पेरू: साउथ अमेरिकी देश पेरू में सोमवार को बस खाई में गिरने से कम से कम 25 लोगों की मौके पर मौत हो गई। यह हादसा उत्तरी पेरू में हुआ। क्षेत्री अधिकारियों ने बताया कि उत्तरी पेरू में एक पहाड़ी सड़क से एक बस खाई में गिर गई, जिससे कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई और एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।
अधिकारी ओल्गा बोबाडिला ने बताया कि घटना रविवार देर रात गड्ढों वाली सड़क पर हुई। बस लगभग 200 मीटर (लगभग 650 फीट) गहरी खाई में गिर गई।
जानकारी के मुताबिक इस बस में 50 से अधिक यात्री बस में सवार थे। हादसे में यह बस नदी के किनारे जा गिरी और उसमें सवार कुछ लोग पानी में बह गए। नगर निगम अधिकारी जैमी हेरेरा ने कहा कि हादसे की सूचना के बाद बचाव कर्मी और अग्निशमन कर्मी दुर्घटनास्थल पर पहुंचे, जहां से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।