Elleen News

Hot News

Religious

चार धाम यात्रा पर जाने वालों के लिए अहम खबर, दर्शनों से पहले जान लें ये नियम

देहरादून: यदि आप चारधाम यात्रा पर जाना चाहते हैं तो यह आपके लिए सबसे जरूरी खबर है। यात्रा को लेकर उत्तरकाशी पुलिस ने विशेष कार्ययोजना (एसओपी) जारी की है। इसके मुताबिक, रात 8 बजे के बाद किसी भी वाहन को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम नहीं जाने दिया जाएगा। इसलिए रात 11 बजे के बाद यात्रा वर्जित रहेगी। साथ ही शाम 5 बजे के बाद कोई भी यात्री जानकीचट्टी से यमुनोत्री धाम नहीं जा सकेगा। उत्तरकाशी एसपी अर्पण यादववंशी के आदेशानुसार चारधाम यात्रा के लिए एसओपी जारी कर दी गई है। इसके मुताबिक, यमुनोत्री धाम जाने वाले वाहनों को रात 8 बजे के बाद डामटा, नौगांव, बड़कोट, दोबाटा, खरदी, पालीगाड़ से आगे नहीं जाने दिया जाएगा। इसके साथ ही गंगोत्री धाम जाने वाले वाहन रात आठ बजे के बाद नगुण, उत्तरकाशी शहर, हिना, भटवाड़ी और गगनानी से आगे नहीं बढ़ सकेंगे। सुबह 4 बजे से यमुनोत्री तक पैदल पहुंचा जा सकेगा। इसलिए शाम 5 बजे के बाद कोई भी फुटपाथ पर नहीं जा सकेगा। यमुनोत्री धाम यात्रा पर घोड़ों और खच्चरों की संख्या भी तय कर दी गई है। जानकीचट्टी से यमुनोत्री तक घोड़े-खच्चर और सारथी जाएंगे। पुलिस ने भीड़ नियंत्रण और यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया है। सुबह 4 बजे से शाम 5 बजे तक जानकीचट्टी से यमुनोत्री और यमुनोत्री से जानकीचट्टी तक घोड़े और खच्चर चलेंगे। इस दौरान 800 घोड़े-खच्चर चलेंगे। केदारनाथ धाम से लेकर गंगोत्री, यमुनोत्री, बद्रीनाथ धाम तक इस साल तीर्थयात्रियों की रिकॉर्ड तोड़ संख्या पहुंची है। 10 दिनों के अंदर 7 लाख से ज्यादा श्रद्धालु चारधाम के दर्शन कर चुके हैं। लिहाजा, एक सप्ताह के भीतर डेढ़ लाख से अधिक लोग तीर्थयात्रा पर बदरीनाथ धाम के दर्शन कर चुके हैं। प्रतिदिन 15 से 20 हजार श्रद्धालु भगवान बदरी विशाल के दर्शन कर रहे हैं। ऐसे में पुलिस अधिकारी भी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने में लगे हुए हैं। उत्तराखंड के डीजीपी अभिनव कुमार पुलिस अधिकारियों के साथ जमीन पर व्यवस्था बना रहे हैं। डीजीपी का कहना है कि आने वाले दिनों में यात्रा रूट पर नया ट्रैफिक प्लान बनाने की जरूरत है।

चार धाम यात्रा पर जाने वालों के लिए अहम खबर, दर्शनों से पहले जान लें ये नियम Read More »

गुरुद्वारे में सेवा करते समय ग्रंथी सिंह हादसे का शिकार, करंट लगने से हुई मौत

गोराया: जालंधर जिले के ब्लॉक फिल्लौर के गांव दुसांझ कलां से एक दुखद खबर आई है। यहां गुरुद्वारा धर्म दुवारा साहिब में सेवा करते समय हैड ग्रंथी सिंह के साथ बड़ा हादसा हो गया। हैड ग्रंथी सुरिंदर सिंह सोढ़ी उम्र करीब 43 साल की बिजली की तारों से करंट लगने से मौत हो गई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष जुगिंदर सिंह ने बताया कि सोमवार सुबह करीब 7.30 बजे निशान साहिब को स्थान पर चढ़ाते समय निशान साहिब ऊपर से गुजर रहे बिजली के तार से टकरा गया और करंट लगने से सुरिंदर सिंह सोढ़ी की मौत हो गई। इससे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। जुगिंदर सिंह ने बताया कि सोढ़ी करीब 32 साल से अपने परिवार के साथ गांव दुसांझ कलां में रह रहा था। सोढ़ी अपने परिवार में बुजुर्ग मां, पत्नी, बेटा और बेटी को छोड़कर इस दुनिया को अलविदा कह गए। उनका अंतिम संस्कार आज दोपहर करीब 2.30 बजे गांव दुसांझ कलां के श्मशान घाट में किया जाएगा।

गुरुद्वारे में सेवा करते समय ग्रंथी सिंह हादसे का शिकार, करंट लगने से हुई मौत Read More »

गुरूओं, पीरों व सूफी-संतों की बदौलत ही आज भारत की विश्व में अलग पहचान- सुशील रिंकू

जालंधर, 13 मई- हमारे गुरुओं, पीरों, सूफी-संतों की बदौलत ही आज भारत की विश्व में अलग पहचान है क्योंकि पूरी दुनिया को अध्यातमवाद का मार्ग हमारे देश ने ही दिखाया है। ये विचार जालंधर संसदीय क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी सुशील कुमार रिंकू ने आज शाहकोट के गांव नंगल अंबीया में उदासीन डेरा माता पंजाब कौर जी में आयोजित धार्मिक मेले व दीवान के दौरान व्यक्त किये। रिंकू के साथ हलके के वरिष्ठ भाजपा नेता राणा हरदीप सिंह भी मौजूद थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रिंकू ने कहा कि वह खुशकिस्मत हैं कि उन्हें यहां इस पवित्र दिहाड़े पर हाजिरी लगाने का अवसर मिला। उन्होंने कहा कि संतों के आशीर्वाद से हर असंभव चुनौती को पार किया जा सकता है। यहां इस पवित्र स्थल पर उन्होंने महंत चेतन दास जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। डेरे में धार्मिक उत्सव 7 मई को शुरू हुआ था जिसका समापन 13 मई को हुआ। यहां धार्मिक दीवान सजाए गए और श्री अखंड पाठ साहिब का आयोजन हुआ। डेरा प्रबंधन की तरफ से सुशील रिंकू को यहां पहुंचने पर सम्मानित भी किया गया, साथ ही उनकी जीत के लिए अरदास की गई। इस मौके पर कमल नाहर, हरदेव सिंह पीता, अमरजीत थिंद समेत बड़ी तादाद में गणमान्य मौजूद थे।

गुरूओं, पीरों व सूफी-संतों की बदौलत ही आज भारत की विश्व में अलग पहचान- सुशील रिंकू Read More »

जालंधर से आप प्रत्याशी टीनू ने निकाला भव्य रोड-शो:मंत्री बलकार-चीमा और भारी मात्रा में समर्थक पहुंचे

हॉट सीट जालंधर से आम आदमी पार्टी (AAP) प्रत्याशी पवन कुमार टीनू ने आज यानी सोमवार को डीसी ऑफिस पहुंचकर नामांकन भर दिया है। नामांकन भरने से पहले टीनू ने एक भव्य रोड शो निकाला। पहले तो चर्चा थी कि सीएम भगवंत सिंह मान रोड शो में शामिल होंगे, मगर किन्हीं कारणों से वह शामिल नहीं हो पाए। रोड शो में राज्य के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा और लोकल बॉडी मंत्री बलकार सिंह सहित कई एमएलए और अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हुए। ये रोड शो कचहरी चौक से लेकर डीसी ऑफिस तक निकाला गया। जिसके बाद उन्होंने मंत्रियों के साथ चुनाव अधिकारी कम डीसी के ऑफिस में पहुंच कर नामांकन दाखिल किया। पंजाब में लोकसभा चुनाव को लेकर नामांकन दाखिल करने के सिर्फ 2 दिन बचे हैं। 7 मई से लेकर अभी तक 143 उम्मीदवारों की ओर से 163 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं। आज पटियाला सीट से भाजपा उम्मीदवार परनीत कौर नामांकन दाखिल किया है।

जालंधर से आप प्रत्याशी टीनू ने निकाला भव्य रोड-शो:मंत्री बलकार-चीमा और भारी मात्रा में समर्थक पहुंचे Read More »

श्री चैतन्य महाप्रभु श्री राधा माधव मंदिर रथ यात्रा में सम्मिलित होकर सुशील रिंकु ने लिया आशीर्वाद धर्म के मार्ग पर चल कर पथिक को भक्ति, सेवा और दया के भावों की मिलती छाया–सुशील रिंकु

जालंधर( )आचार्य श्रील भक्ति बल्लभ तीर्थ गोस्वामी महाराज जी की जन्मशताब्दी महामहोत्सव के उपलक्ष्य में श्री चैतन्य महाप्रभु श्री राधा माधव मंदिर प्रताप बाग जालंधर द्वारा निकाली गईं भव्य रथ यात्रा में सम्मिलित होकर जालंधर लोकसभा से भाजपा सुशील रिंकु ने लिया आशीर्वाद लिया।इस मौके पर बड़ी संख्या में प्रभु प्रेमियों ने भाग लिया।इस अवसर पर मनमोहक शोभायात्रा पर लोगों ने फूल बरसाए।श्रद्धालुओं ने जगह-जगह यात्रा का फूलों से स्वागत किया।जहां-जहां यह शोभायात्रा निकली,वहां पूरा माहौल भक्तिमय हो गया।इस अवसर पर सुशील रिंकु ने सभी को आज के इस कार्यक्रम पर मुबारकावाद दी।उन्होंने कहा कि धर्म के मार्ग पर चल कर ही मानुष जीवन सफल हो सकता है।उन्होंने कहा कि धर्म का मार्ग कठिन है पर इस मार्ग पर चलने वाले पथिक को भक्ति, सेवा और दया के भावों की छाया मिलती है और परमात्मा का सानिध्य मिलता है।उन्होंने कहा कि हमारे धर्म ग्रंथ और प्रेरक चरित्र हमारे जीवन को श्रेष्ठ बनाने का माध्यम होते है।

श्री चैतन्य महाप्रभु श्री राधा माधव मंदिर रथ यात्रा में सम्मिलित होकर सुशील रिंकु ने लिया आशीर्वाद धर्म के मार्ग पर चल कर पथिक को भक्ति, सेवा और दया के भावों की मिलती छाया–सुशील रिंकु Read More »

शुभ मुहूर्त में खुले केदारनाथ धाम के कपाट, हेलीकॉप्टर से की गई पुष्प वर्षा

देहरादून: केदारनाथ धाम के कपाट आज सुबह 7:15 बजे खोल दिए गए। इस मौके पर मंदिर को 24 क्विंटल फूलों से सजाया गया। कपाट शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद, मुख्य पुजारी शिव शंकर लिंग, केदारनाथ रावल भीमाशंकर लिंग, बीकेटीसी अधिकारी और हक-हकूक धारियों के साथ ही सैकड़ों तीर्थयात्रियों की मौजूदगी में खोले गए। केदारनाथ आए तीर्थयात्रियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई। सबसे पहले मुख्य द्वार का ताला खोला गया। इसके बाद गर्भ गृह का। गर्भगृह में पूजा-अर्चना के साथ ही दर्शन शुरू कर दिए गए। पहले दिन सुबह से शाम 5 बजे तक दर्शन होंगे। 11 मई शनिवार को केदारनाथ में रक्षक देवता के रूप में भगवान भैरवनाथ के कपाट खुलेगा। साथ ही केदारनाथ मंदिर में बाबा केदार की आरती और भोग प्रसाद शुरू हो जाएगी। विश्व प्रसिद्ध 11वें ज्योतिर्लिंग भगवान केदारनाथ की चल विग्रह पंचमुखी डोली 9 मई को केदारनाथ धाम पहुंची थी। यहां श्रद्धालुओं ने ‘ॐ नमः शिवाय’ और ‘जय बाबा केदार’ के जयकारों के साथ डोली का स्वागत किया। इस दौरान सेना के 6 ग्रेनेडियर रेजीमेंट की बैंड की धुन से डोली का अभिनंदन किया गया। बाबा केदार की चल विग्रह पंचमुखी डोली चार दिन की पैदल यात्रा के बाद गुरुवार दोपहर 3 बजे केदारनाथ धाम पहुंची।

शुभ मुहूर्त में खुले केदारनाथ धाम के कपाट, हेलीकॉप्टर से की गई पुष्प वर्षा Read More »

अहमदाबाद में निष्कलंकी मंदिर पर मुस्लिम भीड़ का हमला: जिहादियों ने कई देवी-देवताओं की मूर्तियाँ तोड़ी

गुजरात के अहमदाबाद में पिराना स्थित प्रेरणा पीठ निष्कलंकी मंदिर पर मुस्लिम भीड़ ने हमला कर दिया है। हमले का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि भीड़ में ज्यादातर जालीदार टोपी पहने हुए हैं और वे मंदिर पर डंडों से हमला कर रहे हैं। विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने दावा किया कि हमला पूर्व नियोजित था और हिंदू देवी-देवताओं की कई मूर्तियाँ तोड़ी गई हैं। बता दें कि इस जगह को लेकर सालों से विवाद चलता आ रहा है। मुस्लिम पक्ष का दावा है कि इस मंदिर की जगह दरगाह की है, जबकि हिंदू पक्ष इसे मंदिर होने की बता करता आ रहा है। इस बात को लेकर अफवाह उड़ी थी कि यहाँ से कुछ कब्रें हटा दी गई हैं। यह अफवाह फैलते ही स्थानीय मुस्लिमों की भीड़ वहाँ जमा हो गई। कुछ ही देर में एक बड़ी भीड़ जमा हो गई और मंदिर में घुस कर तोड़फोड़ करने लगी। भीड़ के हाथों में लकड़ी और लोहे के डंडे भी दिखे। हमले का एक वीडियो विश्व हिंदू परिषद की गुजरात इकाई ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है। इस में हिंदू संगठन ने दावा किया है कि यह हमला पूर्व नियोजित था। हिंदू संगठन VHP ने आगे दावा किया है कि हमले में मंदिर के अंदर स्थापित देवी-देवताओं की कई मूर्तियाँ तोड़ दी गई हैं। ऑपइंडिया ने इस संबंध में विश्व हिंदू परिषद से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका। बता दें कि इस मामले को लेकर कोर्ट में केस चल रहा है। साल 2022 में इमामशाह दरगाह के ट्रस्ट की ओर से हाई कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया गया था। उसमें कहा गया था कि असल में मूल धार्मिक स्थल हिंदुओं का है और संस्था ‘सतपंथियों’ की है। इमामशाह बावा रोजा ट्रस्ट ने हलफनामा दाखिल कर कहा था कि पिराना स्थित इस जगह पर 600 साल पुरानी मस्जिदें, दरगाह और मंदिर हैं। ट्रस्ट का कहना था कि यह कहना सही नहीं होगा कि यह स्थान मूल रूप से एक मुस्लिम संस्था है और एक हिंदू धार्मिक स्थल है। यह भी कहा गया है कि ट्रस्ट के ट्रस्टियों में हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदाय के लोग शामिल हैं। ट्रस्ट का यह दावा 1939 में निचली अदालत द्वारा अनुमोदित एक योजना के आधार पर किया गया है, जिसमें कहा गया है कि पिराना मंदिर हिंदू सतपंथियों की एक संस्था है। इसके अलावा कहा गया है कि सैयद ट्रस्टियों की ओर से धार्मिक स्थल को वक्फ संपत्ति घोषित करने की माँग की गई थी।

अहमदाबाद में निष्कलंकी मंदिर पर मुस्लिम भीड़ का हमला: जिहादियों ने कई देवी-देवताओं की मूर्तियाँ तोड़ी Read More »

माता वैष्णो देवी से लौट रहा परिवार हुआ हादसे का शिकार, जालंधर में 3 सदस्यों की दर्दनाक मौत

जालंधर: जालंधर में मकसूदां के अधीन आते गांव रायपुर रसूलपुर के पास एक भयानक सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। सभी मृतक मूल रूप से महाराष्ट्र के रहने वाले हैं। 59 साल के गनु रामलाल अपने बेटे से मिलने जालंधर आए थे। उनका बेटा बीएसएफ में तैनात है। हादसा सुबह साढ़े चार बजे हुआ। रायपुर रसूलपुर के पास हाईवे पर एक इनोवा कार रामलाल की कार से टकरा गई। कार सवार परिवार माता वैष्णो देवी के दर्शन कर लौट रहा था। इसी दौरान हादसा हो गया। थाना मकसूदां की पुलिस ने तीनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सुबह सभी को वापस जालंधर लौटना था। तीनों अपनी कार से लौट रहे थे। राम लाल की कार जालंधर-जम्मू हाईवे पर थी। वह पठानकोट से जालंधर की ओर आ रहा था। जब वे रायपुर रसूलपुर के पास पहुंचे तो तेज रफ्तार इनोवा कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। कार पलट कर एक पेड़ से जा टकरायी। उधर, घटना स्थल पर इनोवा गाड़ी खेतों में जा गिरी, लेकिन उन्हें कोई नुकसान नहीं हुआ। इनोवा सवार लोग मौके से भाग निकले। मामले की जांच कर रहे एएसआई ने बताया कि पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू शुरू किया और सभी को अस्पताल पहुंचाया। बच्ची की मौत हो चुकी थी और दूसरे ओर बाकियों को तुरंत लोगों की मदद से एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया।

माता वैष्णो देवी से लौट रहा परिवार हुआ हादसे का शिकार, जालंधर में 3 सदस्यों की दर्दनाक मौत Read More »

बगलामुखी मंदिर के पुजारियों ने दिया खौफनाक वारदात को अंजाम, नौजवान की हत्या कर मंदिर के हवनकुंड में दबाई लाश

संगरूर: संगरूर के धुरी में दोहला रेलवे फाटक के पास बने बगलामुखी मंदिर के पुजारियों ने 33 साल के व्यक्ति का कत्ल कर दिया। इतना ही नहीं युवक का कत्ल करके मंदिर में बने हवनकुंड के नीचे दबा दिया। मृतक की पहचान सुदीप कुमार पुत्र गुरिंदर कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि युवक धुरी का रहने वाला था। थाना सिटी धूरी के पुलिस चौकी प्रभारी सौरभ सभरवाल ने बताया कि पिछले दिनों संदीप कुमार के परिजनों द्वारा थामा सिटी धूरी में दिए गए आवेदन के अनुसार संदीप कुमार जो छोटे बच्चों को पंडित विद्या पढ़ाता था और घर नहीं आता था। जब परिवार ने मंदिर में जाकर पूछा तो मंदिर के पंडित परमानंद ने कहा कि वह 2 दिन से मंदिर नहीं आए हैं, लेकिन जब पुलिस ने मंदिर के पंडित परमानंद से पूछताछ की तो पुलिस को उन पर शक हुआ और उन्हें थाने लाया गया जहां उन्होंने संदीप कुमार के हत्या की पूरी कहनी बताई और कबूल किया कि उसने संदीप की हत्या कर हवनकुंड के नीचे लाश दबा दी थी। सिटी थाना धूरी के प्रभारी सौरव सभरवाल ने हवनकुंड के नीचे दबे शव को निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल में रखवा दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि मंदिर के पुजारी परमानंद और बगलामुखी के मुख्य पुजारी अशोक शास्त्री के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है और कहा कि किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।

बगलामुखी मंदिर के पुजारियों ने दिया खौफनाक वारदात को अंजाम, नौजवान की हत्या कर मंदिर के हवनकुंड में दबाई लाश Read More »

महादेव बेटिंग ऐप केस में बड़ी कार्रवाई, एक्टर साहिल खान गिरफ्तार

मुंबई: महादेव सट्टेबाजी ऐप मामले में मुंबई पुलिस ने बड़ा ऐक्शन लिया है। 15 हजार करोड़ के इस घोटाले में कथित संलिप्तता के आरोप में अभिनेता साहिल खान हिरासत में लिए गए हैं। बीते गुरुवार को एसआईटी ने मामले में उनसे छह घंटे की पूछताछ भी की थी। गिरफ्तारी से बचने के लिए साहिल खान ने बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था लेकिन, उनकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज हो गई थी। मुंबई साइबर प्रकोष्ठ के विशेष जांच दल ने महादेव सट्टेबाजी ऐप मामले में अभिनेता साहिल खान को छत्तीसगढ़ से हिरासत में लिया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि बॉम्बे हाई कोर्ट ने उनकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी जिसके बाद उन्हें शनिवार को छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से हिरासत में लिया गया। विशेष जांच दल (एसआईटी) ने बीते गुरुवार को साहिल खान से इस मामले में पूछताछ की थी। अधिकारी ने बताया कि साहिल खान अदालत के आदेश के मुताबिक गुरुवार दोपहर करीब एक बजे एसआईटी के सामने पेश हुए थे और अपना बयान दर्ज कराने के बाद शाम साढ़े पांच बजे चले गए। साहिल खान ने दावा किया कि मामले में उनकी कोई भूमिका नहीं है। बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) महादेव सट्टेबाजी ऐप मामले में जांच कर रहा है, वहीं मुंबई पुलिस ने 32 लोगों के खिलाफ एक अलग मामला दर्ज किया है। मामले की जांच के लिए मुंबई क्राइम ब्रांच ने एसआईटी का गठन किया है। एसआईटी विवादास्पद महादेव सट्टेबाजी ऐप के प्रमोटरों और राज्य में कुछ वित्तीय एवं रियल एस्टेट कंपनियों के बीच कथित अवैध लेन-देन के संबंध में जांच कर रही है।

महादेव बेटिंग ऐप केस में बड़ी कार्रवाई, एक्टर साहिल खान गिरफ्तार Read More »

Translate »