Elleen News

Hot News

marriage

जालंधर में भारतीय विकास परिष्द कराएगी कराएगी निर्धन कन्याओं का सामूहिक विवाह, जरूरतमंद परिवार इन नंबरों पर करें संपर्क

जालंधर: भारतीय विकास परिष्द जालंधर दक्षिण द्वारा श्री पंचवटी मंदिर धर्मशाला गौशाला कमेटी, मेन बाजार, बस्ती गुजां, के सहयोग से इस वर्ष नवरात्रों के शुभ अवसर पर एक विशेष सामूहिक विवाह आयोजन का आयोजन कर रही है। यह आयोजन 6 अक्टूबर 2024, रविवार को मंदिर प्रांगण में किया जाएगा। सामूहिक विवाह के इस आयोजन का उद्देश्य जरूरतमंद परिवारों की लड़कियों को सहयोग प्रदान करना है। आयोजन में भाग लेने के इच्छुक परिवारों से अनुरोध है कि वे 28 सितंबर 2024 से पहले निम्नलिखित संपर्क व्यक्तियों से सम्पर्क करें: 1. डा. राजेश मनन (मोबाइल: 94173-89112) 2. रमेश विज (मोबाइल: 98152-08358) 3. दर्शन जरेवाल (मोबाइल: 98141-53232) 4. सर्वेश शर्मा (मोबाइल: 98151-85879) 5. सतनाम अरोड़ा (मोबाइल: 98153-91611) 6. लक्की महल्हौत्रा (मोबाइल: 94171-77099) 7. बी. के. मैनी (मोबाइल: 94174-27299) 8. गोपाल कृष्ण (मोबाइल: 98157-60058) 9. अशोक सारंगल (मोबाइल: 98883-75984) 10. संदीप कपाही (मोबाइल: 94174-11591) इस आयोजन की जानकारी और पंजीकरण के लिए इच्छुक परिवार जल्द से जल्द सम्पर्क करें ताकि उन्हें आवश्यक सहायता और जानकारी प्रदान की जा सके। इस अवसर पर समाज के विभिन्न हिस्सों से लोग जुटकर इस महत्वपूर्ण सामाजिक कार्य में योगदान देंगे।

जालंधर में भारतीय विकास परिष्द कराएगी कराएगी निर्धन कन्याओं का सामूहिक विवाह, जरूरतमंद परिवार इन नंबरों पर करें संपर्क Read More »

3 वर्षीय बच्ची को कार में ही भूल गए मां-बाप, खुद शादी कर रहे थे इंजॉय; दम घुटने से मासूम की दर्दनाक मौत

कोटा: राजस्थान के कोटा से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां माता-पिता की बड़ी लापरवाही देखने को मिली है। माता-पिता अपनी बेटी को कार में छोड़ गए जहां दम घुटने से उसकी मौत हो गई। मृतक मासूम की उम्र महज 3 साल बताई जा रही है। मृतक की पहचान गोरविका के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, माता-पिता तैयार होकर अपनी 2 बेटियों के साथ शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए और सबसे छोटी बेटी को गाड़ी में छोड़ दिया। विवाह समारोह में माता-पिता काफी देर तक शादी का आनंद लेते रहे। इसी बीच किसी ने उनकी बेटी के बारे में पूछा तो तब उन्हें बेटी का ख्याल आया। इसके बाद माता-पिता ने तुरंत अपनी बेटी की तलाश शुरू कर दी। वे पूरे पैलेस में उसकी तलाश करने लगे लेकिन वह कहीं नहीं मिली। फिर जब वे कार के पास गए तो उन्होंने देखा कि उनकी लड़की पिछली सीट पर बेहोश पड़ी है। लड़की को अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इस तरह माता-पिता की छोटी सी लापरवाही उन पर भारी पड़ गई और उनकी बेटी हमेशा के लिए दुनिया छोड़ गई। गाड़ी में बंद बेटी की काफी चीखने की आवाज आई, लेकिन डीजे की आवाज के कारण कोई सुन नहीं सका और दम घुटने से उसकी मौत हो गई।

3 वर्षीय बच्ची को कार में ही भूल गए मां-बाप, खुद शादी कर रहे थे इंजॉय; दम घुटने से मासूम की दर्दनाक मौत Read More »

Translate »