Lok Sabha Election 2024– पंजाब (Punjab) की राजनीति में चल रही हलचल के बीच आम आदमी पार्टी (AAP) से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि जालंधर में आप को बड़ा झटका लगा है।
मिली जानकारी के मुताबिक आप के नेता ने पार्टी से इस्तीफा से दिया है। कई पार्षद और नेता BJP मे शामिल हुए है ।
पंजाब में लोकसभा चुनाव से पहले सियासत गरमायी हुई है। वहीं अब आम आदमी पार्टी को जालंधर में झटका मिलता दिख रहा है। आप लीडर विनीत धीर समेत 12 पार्षदों ने भाजपा जॉइन कर ली है।
ये पार्षद भाजपा में हुए शामिल-
विनीत धीर (वार्ड नंबर 62)(आप)
विकास गुप्ता (वार्ड नंबर 32)
अमित लूथरा (वार्ड नंबर 55)
धीरज भगत (वार्ड नंबर 75)
अयूब दुग्गल (वार्ड नंबर 34)
कुलवंत सिंह निहंग (SAD)
रोजी अरोड़ा (आप)
नीता बेहल (ट्रेड विंग)
राकेश बोहला (आप)
ऋषि कपूर (आप)
मनोज वढेरा (आप)
राजेश अरोड़ा(आप)