाकर्ता ने कहा की उसकी गिरफ्तारी गलत है। ED के मुताबिक केजरीवाल पार्टी के संयोजक है। ED का आरोप है कि पैसे का इस्तेमाल गोवा में प्रचार में किया गया। ED ने कहा है की याचिकाकर्ता इस पूरे मामले में शामिल है। इस मामले में राघव, शरत रेड्डी समेत कई के बयान दर्ज किए गए है। हाई कोर्ट ने कहा कि अप्रूवर का बयान ED नही बल्कि कोर्ट लिखता है। अगर आप उसपर सवाल उठाते हैं तो आप जज पर सवाल उठा रहे हैं। बता दें कि आम आदमी पार्टी लगातार ही कहती रही है कि उसके नेता बेगुनाह हैं और उन्हें सियासी साजिश के तहत फंसाया गया है। गवाहों की सत्यता को परखने का काम कोर्ट का दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा सरकारी गवाहों की सत्यता को परखने का काम कोर्ट का है। ये कानून 100 साल से ज्यादा पुराना है। कभी भी अप्रूबर बनाए जाने के कानून पर सवाल नहीं उठे। हाई कोर्ट ने कहा कि ये पहला मामला नहीं की जहां अप्रूवर के बयान दर्ज किए गए हो। इससे पहले कई मामले में दर्ज किए गए है। हाई कोर्ट ने कहा की रेड्डी के बयान को लेकर भी सवाल उठाए गए हैं। मीडिया में आम आदमी पार्टी के नेताओं द्वारा दिए जा रहे बयानों में अप्रूवर्स पर ही सवाल उठाए जाते रहे हैं और उनपर सियासी दबाव की बातें कही जाती रही हैं। अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज भी अप्रूवर्स पर अक्सर सवाल उठाए हैं। दिल्ली हाई कोर्ट ने सख्त टिप्पणी करते हुए कहा कि जांच किसी व्यक्ति के सुविधा के अनुसार नही चल सकती है। एजेंसी जांच के दौरान किसी के घर जा सकती है। हाईकोर्ट ने कहा कि हम ट्रायल कोर्ट के काम में दखल नहीं दे सकते हैं। गवाहों के कंडक्ट और उनकी विश्वसनीयता देखने का काम ट्रायल कोर्ट का है। मुख्यमंत्री समेत किसी को भी कोई विशेष विशेषाधिकार नहीं दिया जा सकता। हाई कोर्ट ने साफ कहा कि जांच और पूछताछ के मामले में कोई व्यक्ति भले ही सीएम क्यों न हो उसे विशेष छूट नहीं दी जा सकती है। हाई कोर्ट ने केजरीवाल की उस दलील को नकार दिया कि उनसे पूछताछ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए भी हो सकती थी। दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा कि अदालत कानून के हिसाब से काम करती है बिना राजनीति से प्रभावित हुए। कोर्ट किसी बाहरी कारणों से प्रभावित नहीं होती है, या दबाव में काम नहीं करती है। कोर्ट ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी मनी लांड्रिंग मामले हुई है और अदालत को कानून के अनुसार उनकी गिरफ्तारी और रिमांड की जांच करनी होगी, चुनाव के समय की परवाह किए बिना। हाई कोर्ट के कहा कोर्ट का केवल एक काम है कानून को लागू करना। अदालत ने कहा कि ये कहना गलत होगा कि चुनाव के वक्त ईडी ने जानबूझकर गिरफ्तारी की है।

अदालत कानून से चलती है, सियासी दबाव से नहीं’, केजरीवाल को हाईकोर्ट ने लगाई फटकार Read More »

किसानों ने देशभर में रेल रोको आंदोलन को लेकर लिया बड़ा फैसला, आज चंडीगढ़ में सरकार संग होने जा रही मीटिंग

चंडीगढ़: संयुक्त किसान मोर्चा गैरराजनीतिक और किसान मजदूर मोर्चा ने आज 9 अप्रैल को देशभर में रेल रोको आंदोलन शुरू करने का ऐलान किया था, जिसे फिलहाल टाल दिया गया है। यह जानकारी किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने दी है। पंधेर ने कहा कि अब सरकार के साथ बैठक के बाद आज नया फैसला लिया जाएगा। किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने एक वीडियो के जरिए कहा कि आज चंडीगढ़ में सरकार और अधिकारियों के साथ बैठक के बाद नया फैसला लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि 9 अप्रैल को किसानों द्वारा रेको आंदोलन शुरू किया जाना था, लेकिन इसे एक दिन के लिए स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि शंभू बॉर्डर पर किसानों को बिजली और पानी की समस्या न हो और दूसरी ओर, हरियाणा में जिन युवाओं को हरियाणा पुलिस ने गिरफ्तार किया है, उनके लिए हरियाणा सरकार से बातचीत शुरू करनी चाहिए, जिसके चलते 9 अप्रैल को ट्रेन रोको आंदोलन एक दिन के लिए स्थगित कर दिया गया है।

किसानों ने देशभर में रेल रोको आंदोलन को लेकर लिया बड़ा फैसला, आज चंडीगढ़ में सरकार संग होने जा रही मीटिंग Read More »

काम की खबर: जल्दी करवा लें e-KYC, वरना बंद हो जाएगी LPG गैस की सप्लाई समेत सब्सिडी

नई दिल्ली: आपको भी गैस पर सब्सिडी मिलती है और आप चाहते हैं कि ये आपको आगे भी मिलती रहे तो आपको जल्द ही ई-केवाईसी करवानी होगी। इसके लिए आपको अपनी गैस एजेंसी में जाना होगा। वहां आधार कार्ड और बायोमेट्रिक मशीन के माध्यम से ई-केवाईसी की जाएगी। बता दें कि पहले चरण में उज्ज्वला योजना के ग्राहकों का ई-केवाईसी पूरा हो चुका है। अब सामान्य ग्राहकों का ई-केवाईसी कराया जा रहा है। ई-केवाईसी नहीं कराने की स्थिति में सब्सिडी खत्म करने के अतिरिक्त कनेक्शन ब्लॉक करने की कवायद की जा सकती है। पीएम उज्जवला योजना व सामान्य गैस उपभोक्ताओं को बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के लिए भारत सरकार द्वारा निर्देश जारी किए गए हैं। ऐसे में सभी गैस कनेक्शन धारकों को एलपीजी गैस की केवाईसी करवाना अनिवार्य होगा। भारत सरकार तेल एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय द्वारा आदेश जारी कर पीएम उज्जवला योजना के लाभार्थियों को ईकेवाईसी करवाने निर्देश दिए हैं। एलपीजी गैस ई केवाईसी के लिए आपको जिन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी उनमें आधार कार्ड, गैस कनेक्शन नंबर और आधार से रजिस्टर मोबाइल नंबर शामिल है। एलपीजी गैस ई-केवाईसी ऐसे करिए 1.सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। 2.होम पेज पर Check if you Need KYC के ऑप्शन पर क्लिक करें। 3.अब आपके सामने एक नया पेज आ जाएगा। 4.इस पेज पर Click Here To Download KYC Form के ऑप्शन पर क्लिक करें। 5.अब आपके सामने केवाईसी फॉर्म आ जाएगा। 6.इस फॉर्म को डाउनलोड कर ले और प्रिंट निकलवा लें। 7.अब फॉर्म में मांगी गई जानकारी दर्ज करें। 8.अब आवश्यक दस्तावेजों के साथ फॉर्म भर लें। 9.अब केवाईसी फॉर्म को संबंधित एजेंसी में जमा करवा दें।

काम की खबर: जल्दी करवा लें e-KYC, वरना बंद हो जाएगी LPG गैस की सप्लाई समेत सब्सिडी Read More »

लुधियाना में नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने पकड़ा शराब से भरा ट्रक, 580 पेटियां बरामद।

लुधियाना: लुधियाना में नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने शराब से भरा ट्रक पकड़ा है जिसमें से 580 पेटियां बरामद हुई हैं। पुलिस ने शराब को कब्जे में ले लिया है। चौकी किचलु नगर की पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार, पुलिस ने सर्किट हाउस के पास शराब से भरे इस ट्रक को रोका था। सूत्र बताते हैं कि चुनाव में यह शराब किसी राजनीतिक पार्टी को सप्लाई होनी थी। हालांकि पुलिस अधिकारियों ने अभी इस मामले में चुप्पी साधी है। शराब का ट्रक पुलिस ने कब्जे में लेकर पुलिस चौकी के बाहर रखवाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

लुधियाना में नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने पकड़ा शराब से भरा ट्रक, 580 पेटियां बरामद। Read More »

काम की खबर: लोन EMI पर राहत मिलेगी या करना होगा इंतजार? RBI का रेपो रेट पर आया फैसला!!

नई दिल्ली: केंद्रीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की बैठक के नतीजे जारी कर दिए गए हैं। रिजर्व बैंक ने एक बार फिर रेपो रेट को 6.5% पर बरकरार रखा है। केंद्रीय बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने इसकी जानकारी दी है। रेपो रेट पर फैसले से ब्याज दरों में कमी की उम्मीद लगाए आम लोगों को निराशा हाथ लगी है। इसके अलावा रिजर्व बैंक ने रिवर्स रेपो रेट 3.35 प्रतिशत पर यथावत रखा है। महंगाई को चार प्रतिशत पर लाने और वैश्विक अनिश्चितता के बीच आर्थिक वृद्धि को गति देने के मकसद से रेपो दर को यथावत रखा गया है। यह लगातार सातवां मौका है जब रेपो दर में बदलाव नहीं किया गया है। यह वित्त वर्ष 2024-25 की पहली द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा है। एक अप्रैल से शुरू हुए नए वित्त वर्ष में एमपीसी की कुल छह बैठकें आयोजित होंगी।

काम की खबर: लोन EMI पर राहत मिलेगी या करना होगा इंतजार? RBI का रेपो रेट पर आया फैसला!! Read More »

नाबालिग लड़की को भगा ले चला था!!!

उत्तर प्रदेश: नाबालिग लड़की को भगा ले चला था!!! थाना औराई में एक घटना के तहत आरोपी द्वारा एक नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने की शिकायत पर अभियोग पंजीकृत किया गया है, और आरोपी की पहचान कर ली गई है। उसे गिरफ्तार करने के प्रयास के साथ-साथ, अग्रिम विधिक कार्यवाही भी की जा रही है।   नाबालिग लड़की को भगा ले चला था!!!थाना औराई में एक घटना के तहत आरोपी द्वारा एक नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने की शिकायत पर अभियोग पंजीकृत किया गया है, और आरोपी की पहचान कर ली गई है। उसे गिरफ्तार करने के प्रयास के साथ-साथ, अग्रिम विधिक कार्यवाही भी की जा रही है।#TopNews pic.twitter.com/Xm4r6FxXfc — elleen news (@ElleenNews) April 3, 2024

नाबालिग लड़की को भगा ले चला था!!! Read More »

टोल टैक्स को लेकर सामने आई बड़ी खुशखबरी, नोटिफिकेशन भी जारी

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजमार्ग और एक्सप्रेस वे के टोल प्लाजा पर 31 मार्च की रात्रि से टोल प्लाजा पर होने वाली टोल वृद्धि रोक दी गई है। 31 मार्च की रात्रि से सभी वाहनों पर टोल बढ़ना था। इसका नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया था। रविवार देर रात एनएचएआई की तरफ से सभी जगह मौखिक सूचना दी गई कि अभी टोल में वृद्धि नहीं करनी है। सूत्रों के मुताबिक चुनावों के चलते इसके लिए चुनाव आयोग से मंजूरी लेनी होगी। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने आनन फानन में टोल वृद्धि रोक दी है। सोमवार को सभी टोल प्लाजा पर पुरानी दरों पर ही टोल लगाया गया। इससे वाहन चालकों को राहत रही और उन्हें बढ़ा हुआ टोल नहीं देना पड़ा। एनएचआई से जुड़े अधिकारियों ने बताया था कि टोल दरों में पांच फीसदी तक वृद्धि होने वाली थी। हर एक्सप्रेसवे और नेशनल हाईवे के हिसाब प्रस्तावित वृद्धि अलग-अलग थी। टोल टैक्स में इजाफा नहीं होने से दिल्ली-जयपुर, दिल्ली-आगरा, दिल्ली-अंबाला, दिल्ली-रोहतक, नेशनल हाईवे के साथ ही दिल्ली-मुंबई, दिल्ली-मेरठ और ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर हर दिन सफर करने वाले लाखों वाहन चालकों को राहत मिलेगी। एनएचआई ने कार, हल्के व्यावसायिक वाहनों समेत सभी श्रेणी के वाहनों के टोल टैक्स में इजाफा के प्रस्ताव तैयार किया था। इसके साथ ही मासिक पास भी 10 रुपए प्रति महीने के हिसाब से महंगा होने वाला था। एनएच पर स्थिति टोल प्लाजा से 20 किलोमीटर की परिधि में रहने वाले लोगों को मासिक पास जारी किया जाता है।

टोल टैक्स को लेकर सामने आई बड़ी खुशखबरी, नोटिफिकेशन भी जारी Read More »

बड़ी खबर: CM केजरीवाल को नहीं मिली राहत, कोर्ट ने एक बार फिर इतने दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अगले 15 दिन तक जेल में रहना पड़ेगा। राउज एवेन्यू कोर्ट ने उन्हें 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। ईडी हिरासत की अवधि खत्म होने के बाद आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक को आज अदालत में पेश किया गया था। केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल भी अदालत में मौजूद रहीं। केजरीवाल को 21 मार्च को कथित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार किया गया था। ईडी ने स्पेशल जज कावेरी बावेजा की अदालत में केजरीवाल को ईडी हिरासत में भेजे जाने की अपील की। ईडी ने केजरीवाल की रिमांड बढ़ाने की मांग नहीं की। ईडी ने कोर्ट के सामने यह भी कहा कि केजरीवाल जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। वह अपने मोबाइल का पासवर्ड नहीं दे रहे हैं। उनसे दस्तावेजों की तस्दीक कराई है। वह जानबूझकर भटका रहे हैं और गोलमोल जवाब दे रहे हैं। ईडी ने कहा कि केजरीवाल को फिलहाल न्यायिक हिरासत में रखा जाए और जब दोबारा जरूरत होगी तो उनकी रिमांड मांगी जाएगी।

बड़ी खबर: CM केजरीवाल को नहीं मिली राहत, कोर्ट ने एक बार फिर इतने दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा Read More »

मंदिर में पूजा के दौरान युवक ने सिर से फोड़ा नारियल और फिर बेहोश होकर गिर पड़ा; महंगा पड़ा स्टंट

नई दिल्ली: मंदिर में भगवान की पूजा के दौरान एक शख्स को स्टंट भारी पड़ गया। उसने पूजा के बीच नारियल अपने सिर से फोड़ दिया। हालांकि अगले ही पल उसकी हालत पतली हो गई। वह बेहोश होकर जमीन पर गिर जाता है। सोशल मीडिया पर शख्स का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रही क्लिप में आदमी को अपने माथे से नारियल फोड़ते हुए देखा जा सकता है। कारनामा करने के तुरंत बाद वह बेहोश हो गय़ा। वीडियो में दिख रहा है कि एक जगह पर पूजा हो रही है। एक शख्स हाथ में नारियल लेकर भजन कीर्तन कर रहा था। तभी आगे आते हुए वह उसे नारियल को अपने सिर पर पटककर फोड़ देता है। मंदिर में पूजा के दौरान युवक ने सिर से फोड़ा नारियल और फिर बेहोश होकर गिर पड़ा!#elleennews #topnews #latestnewstoday #smilingfriends pic.twitter.com/9NCx7158Mt — elleen news (@ElleenNews) April 1, 2024   हालांकि नारियल तुरंत फूट जाता है कि लेकिन, इसके बाद चौंकाने वाली घटना होती है। वीडियो में दिख रहा है कि उस आदमी की तबीयत ठीक नहीं लगती और कुछ ही सेकंड में गिर जाता है। उस आदमी की स्थिति अभी तक अज्ञात है।  

मंदिर में पूजा के दौरान युवक ने सिर से फोड़ा नारियल और फिर बेहोश होकर गिर पड़ा; महंगा पड़ा स्टंट Read More »

जल्द शुरु होने वाली है पहली इलैक्ट्रिक एयर टैक्सी, घंटों का सफर कुछ मिनटों में होगा तय

नई दिल्ली: देशभर में ट्रैफिक और प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए कई नए इनोवेशन किए जा रहे हैं। ऐसा ही एक आविष्कार है इलेक्ट्रिक फ्लाइंग टैक्सी। इससे न केवल प्रदूषण बल्कि हेलीकॉप्टरों से होने वाला ध्वनि प्रदूषण भी खत्म होगा। ऐसी ही एक परियोजना नागरिक उड्डयन महानिदेशालय, नई दिल्ली को सौंपी गई है। इसे डिजाइन मंजूरी के लिए भेजा गया है जिसकी जानकारी डीजीसीए और पीओए के एक अधिकारी ने दी है। इस प्रोजेक्ट के लिए इकाइयां स्थापित करने का काम जल्द ही शुरू हो जाएगा। देश की पहली इलेक्ट्रिक फ्लाइंग टैक्सी सेवा जल्द ही शुरू होने वाली है, जिससे घंटों का सफर चंद मिनटों में तय होगा। देश की पहली इलेक्ट्रिक फ्लाइंग टैक्सी मोहाली में बनाई जाएगी। यह प्रोजेक्ट स्टार्टअप इंडिया के तहत शुरू किया गया है। इस संबंध में पंजाब सरकार के साथ बैठकें की जा रही हैं। इस एयर टैक्सी के निर्माण की तैयारी मोहाली में चल रही है। अगर प्रोजेक्ट पूरा हो गया तो यह देश की पहली निर्मित एयर टैक्सी होगी। इस इलेक्ट्रिक टैक्सी की लंबाई साढ़े 7 मीटर होगी। इसे किसी व्यावसायिक भवन पर भी पार्क किया जा सकता है। इसकी स्पीड 350 किमी प्रति घंटा होगी. इसकी भार क्षमता 700 किलोग्राम होगी। ई-व्हीलर का वजन 1400 किलोग्राम है। एक बार चार्ज करने पर यह डेढ़ घंटे का सफर तय करेगी। यह एयर टैक्सी 6500 मीटर की ऊंचाई पर चलेगी। हेलीकॉप्टर और एयर टैक्सी में अंतर यह होगा कि हेलीकॉप्टर 90 से 100 डेसिबल ध्वनि प्रदूषण पैदा करता है। वहां एयर टैक्सी का ध्वनि प्रदूषण 55 से 60 डेसील तक होगा। पायलट के बिना हेलीकाप्टर संचालित नहीं होता। यह ऑटोपायलट पर उड़ान भरेगा। आपात स्थिति के लिए पैराशूट की व्यवस्था की गई है

जल्द शुरु होने वाली है पहली इलैक्ट्रिक एयर टैक्सी, घंटों का सफर कुछ मिनटों में होगा तय Read More »

Translate »