नई दिल्ली: आपको भी गैस पर सब्सिडी मिलती है और आप चाहते हैं कि ये आपको आगे भी मिलती रहे तो आपको जल्द ही ई-केवाईसी करवानी होगी। इसके लिए आपको अपनी गैस एजेंसी में जाना होगा। वहां आधार कार्ड और बायोमेट्रिक मशीन के माध्यम से ई-केवाईसी की जाएगी। बता दें कि पहले चरण में उज्ज्वला योजना के ग्राहकों का ई-केवाईसी पूरा हो चुका है। अब सामान्य ग्राहकों का ई-केवाईसी कराया जा रहा है। ई-केवाईसी नहीं कराने की स्थिति में सब्सिडी खत्म करने के अतिरिक्त कनेक्शन ब्लॉक करने की कवायद की जा सकती है।
पीएम उज्जवला योजना व सामान्य गैस उपभोक्ताओं को बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के लिए भारत सरकार द्वारा निर्देश जारी किए गए हैं। ऐसे में सभी गैस कनेक्शन धारकों को एलपीजी गैस की केवाईसी करवाना अनिवार्य होगा। भारत सरकार तेल एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय द्वारा आदेश जारी कर पीएम उज्जवला योजना के लाभार्थियों को ईकेवाईसी करवाने निर्देश दिए हैं। एलपीजी गैस ई केवाईसी के लिए आपको जिन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी उनमें आधार कार्ड, गैस कनेक्शन नंबर और आधार से रजिस्टर मोबाइल नंबर शामिल है।
एलपीजी गैस ई-केवाईसी ऐसे करिए
1.सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
2.होम पेज पर Check if you Need KYC के ऑप्शन पर क्लिक करें।
3.अब आपके सामने एक नया पेज आ जाएगा।
4.इस पेज पर Click Here To Download KYC Form के ऑप्शन पर क्लिक करें।
5.अब आपके सामने केवाईसी फॉर्म आ जाएगा।
6.इस फॉर्म को डाउनलोड कर ले और प्रिंट निकलवा लें।
7.अब फॉर्म में मांगी गई जानकारी दर्ज करें।
8.अब आवश्यक दस्तावेजों के साथ फॉर्म भर लें।
9.अब केवाईसी फॉर्म को संबंधित एजेंसी में जमा करवा दें।