जालंधर/
विधायक रमन अरोड़ा ने आज सेंट्रल हलके में सीवर, साफ-सफाई, सड़कों और लाइटों की समस्याओं को लेकर निगम कमिश्नर गौतम जैन समेत अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की।
उन्होंने कहा कि सेंट्रल हलके के कई हिस्सों में बरसात के इस मौसम में लगातार सीवरेज ओवरफ्लो, की समस्या बढ़ती जा रही है। विधानसभा क्षेत्र के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए इसका समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाना चाहिए। विधायक श्री अरोड़ा ने केंद्रीय विधानसभा हलके के अंतर्गत आते सभी 23 वार्डों में नगर निगम से जुड़ी समस्याओं को चिन्हित कर दूर करने के सख्त निर्देश दिए। विधायक ने कहा कि 20 दिन बाद दोबारा रिव्यू मीटिंग बुलाई जाएगी जिस में सभी कामों को रिव्यू किया जाएगा।
विधायक श्री अरोड़ा ने कहा कि पंजाब सरकार लोगों को सभी मूलभूत सुविधाएं देने के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि सफाई व्यवस्था में क्षेत्रवासी भी नगर निगम का सहयोग करें। सड़कों, बाजारों और गलियों में कूड़ा न फैंके।