जालंधर: जालंधर में रामामंडी चौक के नजदीक स्थित पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार गाड़ी ने पैदल सड़क पर जा रहे व्यक्ति को टक्कर मार दी। इस टक्कर के दौरान व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लोगों ने अस्पताल में पहुंचाया गया जहां उपचार के दौरान दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान मलकीत सिंह के रूप में हुई है।
थाना कैंट की पुलिस ने पीड़ित परिवार के बयानों पर गाड़ी चालाक पंकज निवासी मोहाली पर मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। जांच अधिकारी एएसआई गुरदीप चंद सिंह ने बताया कि पीड़ित परिवार ने बताया कि मलकीत सिंह किसी काम के लिए रामामंडी की तरफ गया हुआ था।
जब वह घर लौट रहा था तो उक्त चालक ने सड़क पार करते समय उसे टक्कर मार दी टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।