भाजपा पंजाब सरकार के जी.एस.टी विभाग की छोटे दुकानदारों व्यापारियों एवं ग्राहकों पर हिटलरशाही, इंस्पैक्टरी राज का विरोध करेगी – रविन्द्र धीर सारा साल कुम्बकर्णी नींद सोई सरकार त्योहारों पर ही क्यों धक्केशाही पर उतरी जनहित मे भगवंत मान सरकार के खिलाफ व्यापारियों दुकानदारों के पक्ष मे सडक़ो पर उतरेगी भाजपा
जालंधर 16 अक्तूबर ( ) पूरा साल कुम्बकर्णी नींद में सोई हुई पंजाब की भगवंत मान सरकार द्वारा त्योहारों के दिनों मे छोटे दुकानदारों एवं अपने परिवारों के लिए ख़ुशियां मनाने के लिए खऱीदारी करने वाले समान को खऱीदने वाली आम जनता पर जी.एस टी विभाग की सख्ती करवा आम लोगो हिटलर शाही पर उतर आई है। यह शब्द आज भारतीय जनता पार्टी जालंधर शहरी कार्यालय मे •िाला भाजपा ट्रेड सैल के कन्वीनर भरत ककडिय़ा की अध्यक्षता में हुई प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा पंजाब ट्रेड सैल के को-कन्वीनर रविंद्र धीर, •िाला भाजपा उपाध्यक्ष अश्वनी भंडारी, महामंत्री राजेश कपूर, अशोक सरीन हिक्की, अमरजीत सिंह गोल्डी, पूर्व पार्षद सुनीता रिंकू, प्रसिद्ध बर्तन व्यापारी अरुण बजाज, सराफा बाजार के प्रधान नरेश मल्होत्रा, सलून दुकानदार नासिर सलमानी, स्पोक्समैन सन्नी शर्मा व अन्य ने बोलते हुए कहा पिछले कुछ दिनों से नवरात्रों के शुरू होते ही पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में चलने वाले टैक्सेशन विभाग के अधिकारियों ने छोटे व्यापारियों, दुकानदारों एवं उनके खऱीदारों पर बीच सडक़ पर खऱीदे हुए सामान की चैकिंग कर इंस्पेक्टरी राज की धक्केशाही शुरू कर व्यापारियों समेत आम जनता से जबरी वसूली टैक्स के नाम पर शुरू की हुई है। जिसको लेकर पंजाब के दुकानदार, व्यापारी एवं ग्राहक आम पार्टी की पंजाब सरकार की इस धक्केशाही के सामने मजबूर बेबस न•ार आ रहे। जिसके खिलाफ भाजपा ने जनहित में पंजाब सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। आज प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए प्रसिद्ध व्यापारी नेता रविंद्र धीर ने कहा पंजाब मे जब से आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है तभी से आम आदमी त्राहि-त्राहि कर रहा है यह सरकार हर फ्रंट पर फेल साबित हुई है और पंजाब के लोगों जिस प्रकार इस पार्टी पर विश्वास करके इनको विधानसभा में भारी बहुमत प्रदान किया वह लोग अपने आप को आज ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं पंजाब में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है पूरे प्रांत में विकास कार्य ठप पड़े हैं पहले तो सिर्फ बच्चे पढ़ाई के नाम पर पंजाब छोड़ रहे थे। अब तो परिवारों का पलायन लगातार जारी है। जिसकी मिसाल पंजाब में हर साल एक लाख पासपोर्ट बन रहे हैं। पंजाब के लोग आज अपने आप को असहाय महसूस कर रहे हैं और ऐसे हालातों में आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा पंजाब के प्रत्येक वर्ग को निशाने पर लिया जा रहा है जिसकी ता•ाा मिसाल पंजाब का कारोबारी एवं व्यापारी वर्ग है। एक तरफ तो पंजाब के वित्त मंत्री सरदार हरपाल सिंह चीमा समय-समय पर यह कहते हैं कि पंजाब में जीएसटी राजस्व में रिकॉर्ड तोड़ वृद्धि हो रही है और दूसरी तरफ उनके विभाग द्वारा छोटे-छोटे व्यापारियों को कारोबारी को परेशान किया जा रहा है। यह सरासर अन्याय और धक्का जारी है विपरीत इसके कि इस पार्टी के सुप्रीमो श्रीमान अरविंद केजरीवाल ने आम चुनाव से पहले पंजाब के लोगों से वादा किया था कि अगर राज्य में उनकी सरकार बनती है तो राज्य को इंस्पेक्टर राज्य से पूर्ण रूप से मुक्त कर दिया जाएगा। यूं तो व्यापारी वर्ग की परेशानियां तभी से जारी है। उन्होंने बोला बहुत दु:ख की बात है की इस वर्ष त्योहारी मौसम के ठीक पहले जीएसटी विभाग द्वारा •ाबरदस्त दमन चक्कर चलना शुरू कर दिया गया है। हम भारतीय जनता पार्टी ट्रेड सेल पंजाब की तरफ से राज्य सरकार के इस तानाशाही रवैया की निंदा करते हैं और राज्य के व्यापारी एवं कारोबारी वर्ग को यह आश्वासन देते हैं कि भारतीय जनता पार्टी उनके साथ है और इसके साथ-साथ अपनी मां बहनों को यह भरोसा दिलाते हैं कि उनके साथ कोई धक्का नहीं होने दिया जाएगा। इसी पर बस नहीं अब जीएसटी विभाग ने एक नया आदेश जारी कर दिया है जिसके तहत आने वाले महान त्यौहार करवा चौथ से ठीक पहले महिलाओं से संबंधित व्यापार और सेवा प्रदान करने वाले संस्थाओं की गहन जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं। भाजपा नेताओं ने कहा विभाग के इस तानाशाही रवैया से यहां छोटे कारोबारी एवं व्यापारियों में दहशत का माहौल है। वहीं पर घरेलू महिलाओं को जिस प्रकार कुछ दिन पहले परेशान किया गया उनमें भी व्यापक डर का वातावरण है। हम भारतीय जनता पार्टी ट्रेड सेल पंजाब की तरफ से राज्य सरकार के इस तानाशाही रवैया की निंदा करते हैं और राज्य के व्यापारी एवं कारोबारी वर्ग को यह आश्वासन देते हैं कि भारतीय जनता पार्टी उनके साथ है और इसके साथ-साथ अपनी मां बहनों को यह भरोसा दिलाते हैं कि उनके साथ कोई धक्का नहीं होने दिया जाएगा और एक बात अंत में हम कहना चाहते हैं की एक तरफ तो राज्य सरकार द्वारा बार-बार यह कहा जाता है कि राज्य के जीएसटी राज्यसभा में रिकॉर्ड तोड़ वृद्धि हो रही है और दूसरी तरफ उनके लिए ईमानदारी से टैक्स इक_ा करने वाले कारोबारी एवं व्यापारियों को परेशान किया जा रहा है इसके साथ-साथ एक बात और की समाज के त्योहारों को खराब करने की सा•िाश भी हो रही है जिसे हम डटकर विरोध करते हैं। राज्य सरकार द्वारा यह हिटलर शाही रवैया जारी रहा तो जनहित में भाजपा व्यापारिक समुदाय के लिए सडक़ों पर उतरेंगे। इस प्रैसवार्ता के दौरान जालन्धर भाजपा के कार्यालय सह सचिव योगेश मल्हौत्रा, व्यापारी विपन परींजा, राजन अरोड़ा, राजन खुराना, अकबर, मुनीष बल, सुनील चौपड़ा, तरसेम थापा आदि मौजूद थे। आम आदमी पार्टी को पवित्र करवाचौथ त्यौहार पर महिलाओं से जुड़े कारोबार को निशाना बनाने का जवाब महिलाएं देगी – सुनीता रिंकु प्रेस वार्ता के दौरान पूर्व सांसद सुशील रिंकू की पार्षद पत्नी सुनीता रिंकू ने पंजाब सरकार द्वारा 20 अक्तूबर को आने वाले हर महिला के लिए पवित्र करवाचौथ त्यौहार पर ब्यूटी पार्लर सलून,कॉस्मेटिक,कपड़े व्यापारी जैसे दुकानदारों पर 16 अक्तूबर से 20 अक्तूबर तक सख्ती कर टैक्स कलैक्शन करने वाले आदेशों की तीखे शब्दों मे निंदा कर बोला पंजाब मे करीब देढ़ करोड़ महिलाएं करवाचौथ पर कॉस्मेटिक,कपड़ा, सराफा एवं सलून ब्यूटी पार्लर पर जाकर खरीदारी इन चार पांच दिनों मे करती है।जिसको लेकर महिलाओं को टारगेट कर पंजाब सरकार ने नए आदेश ज़ारी किए जिसके बाद महिलाओं से जुड़े सारा सामान मंहगा होगा और हर महिला समेत उसके परिवार पर आर्थिक भोज बढ़ेगा। जिसको किसी कीमत पर पंजाब की हर गाँव,