Elleen News

Hot News

चुनाव आयोग रखेगा Black Money और Gift पर पैनी नजर, जारी किए 2 Toll Free नंबर; 100 मिनटों में होगा शिकायत का निपटारा

चंडीगढ़: पंजाब में लोकसभा चुनाव में प्रचार के दौरान किसी तरह के सामान बांटने या फिर काले धन, सोना-चांदी के बिस्कुट आदि से जुड़ी शिकायतों की भी निर्वाचन आयोग अब 24 घंटे सुनवाई करेगा। इसके लिए आयोग की तरफ से चंडीगढ़ स्थित कार्यालय में स्पेशल कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जहां पर इस तरह की शिकायतों को सुना जाएगा। कंट्रोल रूम के लिए स्पेशल नंबर शुरू किए गए हैं।

निर्वाचन आयोग की तरफ से इस काम के लिए दो स्पेशल नंबर शुरू किए गए हैं। यह नंबर टोल फ्री हैं। इसके लिए लोगों को 1800-180-2141 और मोबाइल नंबर 7589166713 पर कॉल करनी होगी। इनके माध्यम से कोई भी व्यक्ति लोकसभा चुनाव के संबंध में जिले के भीतर नकदी, सराफा और अन्य कीमती वस्तुओं के वितरण के संबंध में आयकर विभाग से संपर्क कर सकता है ।

राज्य के सभी जिलों में निर्वाचन आयोग की टीमें पूरी तरह से सक्रिय हैं। यह टीमें हर स्थिति पर नजर रख रही हैं। वहीं, इनके पास जो भी इनपुट आता है, उस पर पहल के आधार पर कार्रवाई की जाती है। इसके अलावा सी विजिल समेत अन्य मोबाइल ऐप पर आने वाली शिकायतों को भी सुना जा रहा है। साथ ही 100 मिनटों में निपटारा किया जाता है। इसके अलावा शराब व नशा तस्करों पर विशेष नजर है।

Translate »