Elleen News

Hot News

municipalcorporation

विधायक रमन अरोड़ा ने सेंट्रल हलके की समस्याओं को लेकर नगर निगम अधिकारियों के साथ की बैठक

जालंधर/ विधायक रमन अरोड़ा ने आज सेंट्रल हलके में सीवर, साफ-सफाई, सड़कों और लाइटों की समस्याओं को लेकर निगम कमिश्नर गौतम जैन समेत अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि सेंट्रल हलके के कई हिस्सों में बरसात के इस मौसम में लगातार सीवरेज ओवरफ्लो, की समस्या बढ़ती जा रही है। विधानसभा क्षेत्र के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए इसका समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाना चाहिए। विधायक श्री अरोड़ा ने केंद्रीय विधानसभा हलके के अंतर्गत आते सभी 23 वार्डों में नगर निगम से जुड़ी समस्याओं को चिन्हित कर दूर करने के सख्त निर्देश दिए। विधायक ने कहा कि 20 दिन बाद दोबारा रिव्यू मीटिंग बुलाई जाएगी जिस में सभी कामों को रिव्यू किया जाएगा। विधायक श्री अरोड़ा ने कहा कि पंजाब सरकार लोगों को सभी मूलभूत सुविधाएं देने के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि सफाई व्यवस्था में क्षेत्रवासी भी नगर निगम का सहयोग करें। सड़कों, बाजारों और गलियों में कूड़ा न फैंके।

विधायक रमन अरोड़ा ने सेंट्रल हलके की समस्याओं को लेकर नगर निगम अधिकारियों के साथ की बैठक Read More »

जालंधर में घर का नक्शा पास और एनओसी होने के बावजूद नगर निगम के ATP ने तोड़ दी कोठी

जालंधर( ) जालंधर में वैसे तो सैंकड़ों इमारतें दुकानें ऐसी हैं जिन के न तो नक्शे पास हैं और न ही एनओसी हैं, लेकिन नगर निगम के अधिकारियों को ये सब अवैध इमारतें और दुकाने दिखाई ही नहीं देती। अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई करने में निगम अधिकारियों को सांप सूंघ जाता हैं। लेकिन जालंधर में इकबाल खान नाम के शख्स को घर बनाना काफी महंगा पड़ गया क्यों कि इकबाल खान ने जिस घर को बनाने के लिए निगम से नक्शा पास करवाया और एनओसी भी ली जा चुकी थी उस निर्माणधीन घर को आज निगम के एटीपी राजिंदर शर्मा ने डिच चला कर तोड़ डाला। आरोप लगाते हुए बन रही कोठी के मालिक इकबाल खान ने बताया कि बस्ती बावा खेल इलाके में स्थित न्यू राज नगर में मेरा घर बन रहा था, आज बुधवार दोपहर को एटीपी राजिंदर शर्मा की तरफ से मेरे निर्माणधीन घर पर डिच चलाकर कुछ हिस्सा ध्वस्त किया गया। उन्होंने बताया कि एटीपी राजिंदर शर्मा ने न तो कोठी का नक्शा देखा, और न ही एनओसी, और तो और एक्शन लेने से पहले मुझे नगर निगम की तरफ से कोई भी नोटिस नहीं भेजा गया और सीधे ही मेरी कोठी को तोड़ दिया गया। ये सरासर धक्केशाही हैं। उन्होंने कहा कि एटीपी की तरफ ये कहा जा रहा हैं कि ये कार्रवाई नगर निगम के कमिश्नर के निर्देशों के बाद ही की गई हैं। वही पीड़ित इकबाल खान और इलाका निवासियों ने आरोप लगाया हैं कि जनता के साथ अन्याय कर नगर निगम के अधिकारी आम आदमी पार्टी सरकार की छवि बिगाड़ रहे हैं। इस तरह के अन्याय से लोगों का सरकार से विश्वास उठ रहा हैं। उन्होंने कहा कि निगम अधिकारी खुद को आप सरकार और सरकार के चुने हुए विधायक से खुद को ऊपर मानते हैं। वही इस पूरे मामले को लेकर इलाके के लोगों में भारी रोष पाया जा रहा हैं, उन्होंने हाथ में एनओसी लेकर एटीपी राजिंदर शर्मा के खिलाफ रोष जताया, लोगों ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से मांग करते हैं कि इस पूरे मामले की जांच की जाए और एटीपी के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाए जिस ने बिना जांच पड़ताल के नक्शा और एनओसी देखें बगैर और बिना नोटिस भेजे घर को तोड़ दिया। उन्होंने कहा कि जल्द ही मुख्यमंत्री को मिलकर इस पूरे मामले को लेकर एटीपी राजिंदर शर्मा की लिखित शिकायत की जाएगी। क्या बोले एटीपी राजिंदर शर्मा इस पूरे मामले को लेकर जब PLN की तरफ से एटीपी राजिंदर शर्मा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस कॉलोनी पर कुछ महीने पहले भी कार्रवाई की गई थी, चार पांच महीने बीत जाने के बावजूद इकबाल खान ने निगम के दफ्तर आकर क्यों नहीं कागज़ात दिखाए। तब इन का फर्ज नही था कि आकर अपना एनओसी दिखाएं। नोटिस न भेजे जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कार्रवाई से पहले सब को नोटिस भेजे जाते हैं ऐसे नही हैं कि बिना नोटिस कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि पहले के अफसरों की तरफ से ही कई महीनो से कार्रवाई चल रही थी, उसी कार्रवाई के तहत आज डेमोलिश के ऑर्डर हुए थे।

जालंधर में घर का नक्शा पास और एनओसी होने के बावजूद नगर निगम के ATP ने तोड़ दी कोठी Read More »

जालंधर के नंगल शामा में नगर निगम का एक्शन, एटीपी सुखदेव वशिष्ठ ने रुकवाया निर्माणकार्य, लाइसेंस मिले बिना बनाई जा रही थी कॉलोनी

जालंधर( ) जालंधर में नगर निगम ने एक बार फिर से नियमों को ताक पर रख कर बन रही कॉलोनी के खिलाफ एक्शन लिया हैं। एटीपी सुखदेव वशिष्ठ की तरफ से अवैध कालोनियों और निर्माण के खिलाफ एक्शन जारी हैं। इसी कड़ी में नंगल शामा में बन रही कुबेर कॉलोनी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए काम रुकवा दिया गया हैं। दरअसल इस कॉलोनी का ले आउट तो पास हो चुका हैं लेकिन कार्पोरेशन से अभी तक लाइसेंस नही मिला हैं। जब तक लाइसेंस नहीं मिले तो निर्माण नही किया जा सकता हैं। इसी को देखते हुए एटीपी सुखदेव वशिष्ठ ने कॉलोनी में चल रहे निर्माणकार्य को रुकवा दिया हैं। वही आप को बता दें कि इस कॉलोनी में सीवर लाइन और सड़को का निर्माण चल रहा हैं और 70% बागबानी का काम पूरा हो चुका हैं।

जालंधर के नंगल शामा में नगर निगम का एक्शन, एटीपी सुखदेव वशिष्ठ ने रुकवाया निर्माणकार्य, लाइसेंस मिले बिना बनाई जा रही थी कॉलोनी Read More »

Translate »