जालंधर आज 24 मई पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच की और से भारत माता के महान सपूत शहीद करतार सिंह सराभा जी का जन्मदिवस बड़ी श्रधापुर्वक गुरु गोबिंद सिंह एवेन्यू में मनाया गया। इस कार्यक्रम में सेंकडो की संख्या में युवा उपस्तिथ हुए कार्यक्रम का शुभारम्भ देशभक्ति गीत गा कर किया इस अवसर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच के प्रधान किशनलाल शर्मा ने कहा की करतार सिंह साराभा जेसे करांतिकारी राष्ट्रभक्तो की देश को जरुरत है करतार सिंह साराभा जेसे करांतिकारी वीरो के बदोलत देश को आज़ादी मिली है इस आज़ादी को बरक़रार रखने के लिए युवा पीडी को आगे आना होगा ताकि समाज में बढ़ रही नशाखोरी भरष्टाचार को खत्म किया जा सके इस अवसर पर डॉ विनीत शर्मा ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा की करतार साराभा भारत माता के महान सपूत थे जिनकी क़ुरबानी को कभी भुलाया नहीं जा सकता इस अवसर पर मंच के अजमेर सिंह बादल ने कहा की जन जाग्रति मंच का लक्ष्य शहीदों के जन्मदिवस व शहीदी दिवस मनाकर युवाओं में नया जोश भरना है ताकि नौजवान हमेशा अपने देश की सेवा के लिए तत्पर रहे और इस अवसर पर अजमेर सिंह बादल, सरवन शर्मा, बोबिन शर्मा, नवीन भल्ला, आदित्य शर्मा,आदिपलवी वर्मा, परवीन भर्ती, किरण भगत, बावा वर्मा, राजिंदर शर्मा,सुमन राणा, अभि बेदी, राजिंदर कौर बादल, अन्य मौजूद रहें।
केप्सन :- करतार सिंह सराभा जी के जन्मदिवस के अवसर पर उनके चित्र पर श्रधा के सुमन अर्पित करते हुए किशनलाल शर्मा विनीत शर्मा, सरवन शर्मा व् अन्य
चित्र 2: करतार सिंह सराभा जी के जन्मदिवस के अवसर पर उनके चित्र पर श्रधा के सुमन अर्पित करते हुए अनु शर्मा,सुमन राणा, अभि बेदी, राजिंदर कौर बादल,अन्य











 
			 
			 
													 
													 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			