जालंधर: जंग-ए-आजादी स्मारक मामले से जुड़ी एफआईआर को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है। विजिलेंस द्वारा डाॅ. बरजिंदर सिंह हमदर्द समेत 26 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी और इसमें विजिलेंस पर निर्माणाधीन सरकारी फंड में धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया गया था। सूत्रों के अनुसार बरजिंदर सिंह हमदर्द ने इस एफआईआर को चुनौती दी है।
एफआईआर के खिलाफ अजीत के प्रबंध निदेशक बरजिंदर सिंह हमदर्द ने याचिका दायर की है। 28 मई को हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। याचिका में इस एफआईआर को खारिज करने की अपील की गई है और साथ ही इस एफआईआर को निराधार बताया गया है। कहा गया है कि इस संबंध में कोई केस नहीं बनता है। अगर इसकी जांच करनी है तो किसी तीसरे पक्ष या एजेंसी से कराई जाए ताकि निष्पक्ष जांच हो सके।