मोहाली: पंजाब के मोहाली से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां मटौर थाने के एसएसओ पर जानलेवा हमला हुआ है। SHO गब्बर सिंह को पहले भी धमकी दी गई थी, जिस वजह से सरकार ने उन्हें बुलेटप्रूफ स्कॉर्पियो दी गई थी।
शुरुआती जानकारी के मुताबिक, यह हमला तड़के करीब 2 बजे के आसपास हुआ। जिस वक्त वह कहीं जा रहे थे। उनकी गाड़ी और गनमैन को गोली लगने की सूचना है लेकिन अभी इसकी औपचारिक पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए है। इस मामले में रोपड़ थाने में केस दर्ज कर लिया गया है।