संगरूर: संगरूर में जहरीली शराब पीने से 22 लोगों की मौत के बाद पुलिस और एक्साइज विभाग अलर्ट पर है। आज सुबह ही जालंधर पुलिस द्वारा सतलुज दरिया पर छापेमारी की गई है। मौके से 4.50 लाख लीटर लाहन, 8 किलो डोडा चूरापोस्त और चालू शराब की भट्ठियां बरामद की गईं।
हालांकि पुलिस को देखकर आरोपी नदी पार कर लुधियाना की ओर भाग गए। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं। बताया गया कि आरोपियों ने सतलुज नदी के पास बड़े-बड़े वैगन बना रखे हैं और लकड़ी के स्टैंड लगाकर शराब बना रहे हैं।
सुबह 6 बजे जब पुलिस टीमें पहुंचीं तो उन्होंने कार्रवाई शुरू की और भट्टियों को अपने कब्जे में ले लिया। मौके पर करीब एक दर्जन लोग काम कर रहे थे जो टीमों को देखकर भाग गए। पुलिस ने उक्त सामान को नष्ट कर दिया है। सूत्रों से पता चला है कि नष्ट की गई दवाओं की कीमत बाजार में 2.70 करोड़ रुपए है।