चंडीगढ़: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने हाल ही में इंजीनियरिंग प्रवेश के लिए आयोजित जेईई-मेन परीक्षा का परिणाम घोषित किया है। जिसमें पंजाब के सरकारी स्कूलों के कुल 158 छात्रों ने जेईई-मेन परीक्षा में भाग लेकर एक नया रिकॉर्ड बनाया है। रिजल्ट में 56 छात्रों ने 100 फीसदी अंक हासिल किए हैं। इनमें से 2 छात्र पंजाब से हैं और एक छात्र चंडीगढ़ से है।
पंजाब सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, इन 158 छात्रों में से सबसे ज्यादा 23 बच्चे मोहाली के साहिबजादा अजीत सिंह नगर के हैं। इसके बाद तीसरे स्थान पर जालंधर से कुल 22 और फिरोजपुर और लुधियाना जिलों से 20-20 छात्रों ने जेईई मेन्स परीक्षा पास की है।
अमृतसर से 7 छात्र, बठिंडा से 11 छात्र, फतेहगढ़ साहिब से 5 बच्चे, फाजिल्का से 6, गुरदासपुर से 7, होशियारपुर से 4, कपूरथला से 2, मानसा से एक, मुक्तसर से 1, पटियाला से 14, रूपनगर से 14, 4 संगरूर से 11 विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है।