Elleen News

Hot News

Public Interest

चुनाव कमिशन ने जालंधर के CP स्वप्न शर्मा और लुधियाना के CP कुलदीप चाहल का किया ट्रांसफर

जालंधर ( ) नशा तस्करों गुंडों बदमाशों गैंगस्टरों और अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाने वाले दो जाबांज पुलिस अधिकारियों को लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भारत के चुनाव आयोग (ईसीआई) ने उनके वर्तमान पदों से हटाकर गैर-चुनावी ड्यूटी पर लगा दिया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए मुख्य चुनाव अधिकारी कार्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि श्री स्वप्न शर्मा, आईपीएस (आरआर: 2009), जो वर्तमान में जालंधर के पुलिस कमिश्नर के रूप में कार्यरत हैं, और श्री कुलदीप चहल, आईपीएस (आरआर: 2009), जो वर्तमान में लुधियाना के पुलिस कमिश्नर के रूप में कार्यरत हैं, को उनके वर्तमान पदों से हटाकर स्थानांतरित कर दिया गया है। पंजाब के मुख्य सचिव को लिखे पत्र में, ईसीआई ने निर्देश दिया है कि दोनों अधिकारियों को गैर-चुनावी ड्यूटी पर लगाया जाए। इसके अतिरिक्त, आयोग ने मुख्य सचिव से जालंधर और लुधियाना में भरे जाने वाले दोनों पदों के लिए तीन-तीन योग्य अधिकारियों का पैनल उपलब्ध कराने को कहा है।

चुनाव कमिशन ने जालंधर के CP स्वप्न शर्मा और लुधियाना के CP कुलदीप चाहल का किया ट्रांसफर Read More »

Driving License से जुड़े नियम में हुआ बड़ा बदलाव, 1 जून से होगा लागू

नई दिल्ली: आप सभी जानते हैं कि भारत की सड़कों पर छोटी से लेकर बड़ी गाड़ी चलाने को लेकर नियम बनाया गया है। जिसमें गाड़ी चलाने से पहले लोगों के पास ड्राइविंग लाइसेंस होना बेहद जरूरी होता है। ऐसे में हर समय ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने को लेकर लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, जैसे की लंबी लाइन में खड़े रहना और ड्राइविंग लाइसेंस से पहले टेस्ट करना शामिल है। लेकिन अभी समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए लोगों के बीच एक अच्छी खबर आई है, जिसमें पता चला कि लोगों को अब आरटीओ ऑफिस किसी भी तरह के टेस्ट के लिए नहीं जाना होगा। तो आइए जानते हैं ऐसा क्यों? दरअसल, सरकार की ओर से लिए गए इस फैसले के पीछे बड़ा मकसद है कि जिन प्राइवेट संस्थान द्वारा लोगों को ड्राइविंग टेस्ट का शिक्षण दिया गया है। वहीं प्राइवेट संस्थान की ओर से लोगों को टेस्ट ड्राइव मिले और उन्हें सर्टिफिकेट दिया जा सके और उन्हें प्राइवेट संस्थानों को यह सब करने का मंजूरी भी दिया जा सकता है। वहीं इस नियम को 1 जून 2024 से लागू करने की बात चल रही है और उम्मीद है कि आगामी 1 जून को इस रूल को लागू कर दिया जाएगा। इसके अलावा तेज रफ्तार गाड़ी चलाते हुए पकड़े जाने पर ₹1000 से लेकर ₹2000 तक का जुर्माना और अगर कोई नाबालिक गाड़ी चलाते पकड़ा जाता है तो उसे ₹25000 तक का जुर्माना भरना पड़ेगा।

Driving License से जुड़े नियम में हुआ बड़ा बदलाव, 1 जून से होगा लागू Read More »

कोविशील्ड के बाद अब कोवैक्सीन में भी सामने आए खतरनाक साइड इफेक्ट, रिपोर्ट में खुलासा, 30% लोगों में सांस संबंधी इन्फेक्शन, ब्लड क्लॉटिंग और स्किन से जुड़ी बीमारियों के मामले आए सामने

2021 में कोरोना महामारी से बचाव के लिए देश में बड़े पैमाने पर लोगों ने कोविशील्ड और कोवैक्सीन टीके लगवाए थे. लेकिन, धीरे-धीरे अब इन दोनों टीकों के साइड इफेक्ट की बात सामने आने लगी है. कोविशील्ड को विकसित करनेवाली ब्रिटिश कंपनी एस्ट्राजेनिका ने पिछले दिनों वहां की एक अदालत में स्वीकार किया था कि उसके टीके से कुछ लोगों में गंभीर बीमारी हो सकती है. इसी तरह अपने देश में विकसित भारत बायोटेक कंपनी की ‘कोवैक्सीन’ के साइड इफेक्ट को लेकर एक रिपोर्ट आई है. बीएचयू में हुई स्टडी यह स्टडी बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की संखा शुभ्रा चक्रबर्ती और उनकी टीम ने की है. रिपोर्ट के मुताबिक टीका लगवाने वाले अधिकतर लोगों में एक साल तक साइड इफेक्ट देखा गया. स्टडी में 1024 लोगों को शामिल किया गया. इसमें 635 किशोर और 391 युवा थे. इन सभी से टीका लगवाने के एक साल बाद तक फॉलोअफ चेकअप के लिए संपर्क किया गया. जांच में पाया गया कि 30% लोगों में सांस संबंधी इन्फेक्शन, ब्लड क्लॉटिंग स्किन समेत अन्य बीमारियों के मामले सामने आए हैं। स्टडी में 304 किशोरों यानी करीब 48 प्रतिशत में ‘वायरल अपर रेस्पेरेट्री ट्रैक इंफेक्शन्स’ देखा गया. ऐसी स्थिति 124 यानी 42.6 युवाओं में भी दिखी। इसके अलावा 10.5 फीसदी किशोरों में ‘न्यू-ऑनसेट स्कीन एंड सबकुटैनियस डिसऑर्डर’, 10.2 जनरल डिसऑर्डर यानी आम परेशानी, 4.7 फीसदी में नर्वस सिस्टम डिसऑर्डर यानी नसों से जुड़ी परेशानी पाई गई. इसी तरह 8.9 फीसदी युवा लोगों में आम परेशानी, 5.8 फीसदी में मुस्कुलोस्केलेटल डिसऑर्डर यानी मांसपेशियों, नसों, जोड़ों से जुड़ी परेशानी और 5.5 में नर्वस सिस्टम से जुड़ी परेशानी देखी गई. रिपोर्ट के मुताबिक कोवैक्सीन का साइड इफेक्ट युवा महिलाओं में भी देखा गया. 4.6 फीसदी महिलाओं में पीरियड से जुड़ी परेशानी सामने आई. 2.7 फीसदी में ओकुलर यानी आंख से जुड़ी दिक्कत दिखी. 0.6 फीसदी में हाइपोथारोइडिज्म पाया गया. 1 फीसदी लोगों में गंभीर साइड इफेक्टजहां तक गंभीर साइड इफेक्ट की बात है तो यह करीब एक फीसदी लोगों में पाया गया. 0.3 फीसदी (यानी 300 में से एक व्यक्ति) में स्ट्रॉक की दिक्कत और 0.1 फीसदी में गुईलैइन-बैरे सिंड्रोम (Guillain-Barre Syndrome) पाया गया. स्टडी में कहा गया है कि इस वैक्सीन को लगवाने के बाद युवा-किशोर महिलाओं में थायरायड बीमारी का प्रभाव काफी ज्यादा बढ़ गया. कई किशोरियों में थायरायड का लेवल कई गुना बढ़ गया. एक साल बाद भी असर चिंताजनक बात यह है कि वैक्सीन लगवाने के एक साल बाद जब इन लोगों से संपर्क किया गया तो इनमें से अधिकतर लोगों में ये बीमारियां मौजूद थीं. इसमें यह भी कहा गया है कि कोवैक्सीन के साइड इफेक्ट का पैटर्न कोरोना की अन्य वैक्सीन के साइड इफेक्ट के पैटर्न से अलग है. ऐसे में उनका सुझाव है कि वैक्सीन के प्रभाव को गहराई से समझने के लिए और अधिक दिनों तक नजर रखने की जरूरत है.

कोविशील्ड के बाद अब कोवैक्सीन में भी सामने आए खतरनाक साइड इफेक्ट, रिपोर्ट में खुलासा, 30% लोगों में सांस संबंधी इन्फेक्शन, ब्लड क्लॉटिंग और स्किन से जुड़ी बीमारियों के मामले आए सामने Read More »

इस हफ्ते एक या दो दिन नहीं बल्कि​ पूरे 5 दिन बंद रहेंगे बैंक, देख लें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

नई दिल्ली: ये सप्ताह बैंकों की छुट्टियों से भरा पड़ा है। इस हफ्ते में एक या दो दिन नहीं बल्कि​ पूरे 5 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। जिसमें अक्षय तृतीया के साथ लोकसभा चुनाव की वजह से अवकाश देखने को मिल रहा है। वहीं इस हफ्ते रविंद्र नाथ टैगोर का जन्मदिन भी है। जिसकी वजह से बैंकों का अवकाश रहेगा। वहीं इस हफ्ते में सेकंड सटरडे भी है। इस दिन बैंकों का अवकाश रहता है। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर इस हफ्ते में कौन सी तारीख को और क्यों बैंकों का अवकाश है। इस हफ्ते बैंक हॉलिडे की लिस्ट 7 मई: आरबीआई ने लोकसभा चुनाव 2024 के प्रमुख चरणों के लिए पहले ही बैंक अवकाश घोषित कर दिया है। इसलिए, 7 मई को चुनाव के तीसरे चरण के तहत कुल 94 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होगा। इसलिए 7 मई को बैंक बंद रहेंगे। मंगलवार को अहमदाबाद, भोपाल, पणजी और रायपुर में बैंक बंद रहेंगे। 8 मई: बुधवार को रवींद्रनाथ टैगोर के जन्मदिन के उपलक्ष्य में बैंक बंद रहेंगे। आरबीआई के मुताबिक, इस अवसर पर कोलकाता में बैंक बंद रहेंगे। 10 मई: इसके अलावा, शुक्रवार को बसव जयंती/अक्षय तृतीया के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे। प्रमुख रूप से, बेंगलुरु में बैंकों की छुट्टी रहेगी। 11 मई और 12 मई: बैंक आमतौर पर हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को डिफ़ॉल्ट रूप से बंद रहते हैं। 11 मई को महीने का दूसरा शनिवार है और इसलिए पूरे भारत में बैंक बंद रहेंगे। जबकि 12 मई यानी रविवार को निश्चित अवकाश है। मई में दूसरे और चौथे शनिवार और चार रविवार को छोड़कर बैंकों की कुल 9 स्पेशल हॉलिडे भी हैं। जिसमें 1 मई को महाराष्ट्र दिवस/मई दिवस (श्रम दिवस); लोकसभा आम चुनाव 7 मई को; 8 मई को रवीन्द्रनाथ टैगोर का जन्मदिन, 10 मई को बसव जयंती/अक्षय तृतीया, 13 मई को लोकसभा आम चुनाव, 16 मई को राज्य दिवस, इसके बाद 20 मई को एक और लोकसभा आम चुनाव की छुट्टी होगी। अंत में, 23 मई को बुद्ध पूर्णिमा है, और नज़रुल जयंती/लोकसभा आम चुनाव 25 मई को है।

इस हफ्ते एक या दो दिन नहीं बल्कि​ पूरे 5 दिन बंद रहेंगे बैंक, देख लें छुट्टियों की पूरी लिस्ट Read More »

चिलचिलाती धूप व भीषण गर्मी से लोग परेशान, हीट वेब से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी

चंडीगढ़: चिलचिलाती गर्मी शुरू होते ही चंडीगढ़ का स्वास्थ्य विभाग अत्यधिक तापमान से जुड़े जोखिमों को कम करने के लिए सक्रिय रूप से हीट वेव एडवाइजरी जारी कर दी। शहर में रविवार को अधिकतम तापमान 39.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तो न्यूनतम 22.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं रविवार को दिन में लू के थपड़ों ने आम आदमी का जीना मुहाल कर दिया। हाल के रुझानों से अप्रैल से जून तक गंभीर गर्मी की संभावना का संकेत मिलता है, एडवाइजरी का उद्देश्य आम जनता के बीच जागरूकता बढ़ाना और स्वास्थ्य पर प्रभाव को कम करना है। चंडीगढ़ के स्वास्थ्य विभाग ने आम जनता के बीच जागरूकता के लिए एडवाइजरी तैयार की है। इसमें गर्मी के सीधे संपर्क में आने से बचें, अच्छे हवादार और ठंडे क्षेत्रों में घर के अंदर रहें। हल्के, हल्के रंग और ढीले-ढाले सूती कपड़े चुनें। सीधी धूप से बचने के लिए छाते, टोपी और धूप के चश्मे का प्रयोग करें। नियमित रूप से हाइड्रेट करें और जब आवश्यक हो तो ठंडे वातावरण की तलाश करें। दिन के दौरान खिड़कियां और पर्दे बंद रखें, खासकर इमारतों की धूप वाली तरफ। ठंडी हवा के संचार के लिए रात में खिड़कियाँ खोलें। जलयोजन बनाए रखें, पानी, प्राकृतिक जूस और नारियल पानी सहित तरल पदार्थों का खूब सेवन करें। मादक और कैफीनयुक्त पेय पदार्थों के साथ-साथ शर्करा युक्त पेय पदार्थों से बचें। अपने आहार में उच्च जल सामग्री वाले फलों और सब्जियों को शामिल करें। शिशुओं, बुजुर्ग व्यक्तियों, बाहरी कर्मचारियों और पहले से किसी स्वास्थ्य समस्या वाले लोगों पर कड़ी नजर रखें। कभी भी किसी को, विशेषकर बच्चों या पालतू जानवरों को, बंद, पार्क किए गए वाहन में न छोड़ें। बाहरी गतिविधियों को दिन के ठंडे समय तक सीमित रखें। नियमित ब्रेक लें, हाइड्रेटेड रहें और जब आवश्यक हो तो छाया की तलाश करें। अत्यधिक गर्मी के घंटों के दौरान जÞोरदार शारीरिक गतिविधि से बचें।

चिलचिलाती धूप व भीषण गर्मी से लोग परेशान, हीट वेब से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी Read More »

गर्मी से मिलेगी राहत: पंजाब समेत इन राज्यों में फिर बदलेगा मौसम, IMD ने जारी किया बारिश का अलर्ट

चंडीगढ़: देश के कई राज्यों में गर्मी ने अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है। इस बीच मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में लू का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने कहा कि भारत के विभिन्न इलाकों में भीषण गर्मी पड़ने वाली है। जिससे तापमान 44 से 47 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है। उधर, चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा में मौसम फिर करवट ले रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक, कल यानी शनिवार से मौसम बदलने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ फिर से सक्रिय हो रहा है। जिससे बारिश की संभावना बनी हुई है। यहां बात अगर चंडीगढ़ की करें तो मौसम विभाग के मुताबिक, शहर का अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3 डिग्री कम है। न्यूनतम तापमान 17.4 डिग्री सेल्सियस है, जो सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस कम है. इसके चलते रात में हल्की ठंड महसूस हो रही है। बता दें कि मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल, उत्तरी ओडिशा और पूर्वी झारखंड में चरम तापमान के प्रभावित होने की चेतावनी दी है। मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि इन क्षेत्रों में 3 मई तक भीषण गर्मी पड़ेगी, जिसकी तीव्रता अगले तीन से चार दिनों में कम होने की उम्मीद है। इसके अलावा मौसम विभाग ने अगले चार से पांच दिनों के लिए तेलंगाना, आंतरिक कर्नाटक और तटीय आंध्र प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में गर्मी की चेतावनी जारी की है।

गर्मी से मिलेगी राहत: पंजाब समेत इन राज्यों में फिर बदलेगा मौसम, IMD ने जारी किया बारिश का अलर्ट Read More »

किसान आंदोलन के चलते रेलवे ने बनाया नया नियम, जारी किया 101 ट्रेनों का 3 दिनों का शेडयूल

चंडीगढ़: किसान आंदोलन को देखते हुए रेलवे ने कुछ बदलाव किए हैं। जो ट्रेनें पहले एक दिन के लिए रद्द की जाती थी, अब उन्हें तीन दिन के लिए रद्द करने के निर्देश रेलवे ने दिए हैं। वहीं लंबी दूरी की 101 ट्रेनों के संबंध में कुछ परिवर्तन किया गया है। इसमें से 41 ट्रेनों को धूरी-जाखल के रास्ते तो 60 ट्रेनों को चंडीगढ़-साहनेवाल के रास्ते चलाने का फैसला किया है। हालांकि धूरी-जाखल के रास्ते संचालित ट्रेनों को गंतव्य तक पहुंचने में काफी समय लग रहा है जबकि चंडीगढ़-साहनेवाल रेल सेक्शन के 50 किमी के हिस्से को पार करने में भी तीन से चार घंटे का समय लग रहा है। ऐसे में इसका खामियाजा उन यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है जो दो माह पहले ही ट्रेनों में आरक्षण करवा चुके थे। 17 अप्रैल से शंभू रेलवे स्टेशन पर शुरु हुए किसान आंदोलन के कारण रेलवे की व्यवस्था चरमराई हुई है क्योंकि एकल मार्ग पर ही मेल व एक्सप्रेस सहित मालगाड़ियों का संचालन किया जा रहा है। ऐसे में मेल व एक्सप्रेस कुछ घंटे नहीं बल्कि 12 से 14 घंटे की देरी से चल रही हैं। इस परेशानी के समाधान के लिए रेलवे कार्रवाई में जुटा हुआ है।

किसान आंदोलन के चलते रेलवे ने बनाया नया नियम, जारी किया 101 ट्रेनों का 3 दिनों का शेडयूल Read More »

Google Chrome यूजर्स पर मंडरा रहा बड़ा खतरा, तुरंत कर लें ये काम; भारत सरकार ने जारी की चेतावनी

नई दिल्ली: Google Chrome का इस्तेमाल कर रहे करोड़ों यूजर्स पर बड़ा खतरा मंडरा रहा है। खुद भारत सरकार ने इसे लेकर चेतावनी जारी की है। दरअसल, कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम ने Google Chrome वेब ब्राउजर के कुछ वर्जन में पाई गई सुरक्षा खामियों के संबंध में एक नई चेतावनी जारी की है। ‘उच्च गंभीरता’ के रूप में वर्गीकृत, इन खामियों का उपयोग हैकर्स द्वारा संभावित रूप से मनमाने कोड को एग्जीक्यूट करने, डिनायल ऑफ सर्विस (डीओएस) की स्थिति को ट्रिगर करने, संवेदनशील जानकारी प्राप्त करने और टारगेट सिस्टम पर सुरक्षा प्रतिबंधों को बायपास करने के लिए किया जा सकता है। चोरी हो सकता है पर्सनल और फाइनेंशियल डेटा हैकर्स इन कमजोरियों का फायदा उठाकर सिस्टम पर स्टोर महत्वपूर्ण डेटा तक पहुंच प्राप्त कर सकते हैं, जिसमें लॉगिन क्रेडेंशियल और फाइनेंशियल डिटेल्स तक शामिल हैं। कौन से वर्जन प्रभावित हुए हैं विंडोज और मैक के लिए 124.0.6367.78/.79 से पहले के गूगल क्रोम वर्जन Linux के लिए 124.0.6367.78 से पहले के गूगल क्रोम वर्जन कहीं से भी इन खामियों का फायदा उठा सकते हैं हैकर ये मुद्दे ANGLE में टाइप कन्फ्यूजन, V8 API में सीमा से बाहर पढ़ने और डॉन में फ्री के बाद उपयोग से जनरेट होते हैं। एक हैकर दूर बैठे ही टारगेट सिस्टम पर विशेष रूप से तैयार किया गया रिक्वेस्ट भेजकर इन कमजोरियों का फायदा उठा सकता है। इन कमजोरियों का फायदा उठा लिया जाए, तो हैकर कहीं से भी डिनायल ऑफ सर्विस (डीओएस) की स्थिति पैदा करने और टारगेट सिस्टम पर मनमाना कोड एग्जीक्यूट करने की अनुमति दे सकता है। सेफ रहने के लिए तुरंत करें ये काम CERT-In क्रोम यूजर्स को उपलब्ध सिक्योरिटी अपडेट को तुरंत इंस्टॉल करने की सलाह देता है। यूजर्स को यह भी सुनिश्चित करना चाहिए कि जब भी संबंधित कंपनियों द्वारा नए सिक्योरिटी पैच जारी किए जाएं तो वे अपने ब्राउजर को अपडेट करें।  

Google Chrome यूजर्स पर मंडरा रहा बड़ा खतरा, तुरंत कर लें ये काम; भारत सरकार ने जारी की चेतावनी Read More »

पंजाब में मौसम से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. मई में जहां लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ता है

पंजाब में मौसम से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. मई में जहां लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ता है लेकिन इस बार इसके उलट पंजाब में भी मई के महीने में तेज हवाएं चल रही हैं जिसके कारण तापमान 7 डिग्री से नीचे चला गया है. मई में 30 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है. पहाड़ों पर बर्फबारी हो रही है, जिसका असर मैदानी इलाकों में भी देखने को मिला है. इस बीच खबर है कि मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को बादल छाए रहेंगे और 4 मई को भारी बारिश हो सकती है. उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी हो रही है. पंजाब और हरियाणा में मौसम ठंडा है और तेज़ हवाएँ चल रही हैं और शाम को मौसम ठंडा हो जाता है। अप्रैल में तापमान 40 डिग्री था, जबकि मई में तापमान 10 डिग्री घटकर 30 डिग्री हो गया है, जिससे गर्मी कम महसूस हो रही है.

पंजाब में मौसम से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. मई में जहां लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ता है Read More »

अकाउंट में रखना होगा 25000 रुपए मिनिमम एवरेज बैलेंस, LPG सिलेंडर, क्रेडिट कार्ड, म्यूचुअल फंड, एफडी, से बिल पेमेंट तक… आज 1 मई से देश में लागू हुए ये बड़े बदलाव

1st May आज से मई का महीना शुरू हो गया है। महीने के शुरुआत में ही कई बड़े बदलाव हो गए है। आज से एलपीजी सिलेंडर की नई दरें (LPG Cylinder Price) जारी हो गई है। इसके अलावा आज से सेविंग अकाउंट के नियमों (Saving Account Rule) में भी बदलाव देखने को मिलेगा। चलिए जानते हैं कि आज से कौन-से वित्तीय नियम बदल गए हैं। एलपीजी सिलेंडर के दाम में कटौती हर महीने की पहली तारीख को ऑयल मार्केटिंग कंपनियां एलपीजी सिलेंडर की कीमतों को अपडेट करती है। आज भी इनकी नई कीमते जारी हो गई है। तेल कंपनियों ने कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में कटौती (Commercial Cylinder Price Cut) की है। इस बार सिलेंडर की कीमतों में 19 रुपये की कटौती की है। यह कटौती लगातार दूसरे महीने हुई है। हालांकि, घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। चुनावी माहौल (Loksabha Election 2024) के बीच सिलेंडर में हुई कटौती से आम जनता को राहत मिली है। एचडीएफसी बैंक एफडी देश के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने सीनियर सिटीजन केयर एफडी (HDFC Senior Citizen FD) में निवेश की डेडलाइन को बढ़ा दिया है। अब इसमें 10 मई 2024 तक निवेश किया जा सकता है। इस एफडी में सीनियर सिटीजन को अतिरिक्त ब्याज का लाभ मिलता है। सेविंग अकाउंट के चार्ज अगर आपका सेविंग अकाउंट आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) और यस बैंक (Yes Bank) में है तो आज से इन बैंक के नियमों में बदलाव हुआ है। आईसीआईसीआई बैंक ने चेक बुक, आईएमपीएस ट्रांजेक्शन (IMPS Transaction), स्टॉप पेमेंट चार्ज में संशोधन किया है। वहीं बैंक ने डेबिट कार्ड पर लगने वाले एनुअल फीस को शहरी क्षेत्र के लिए 200 रुपये और ग्रामीण इलाकों के लिए 99 रुपये कर दिया है। बैंक अकाउंट में रखना होगा 25000 मिनिमम एवरेज बैलेंस वहीं, यस बैंक ने सेविंग अकाउंट में मिनिमम एवरेज बैलेंस चार्ज में बदलाव किया है। अब प्रो मैक्स सेविंग अकाउंट में मिनिमम एवरेज बैलेंस 50,000 रुपये है और अधिकतम चार्ज 1,000 रुपये है। इसी तरह प्रो प्लस अकाउंट में मिनिमम एवरेज बैलेंस 25,000 रुपये है। इस अकाउंट में मैक्सिमम चार्ज 750 रुपये है। इसी तरह बाकी सेविंग अकाउंट के मिनिमम एवरेज बैलेंस में बदलाव हुआ है। आप यस बैंक की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। क्रेडिट कार्ड के नियम में बदलाव आज से बैंक क्रेडिट कार्ड (Credit Card) से यूटिलिटी बिल पेमेंट पर 1 फीसदी का अतिरिक्त चार्ज लेगा। आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank) ने अप्रैल में ही घोषणा कर दी थी कि वह क्रेडिट कार्ड पर यूटिलिटी बिल पेमेंट पर 1 फीसदी का एकस्ट्रा चार्ज लेगा। Mutual Fund KYC का नियम पांचवा बदलाव म्यूचुअल फंड इन्वेस्टर्स के लिए हैं, हालांकि यह नियम 30 अप्रैल से पहले से ही प्रभावी कर दिया गया है. नए केवाईसी विनियमन के अनुसार, निवेशकों द्वारा अपने म्यूचुअल फंड आवेदन पर दिया गया नाम उनके पैन (स्थायी खाता संख्या) कार्ड (PAN Card) पर दिए गए नाम के अनुरूप होना चाहिए. किसी भी मिसमैच के कारण उनके आवेदन अस्वीकार कर दिए जायेंगे. इसलिए, पहली बार म्यूचुअल फंड में निवेश करने वाले व्यक्तियों के लिए, यह जरूरी है कि उनका नाम और जन्मतिथि उनके पैन कार्ड के विवरण और परिणामस्वरूप, उनके आयकर रिकॉर्ड से बिल्कुल मेल खाए. 14 दिन बैंक बंद May 2024 में बैंकों में बंपर छुट्टियां पड़ा रही हैं और पूरे महीने में कुल 14 दिन बैंकों में काम-काज नहीं होगा यानी Bank Holiday रहेगा. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा बैंक हॉलिडे लिस्ट के मुताबिक, मई में पड़ने वाले इन अवकाशों में अक्षय तृतीया, महाराष्ट्र दिवस, रवीन्द्रनाथ टैगोर जयंती समेत अन्य छुट्टियां पड़ रही हैं. ऐसे में बैंकिंग कार्य के लिए घर से निकलने से पहले एक बार इस लिस्ट जरूर देख लें. इन छुट्टियों में दूसरे व चौथे शनिवार के अलावा रविवार का साप्ताहिक अवकाश भी शामिल है.

अकाउंट में रखना होगा 25000 रुपए मिनिमम एवरेज बैलेंस, LPG सिलेंडर, क्रेडिट कार्ड, म्यूचुअल फंड, एफडी, से बिल पेमेंट तक… आज 1 मई से देश में लागू हुए ये बड़े बदलाव Read More »

Translate »