पंजाब सरकार का व्यापारियों को तोहफा, GST विभाग को जारी किए ये निर्देश
चंडीगढ़: पंजाब सरकार ने त्योहारी सीजन को देखते हुए व्यापारियों को बड़ी राहत दी है। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने जीएसटी विभाग को निर्देश जारी किए हैं कि त्योहारी सीजन में व्यापारियों के खिलाफ कोई भी छापेमारी नहीं की जाएगी। मंत्री ने कहा, हमारे व्यापारी भाई बहन त्योहारी सीजन में अपनी दुकानों को सजाने और ग्राहकों को आकर्षित करने में व्यस्त रहते हैं। ऐसे में अगर उन्हें जीएसटी विभाग की ओर से किसी तरह की परेशानी का सामना करना पड़ता है तो इससे व्यापार प्रभावित होता है। इसलिए हमने यह फैसला लिया है कि त्योहारी सीजन में व्यापारियों को किसी भी तरह की परेशानी न हो। चीमा ने आगे कहा, हमने जीएसटी विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वे त्योहारी सीजन के दौरान व्यापारियों के खिलाफ कोई छापेमारी न करें। अगर किसी व्यापारी को किसी अधिकारी द्वारा परेशान किया जाता है तो वह तुरंत टोल फ्री नंबर 0175-2225192, 2921005 पर शिकायत दर्ज करा सकता है। हमने यह भी कहा है कि अगर कोई अधिकारी इस आदेश का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पंजाब सरकार का व्यापारियों को तोहफा, GST विभाग को जारी किए ये निर्देश Read More »