Elleen News

Hot News

पंजाब में दिनदिहाड़े तेजधार हथियारों से सैलून मालिक की बेरहमी से हत्या,इलाके में फैली सनसनी

पठानकोट : पंजाब के जिला पठानकोट के खानपुर-मनवाल स्थित झुंबर जगह पर खाली प्लाट में दिन दिहाड़े सनसनी फैल गई जब आधा दर्जन के करीब हमलावरों ने सैलून मालिक पंकज उर्फ पंकु निवासी कोठे मनवाल का तेजधार हथियारों से मर्डर कर दिया, जबकि उसके साथ अन्य युवक विक्की बाल-बाल बच गया, जो पास ही मोहल्ले का रहने वाला था।

 

हमले के बाद पंकु को सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, तो डॉक्टरों ने उसे प्राथमिकी उपचार दिए लेकिन उसकी ई.सी.जी.की गई तो मृत पाया गया, जिसके बाद उसके साथ आए अन्य युवक उसे निजी अस्पताल में ले गए। दिन दिहाड़े हुई इस हत्या में आस-पास के लोगों में भय का माहौल पैदा हो गया।

वहीं हत्या का मामला सामने आते ही पुलिस जांच में जुट गई है, जिसके बाद डी.एस.पी. देहाती लखविंद्र सिंह रंधावा, एस.एच.ओ. दविंद्र प्रकाश घटनास्थल पर जायजा लेने पहुंचे जहां खून ही खून बिखरा पड़ा था। वहीं मृतक के सहयोगी की ओर से दी गई जानकारी के आधार पर पुलिस ने कुछ युवकों को हिरासत में लिया और जांच शुरू कर दी है।

Translate »