Elleen News

Hot News

crime

जालंधर के 34 वर्षीय युवक की दुबई में हत्या, गुरुद्वारा से लौटते वक्त हुई वारदात; तड़प-तड़पकर मौके पर तोड़ दिया दम

जालंधर: जालंधर के 34 वर्षीय युवक की दुबई में हत्या की खबर सामने आई है। मृतक की पहचान पंकज डौल पुत्र बलविदंर के रूप में हुई जो जालंधर कैट से सटे जमशेर खास की पत्ती सेखों का निवासी था। मिली जानकारी के अनुसार पंकज डौल रविवार को दुबई के अलकोज में स्थित एक गुरुद्वारा से माथा टेक कर वापस लौट रहा था। इस दौरान कुछ पगड़ीधारी युवकों का पंकज के साथ मामूली विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ गया कि उक्त युवकों ने पंकज पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। वारदात के बाद आरोपी वहां से फरार हो गए थे। खून से लथपथ पंकज क्राइम सीन पर तड़फता रहा। कुछ देर बाद उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। वहीं, पीछे आ रहे पंकड के साथियों ने उक्त आरोपियों को रोकने की कोशिश की, मगर आरोपी वहां से फरार हो गए थे। जिसके बाद जांच के लिए मौके पर अलकोज सिटी पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस ने तुरंत प्रभाव से शव को कब्जे में लिया और मामले की जांच शुरू कर दी थी। कुछ देर बाद पुलिस ने उक्त हत्यारों को सिटी से गिरफ्तार कर लिया गया। पकंज के छोटे भाई गोपी ने बताया कि पंकज करीब 13 साल पहले दुबई गया था। वह एक निजी कंपनी में बातौर फोरमैन काम करता था। हर साल में एक बार वह छुट्टी के लिए पंजाब आता था।

जालंधर के 34 वर्षीय युवक की दुबई में हत्या, गुरुद्वारा से लौटते वक्त हुई वारदात; तड़प-तड़पकर मौके पर तोड़ दिया दम Read More »

जालंधर में सौतेले पिता की हैवानियत, अपनी ही नाबालिग बेटी को बनाया हवस का शिकार; आरोपी अरेस्ट

जालंधर: जालंधर में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां गांव खुसरोपूर में सौतेले बाप ने अपनी नाबालिग बेटी से दुष्कर्म जैसे घिनौने काम को अंजाम दिया। आरोपी की पहचान गुरप्रीत सिंह के रूप में हुई है जिसे थाना सदर की पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। इस संबंध में खुसरोपुर निवासी पीड़िता की मां ने आरोप लगाया कि उसके पहले पति से तलाक होने के बाद उसने दूसरी शादी खुसरोपुर निवासी गुरप्रीत सिंह पुत्र प्रीतम सिंह से की थी। पीड़िता की मां का आरोप है कि उसकी नाबालिक बच्ची के साथ उसका सौतेला बाप पिछले लंबे समय से धमकाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दे रहा था। जब यह बात उसे पता चली तो उसने तुरंत थाना सदर की पुलिस में शिकायत दी। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए पीड़ित नाबालिग युवती का सिविल अस्पताल से मेडिकल करवाया। वहीं आरोपी गुरप्रीत सिंह के खिलाफ दुष्कर्म तथा पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड हासिल कर पूछताछ कर रही है।

जालंधर में सौतेले पिता की हैवानियत, अपनी ही नाबालिग बेटी को बनाया हवस का शिकार; आरोपी अरेस्ट Read More »

लुधियाना में सैलून की दुकान पर जानलेवा हमला, युवक को तेजधार हथियार से काटा, सिर-छाती और हाथ पर आए 50 टांके

लुधियाना: लुधियाना में बीते दिन सैलून की दुकान पर कंटिंग करवाने आए एक युवक पर चार युवकों ने तेजधार हथियार से हमला बोल दिया। इस हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने घटना के बाद घायल को तुरंत सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया। थाना 4 को इस संबंध में शिकायत दे दी गई है। जानकारी देते हुए घायल सेखेवाल रोड निवासी राजेश कुमार ने बताया कि वह सरकारी डिपो चलाता है। उसने अपने एक पहचान वाले को करीब 6 महीने पहले 30 हजार रुपए उधार दिए थे। उससे वह कई बार रुपए वापस मांग चुका था। अब वह रुपए लौटाने की बजाय रंजिश पाले हुए है। पैसे मांगने को लेकर 2 दिन पहले ही उसकी उक्त युवक के साथ गाली गलौज हुई थी। इसके चलते उसने अपने 3 अन्य साथियों सहित शुक्रवार शाम को हमला कर दिया। हमले में घायल राजेश के सिर, छाती व हाथों पर गहरे घाव होने के चलते करीब 50 टांके लगाए गए हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

लुधियाना में सैलून की दुकान पर जानलेवा हमला, युवक को तेजधार हथियार से काटा, सिर-छाती और हाथ पर आए 50 टांके Read More »

बगलामुखी मंदिर के पुजारियों ने दिया खौफनाक वारदात को अंजाम, नौजवान की हत्या कर मंदिर के हवनकुंड में दबाई लाश

संगरूर: संगरूर के धुरी में दोहला रेलवे फाटक के पास बने बगलामुखी मंदिर के पुजारियों ने 33 साल के व्यक्ति का कत्ल कर दिया। इतना ही नहीं युवक का कत्ल करके मंदिर में बने हवनकुंड के नीचे दबा दिया। मृतक की पहचान सुदीप कुमार पुत्र गुरिंदर कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि युवक धुरी का रहने वाला था। थाना सिटी धूरी के पुलिस चौकी प्रभारी सौरभ सभरवाल ने बताया कि पिछले दिनों संदीप कुमार के परिजनों द्वारा थामा सिटी धूरी में दिए गए आवेदन के अनुसार संदीप कुमार जो छोटे बच्चों को पंडित विद्या पढ़ाता था और घर नहीं आता था। जब परिवार ने मंदिर में जाकर पूछा तो मंदिर के पंडित परमानंद ने कहा कि वह 2 दिन से मंदिर नहीं आए हैं, लेकिन जब पुलिस ने मंदिर के पंडित परमानंद से पूछताछ की तो पुलिस को उन पर शक हुआ और उन्हें थाने लाया गया जहां उन्होंने संदीप कुमार के हत्या की पूरी कहनी बताई और कबूल किया कि उसने संदीप की हत्या कर हवनकुंड के नीचे लाश दबा दी थी। सिटी थाना धूरी के प्रभारी सौरव सभरवाल ने हवनकुंड के नीचे दबे शव को निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल में रखवा दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि मंदिर के पुजारी परमानंद और बगलामुखी के मुख्य पुजारी अशोक शास्त्री के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है और कहा कि किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।

बगलामुखी मंदिर के पुजारियों ने दिया खौफनाक वारदात को अंजाम, नौजवान की हत्या कर मंदिर के हवनकुंड में दबाई लाश Read More »

पंजाब में Double Murder से हड़कंप, चाकू मारकर दंपत्ति की हत्या; पैसों के लेनदेन को लेकर वारदात को दिया अंजाम

खरड़: पंजाब के खरड़ जिले से देर रात डबल मर्डर की खबर से हड़कंप मच गया है। यहां प्रवासी पति-पत्नी की हत्या कर दी गई है। जानकारी के अनुसार, ये हत्या पैसों के लेनदेन को लेक र हुई है। जहां हमलावरों ने घर में घुसकर चाकू से हमला कर दोनों दम्पति को मौत के घाट उतार दिया। मृतकों की पहचान बब्लू और मंसूरा के रूप से हुई है। बब्लू और मंसूरा बंगाल के रहने वाले थे और दोनों प्रवासी खरड़ में मजदूरी करते थे। फिलहाल पुलिस ने उन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की पूरी जांच कर रही है ।

पंजाब में Double Murder से हड़कंप, चाकू मारकर दंपत्ति की हत्या; पैसों के लेनदेन को लेकर वारदात को दिया अंजाम Read More »

जालंधर में बस ड्राइवर की लापरवाही से बुजुर्ग महिला की मौत, दवाई लेकर लौट रही थी घर; चालक के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मामला

जालंधर: जालंधर में मिनी बस चालक की लापरवाही के चलते बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। मृतक महिला की पहचान बलवीर कौर के रूप में हुई है। झटका लगने से बुजुर्ग महिला मिनी बस से नीचे गिर गई थी। हादसे के बाद ड्राइवर करीब 2 किलोमीटर तक बस को दौड़ाता रहा। बस के अंदर मौजूद लोगों ने किसी तरह दो किलोमीटर बाद बस रुकवाई। महिला की रात को इलाज के दौरान मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार, बुजुर्ग महिला बलबीर कौर गोराया के गांव काहना ढेसियां में स्थित सरकारी अस्पताल से दवा लेने आई थी। दवा लेने के बाद वह मिनी बस पर सवार होकर अपने गांव लौट रही थी। इस दौरान बस चालक द्वारा तेज गति और लापरवाही से बस चलाई गई। गांव के पास ही जब बस चालक ने झटके से मोड़ काटा तो बलवीर कौर बस के दरवाजे से बाहर गिर गई। जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई। यात्रियों ने बस चालक को बताया लेकिन उसने बस नहीं रोकी। करीब दो किलोमीटर जाने के बाद बस रुकी। घटना में जख्मी हुई बुजुर्ग को जालंधर के निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। इस मामले में पुलिस ने उक्त बस चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया और उसकी बस अपने कब्जे में ले ली थी।

जालंधर में बस ड्राइवर की लापरवाही से बुजुर्ग महिला की मौत, दवाई लेकर लौट रही थी घर; चालक के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मामला Read More »

मोदी जी से प्यार है मोदी जी हमारा परिवार है सुशील रिंकू को जताना है जालंधर स्मार्ट सिटी बनाना है के नारों से गुजा किशनपुरा क्षेत्र।

जालंधर 1 मई ( ):किशनपुरा रॉयल हैल्थ क्लब में हरविंदर सिंह गोरा की अध्यक्षता में भाजपा प्रत्याशी सुशील कुमार रिंकू के पक्ष में भाजपा नेता हरविंदर सिंह गोरा की अध्यक्षता में सैकड़ो नौजवानों ने नारे लगाए मोदी जी से प्यार है मोदी जी हमारा परिवार है और जालंधर से सुशील रिंकू को जताना है स्मार्ट सिटी बनाना है के नारो से किशनपुरा गूंज उठा। इस अवसर पर भाजपा नेता किशन लाल शर्मा ने कहा कि मोदी जी के 10 साल विकास कार्य के तूफान के आगे कोई भी टिक नहीं सकता और देश की जनता जान चुकी है कि देश का चौमुखी विकास नरेंद्र मोदी जी ही करवा सकते हैं इसलिए पूरे भारत देश में यह नारा गूंज रहा है इस बार 400 पार इसलिए जालंधर की जनता ने भी मन बना लिया है कि भाजपा उम्मीदवार सुशील रिंकू को भारी बहुमत से इसलिए जताना है की रिंकू जी को पता है कि समाज व देश की सेवा कैसे करनी है।रिंकू जी की निस्वार्थ सेवा को देखकर मोदी जी भाजपा की टिकट दी इसलिए जालंधर की जनता को चाहिए कि पूरे भारत देश में भाजपा का परचम लहरा रहा है इसलिए अगर सुशील रिंकू जी जालंधर से जीतेंगे तो जालंधर स्मार्ट सिटी बन जाएगा।इस अवसर पर युवाओं को मोदी जी की हम हैं मोदी जी का परिवार की टी-शर्ट पहनी गई।इस अवसर पर राहुल गुगलानी,साहिल थापा,सुमित,बंटी,दिनेश कुमार, सुमिल कुमार,रंजीत सिंह,गुरमीत सिंह आदि भारी संख्या में युवा उपस्थित थे। केप्शन:हम हैं मोदी जी का परिवार की टी-शर्ट पहने युवाओं के साथ किशन लाल शर्मा, हरविंदर सिंह गोरा व अन्य।  

मोदी जी से प्यार है मोदी जी हमारा परिवार है सुशील रिंकू को जताना है जालंधर स्मार्ट सिटी बनाना है के नारों से गुजा किशनपुरा क्षेत्र। Read More »

जालंधर में गंदे नाले से सिर कटी लाश मिलने से सनसनी, हत्या के बाद शव को जलाया; एक आरोपी हिरासत में

जालंधर: जालंधर में गंदे नाले से सिर कटी लाश मिलने से हड़कंप मच गया है। मामला थाना आदमपुर की चौकी अलावलपुर से सामने आया है। मृतक की पहचान आदमपुर के रहने रहने वाले कुलविंदर सिंह उर्फ रिंका के रूप में हुई है, जो कि मेहनत मजदूरी करता था। पुलिस की प्राथमिक जांच में आया कि हत्या के बाद शव को जलाया गया और फिर उसके नाले में फेंक दिया गया। हत्या करने वाला उसके गांव का ही रहने वाला है। जांच के लिए क्राइम सीन पर पुलिस पार्टी पहुंच गई थी। सूत्रों के अनुसार पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है। हालांकि, डीएसपी आदमपुर सुमित सूद ने कहा- आरोपी के काफी करीब पहुंच गए हैं। जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया है कि पैसे के लेनदेन को लेकर रिंका की हत्या की गई है। क्राइम सीन के आसपास मौजूद लोगों से भी पुलिस ने पूछताछ की है। जिसके बाद सोनू का नाम सामने आया। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

जालंधर में गंदे नाले से सिर कटी लाश मिलने से सनसनी, हत्या के बाद शव को जलाया; एक आरोपी हिरासत में Read More »

कनाडा में पंजाबी नौजवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, कुछ समय बाद शादी के लिए आना था भारत

मालेरकोटला: हर साल पंजाब से कई युवा विदेश जाते हैं। उनका सपना होता है कि वहां बसकर वे अपनी और अपने परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक कर लेंगे, लेकिन कई बार उनके सपने पूरे नहीं होते और उनके साथ कुछ ऐसा हादसा हो जाता है, जिसकी परिवार ने कभी कल्पना भी नहीं की होगी। ऐसा ही एक हादसा एक पंजाबी युवक के साथ हुआ, जिसकी रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान कुलविंदर के रूप में हुई है जो मूल रूप से मालेरकोटला के नजदीकी गांव तोलेवाल का निवासी था। युवक उच्च शिक्षा के लिए विदेश गया था, कुछ साल बाद उसे वहां पीआर मिल गई और अब उसे अपना काम भी शुरू करना था। कुलविंदर ने कनाडा में प्लंबर का कोर्स पूरा कर लिया था और अब वह वहां अपना शोरूम खोलने जा रहा था, लेकिन उससे पहले ही उसके साथ एक हादसा हो गया, जिससे पूरा परिवार सदमे में है। कुलविंदर अभी भी अकेला था और उसे कुछ महीनों बाद शादी के लिए भारत आना था। मृतक की अपनी मां से 24 अप्रैल को फोन पर बात हुई थी और उसने बताया था कि मां, मैं अभी काम से आया हूं और खाना खाकर सो गया हूं और अगले दिन हमें फोन आया कि कुलविंदर पर हमला हुआ है, उसे अस्पताल ले जाया गया है। इस हमले में उनकी मौत हो गई। मृतक का दूसरा भाई भी कनाडा में बसा हुआ है। परिजनों की मांग है कि कुलविंदर के शव को भारत लाने में मदद की जाए ताकि वे उसका भारतीय रीति-रिवाज से अंतिम संस्कार कर सकें।

कनाडा में पंजाबी नौजवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, कुछ समय बाद शादी के लिए आना था भारत Read More »

लुधियाना में ट्रक ड्राइवर को अचानक आया नींद का झोंका, फिर जो हुआ…जानकर दहल जाएगा दिल

लुधियाना: लुधियाना में नींद का झोंका आने के कारण एक तेज रफ्तार ट्रक चालक की जान चली गई। ड्राइवर ने आगे जा रहे अन्य ट्रक को टक्कर मार दी। हादसा इतना भयावह था कि ट्रक का कैबिन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इस भयानक हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान सुखदेव के रूप में हुई है। यह हादसा सुबह ताजपुर हाईवे पुल पर हुआ। वह झांडली से फगवाड़ा गाड़ी लेकर जा रहा था। ट्रक ड्राइवर अजुर्न ने कहा कि पानीपन से श्रीनगर ब्लाक लेकर जा रहा था। समराला चौक नजदीक ताजपुर पुल के ऊपर उसका ट्रक करीब 20 या 30 की स्पीड से जा रहा था। पीछे से तेज रफ्तार ट्रक चालक ने उसे जबरदस्त टक्कर मारी। उसने ट्रक से बाहर आकर देखा पीछे टक्कर मारने वाले ड्राइवर की मौत हो चुकी थी। मृतक ड्राइवर को बाहर निकालने की काफी कोशिश की लेकिन वह बाहर नहीं निकल सका। लोगों ने पुलिस को सूचित किया। घटना स्थल पर ट्रैफिक जोन इंचार्ज दीपक कुमार पहुंचे। पुलिस कर्मचारियों ने तुरंत NHI के अधिकारियों को सूचित किया। मौके पर कटर मशीन मंगवा कर कैबिन भी कटवाया लेकिन फिर भी मृतक ड्राइवर को बाहर नहीं निकाला जा सका। आखिर में करीब 3 घंटे के क्रेन की मदद से कैबिन की स्टेयरिंग सीट को खींच कर शव बाहर निकाला गया। मृतक सुखदेव के शव को सिविल अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमाटर्म के लिए रखवा दिया गया है।

लुधियाना में ट्रक ड्राइवर को अचानक आया नींद का झोंका, फिर जो हुआ…जानकर दहल जाएगा दिल Read More »

Translate »