Elleen News

Hot News

majoraccident

पंजाब में भयानक हादसा: थार से टक्कर के बाद ऑटो सरहिंद नहर में गिरा, चालक समेत 5 लोग पानी में बहे

रोपड़: रोपड़ नगर काउंसिल दफ्तर के पास एक भयानक सड़क हादसा हो गया। यहां एक थार कार और ऑटो के बीच जोरदार टक्कर हो गई। थार गाड़ी की चपेट में आने से छोटा हाथी स्वारी टेंपू सरहंद नहर में गिर गया। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से हाइड्रोलिक मशीन से टेंपो को नहर से बाहर निकाल लिया, लेकिन सवारियां बह गईं। एनडीआरएफ लोगों की तलाश कर रही है। जानकारी के मुताबिक टेंपो चालक सवारियों को लेकर राधास्वामी सत्संग घर से सरहिंद नहर के आगे वाली सड़क पर आ रहा था, तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार थार कार ने उसे टक्कर मार दी और टेंपो सीधे सरहिंद नहर में जा गिरा। बताया जा रहा है कि टेंपो में ड्राइवर समेत पांच यात्री सवार थे। मौके पर पहुंचे एसएसपी गुलनीत सिंह खुराना ने बताया कि थार गाड़ी की टक्कर से टेंपू सरहंद नहर में गिर गया, लेकिन इसमें कितने लोग सवार थे, इसका पता नहीं चल सका है। लेकिन थार का ड्राइवर चार सवारियां बता रहा है। उन्होंने बताया कि हाइड्रा मशीन की मदद से टेंपो को बाहर निकाला गया लेकिन उसमें कोई सवारी नहीं थी। पुलिस ने थार ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि यात्रियों की तलाश जारी है, लेकिन नहर में पानी का बहाव तेज होने के कारण दिक्कत आ रही है। इस मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट कुलदीप सिंह, डीएसपी हरपिंदर कौर गिल मौजूद रहे। वहीं, मौके पर मौजूद टेंपो चालक के बेटे सुरजन सिंह ने बताया कि उनके पिता करम सिंह 2012 से टेपू चला रहे हैं।

पंजाब में भयानक हादसा: थार से टक्कर के बाद ऑटो सरहिंद नहर में गिरा, चालक समेत 5 लोग पानी में बहे Read More »

शिमला में बड़ा हादसा: सवारियों से भरी HRTC बस पलटी, मची चीख-पुकार; ड्राइवर समेत 4 लोगों की मौत

शिमला: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला जिले के जुब्बल के चोरी केंची इलाके में एचआरटीसी की बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से चालक समेत चार लोगों की मौत हो गई। हादसे में सात लोग घायल हो गए हैं। घटना के दौरान चीख-पुकार मच गई। जुब्बल एसडीएम राजीव संख्यान के मुताबिक बस में 7 लोग सवार थे, जिसमें 5 सवारियां और एक चालक और परिचालक सवार थे। एचआरटीसी के रोहडू डिपो की बस जुब्बल तहसील के तहत कुडडू से गिल्टाड़ी की ओर जा रही थी इस दौरान चौंरी कैंची के पास हादसे का शिकार हो गई। राजधानी शिमला से 90 किलोमीटर की दूरी पर यह हादसा हुआ है। बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में बस के परखच्चे उड़ गए। हादसे का शिकार रोहडू डिपो की बस सुबह 6 बजे अपने रूट पर चली थी। लेकिन लगभग 4 से 5 किलोमीटर दूर जाते ही हादसे का शिकार हो गई। मृतक ड्राइवर की पहचान करम दास और परिचालक की पहचान राकेश कुमार के रूप में हुई है। इसके अलावा मृतक महिला का नाम बीरमा देवी व मृतक व्यक्ति का नाम धन शाह बताया जा रहा है। इसके अलावा गिल्ताड़ी की रहने वाली दीपिका के अलावा जितेंद्र रांगटा और हस्त बहादुर घायल हो गए। घायलों की हालत भी गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। बहरहाल सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँच गई हैं। दुर्घटनाग्रस्त बस को सड़क से हटाने की कोशिश शुरू कर दी गई हैं।

शिमला में बड़ा हादसा: सवारियों से भरी HRTC बस पलटी, मची चीख-पुकार; ड्राइवर समेत 4 लोगों की मौत Read More »

जालंधर में निशान साहिब चढ़ाते समय बड़ा हादसा, करंट लगने से दो युवकों की मौत

जालंधर: निशान साहिब चढ़ाते समय करंट लगने से दो युवकों की मौत हो गई है जबकि 3 से 4 लोग घायल बताए जा रहे हैं। घटना नकोदर के अधीन आते शंकर गांव से सामने आई है। इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए गांव वासियों ने बताया कि जठेरे की जगह पर आज निशान साहिब चढ़ाया जा रहा था। इस दौरान निशान साहिब बड़ा होने के कारण वह बिजली की तारों से टकरा गया। इस हादसे में युवकों को करंट लग गया और करंट लगने से 2 की मौत हो गई। हादसे में बूटा सिंह सहित एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई और करीब 4 लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

जालंधर में निशान साहिब चढ़ाते समय बड़ा हादसा, करंट लगने से दो युवकों की मौत Read More »

Translate »