जालंधर: निशान साहिब चढ़ाते समय करंट लगने से दो युवकों की मौत हो गई है जबकि 3 से 4 लोग घायल बताए जा रहे हैं। घटना नकोदर के अधीन आते शंकर गांव से सामने आई है।
इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए गांव वासियों ने बताया कि जठेरे की जगह पर आज निशान साहिब चढ़ाया जा रहा था। इस दौरान निशान साहिब बड़ा होने के कारण वह बिजली की तारों से टकरा गया।
इस हादसे में युवकों को करंट लग गया और करंट लगने से 2 की मौत हो गई। हादसे में बूटा सिंह सहित एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई और करीब 4 लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।