फरीदकोट: पंजाब के फरीदकोट से एक दुखद खबर सामने आई है। यहां जीजीएस मेडिकल कॉलेज में इंटर्नशिप कर रही एक एमबीबीएस डॉक्टर ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतक की पहचान डॉ. अनुष्का निवासी फरीदकोट के रूप में हुई।
मिली जानकारी के मुताबिक अनुष्का एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी करने के बाद फरीदकोट के जीजीएस मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में इंटर्नशिप कर रही थीं। फिलहाल अनुष्का की आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन बताया जा रहा है कि मृतका एमबीबीएस के बाद एमडी की तैयारी कर रही थी, जिसे लेकर वह काफी तनाव में थी।